Thursday, 13 July 2017

2-3 साधकों को देना चाहता था श्री विद्या 4 की दीक्षा, पर माँ ललिताम्बा परमेश्वरी का हुआ आदेश, ईशानजी ने समझाया-बुझाया; किंतु अब भी सुपात्रता का लूँगा कड़ा इम्तेहान: श्री विद्या ४ पर बाबाजी नमः शिवाय! जून ४, २०१५ को जब श्री विद्या ४ शिविर के आयोजन का ऐलान किया गया, तब सभी साधकों की बाँछे खिल उठीं| उसके बाद इस विषय पर कोई अन्य समाचार नहीं आया| किंतु अपना अमरीका का लंबा दौरा प्रारंभ करने से पहले बाबाजी ने रविवार को शिवयोग आश्रम में श्री विद्या ४ पर प्रकाश ही नहीं डाला, एक दिव्य प्रोत्साहन की लहर को भी उजागर कर दिया| श्री विद्या ३ के साधकों के पास अब नियमित और अनुशासित साधना करने का एक और प्रेरणादायक कारण है जो की बाबाजी के निम्नलिखित वचनों को पढ़ने के पश्चात साफ हो जाएगा| स्टूडियो में बाबाजी से चर्चा का मुद्दा कुछ बिल्कुल ही अलग था किंतु शिव की लीला से प्रेरित एक वहीं बैठा वीडियो टीम का सदस्य बोल उठा,"बाबाजी श्री विद्या ४ पर कुछ चंद शब्द यदि आप सर्व कल्याण हेतु कह पाएँ तो समस्त शिवयोगीयों की क्षुधा शांत होगी और इन सभी में हमारी भी गिनती है|" बाबाजी ने पहले हँस कर इस प्रस्ताव को दरकिनार कर दिया| किंतु कुछ ही क्षण बाद वे बोल उठे: "जानना चाहते हो तो सुनो|" ऐसा सुनकर वहाँ मौजूद तीनों सहयोगियों के कान खड़े हो गये| श्री विद्या - अद्वैत ब्रह्मविद्या "शिवयोग ऋषि-मुनियों ने श्री विद्या साधना को ब्रह्म विद्या कि संज्ञा दी है क्योंकि इसी से सारी सृष्टि की संरचना हुई है और स्वयं इष्ट-देवों ने इसको किया है| इस साधना की विशालता इस बात से आंकी जा सकती है की हयग्रीव अवतार लेकर स्वयं भगवान नारायण इसके गुरु बने और शिव स्वरुप भगवान दत्तात्रेय ने इसका उदघाटन किया| यही नहीं, इसका अभ्यास करने वालों की सूची में हैं अगस्त महामुनि, माँ लोपामुद्रा, आदि शंकराचार्य और ऐसी कई महात्माएँ| दो प्रकार की श्री विद्या बताई गई हैं: 1) द्वैत श्री विद्या - जिसमें एक उपासक है और एक उपास्य है, एक साधक है और एक साध्य है, एक पुजारी है और एक पूज्य है| इस वर्ग में श्री विद्या हवन जैसे कर्म-काण्ड का उल्लेख है| 2) अद्वैत श्री विद्या - जिसमें साधक की चेतना साध्य की चेतना में सम्मिल्लित हो जाती है और जिसमें निम्न शक्ति का रूपांतरण हो जाता है दिव्य शक्ति में| अद्वैत श्री विद्या की साधना साक्षात शिव बनने की साधना है| वेदों में यहाँ तक कहा गया है की किसी श्री विद्या साधक के दर्शन ऐसे करना जैसे स्वयं भगवान शिव तुम्हारे समक्ष पधार गए हों|" श्री विद्या 4 के भावी लाभ 1) सात तत्व हैं - पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश, गुरु और परम और इन्ही सबको समाहित किये हुए हैं 7 चक्र| श्री विद्या 4 की साधना षठ चक्र भेदन और तीनों ग्रंथियों का छेदन करते हुए सभी तत्वों की तीव्र जागृति करेगी और सभी तत्वों को साध देगी| 2) शक्ति साधना की चौथी दीक्षा भीतर की सोई हुई चमत्कारिक शक्तियों का जागरण करेगी| 3) यह साधना नींव बनेगी और भी आगे की साधनाओं के लिए जिसमें साधक को प्रदान होंगी समस्त परमात्म शक्ति| जिधर भी साधक दृष्टी डालेगा, वहीँ दिव्यता की उत्पत्ति हो जाएगी| 4) इस साधना को करने के उपरांत पूर्ण रूपांतरण होगा, साधक तेजोमय बनेगा और उसे पूर्ण स्वास्थ की प्राप्ति होगी| 5) श्री विद्या 4 से शुभारम्भ होगा उन साधनाओं का जिनको करके आत्म साक्षात्कार निश्चित है ही है| कुण्डलिनी की ऊर्ध्वगति होगी और तत्क्षण समाधी लगनी शुरू हो जाएगी| जीवन में दिव्य आनंद की अनुभूति होगी| 6) साधक की चेतना परम चेतना में विलीन हो जाएगी और भयंकर से भयंकर कष्टों का निदान होगा|" तीसरी दीक्षा तक का यह था मायना "अभी तक की दीक्षाएँ तो मैंने बहुत ही प्रेमपूर्वक सभी को दे दीं| नहीं देखा कौन सुपात्र है, कौन नहीं है| शिवयोग साधना करके सुपात्र हो ही गए सब| श्री विद्या 3 और इससे पहले की साधनाएं भी कोई कर लेगा तो उसका बेडा पार हो जाएगा लेकिन मेहनत लगेगी, लगातार अभ्यास करना होगा| इसको ऐसे समझो की अभी तक जितनी भी साधनाएँ मैंने सिखाईं हैं, उन सभी का उद्देश्य था तुम्हारी शुद्धि करना, तुम्हें तैयार करना| इन सब साधनाओं का लक्ष्य था तुम्हारी चिति शक्ति को उठाना जिससे की तुम आगे की शक्ति को संभाल सको| वैसे तो श्री विद्या की कोई भी साधना ऐसे ही किसी को नहीं दे सकते क्योंकि इसके लिए बहुत ही कठिन परीक्षाओं से गुज़रना पड़ता है, मन को नियंत्रित करना पड़ता है और शुद्धि अनिवार्य होती है| मगर मनुष्य कल्याण हेतु मैंने इसकी शुरूआती दीक्षाएँ सभी को देने का माँ ललिता से दिव्य निवेदन किया, प्रार्थना करी| बड़े हौसले से और शिव इच्छा से कहीं जाकर श्री विद्या का ज्ञान सार्वजैनिक रूप से उपलब्ध करवाने का माध्यम बना| अंत में आया श्री विद्या 3 पर| इस साधना की सबसे बड़ी अनुभूति है समाधी| इस चरण की खूबी है की जिसने तीसरी दीक्षा को साध लिया उसने इच्छाओं को फलीभूत करना सीख लिया| श्री विद्या 3 करने से materialization की शक्ति बहुत अधिक रूप से बढ़ जाती है क्योंकि तीसरी दीक्षा को करने के बाद तुरिया अवस्था बड़ी जल्दी आती है| तुरिया अवस्था में विचारों की शृंखला पर अवरोध लग जाता है जिससे की साधक विचारशून्यता की स्थिति को प्राप्त होता है जिसमें जो सोच आती है वह फलीभूत होतीं ही होती है| कौन ले पाएगा श्री विद्या 4 की दीक्षा "अभी तक की सारी दीक्षाओं में अगर कोई एक साधना है जो तुम्हारी सर्वोत्तम शुद्धि करने की क्षमता रखती है तो वह है श्री विद्या ३| यह दीक्षा भी मैने बहुत दिल रोक के दी मगर तुम लोगों को सिखाना ही था| श्री विद्या ३ को एक द्वार समझो जिसको सिद्ध करके तुम आगे की दीक्षा लेने के सुपात्र बनोगे| देखो इतना मैं बता देना चाहता हूँ की नया साधक तो इस साधना को ग्रहण कर ही नहीं सकता और दीक्षा ले चुका साधक भी दीक्षा लेने भर से ही सुपात्र नहीं माना जाएगा| अगर कोई श्री विद्या की द्वैत साधना को कर चुका है लेकिन अद्वैत की दीक्षा नहीं ली, ऐसा साधक भी इस साधना को नहीं ले सकता| तो फिर कौन ले सकता है इस दीक्षा को? जो साधक शिविर में श्री विद्या ३ की दीक्षा लेकर प्रतिदिन सुबह शाम इसका बिना किसी अंतराल या रुकावट के नियमित अभ्यास करता जाएगा, वह ही इसका सुपात्र बन पाएगा| इस बार मैं केवल सच्चे साधकों को बुलाना चाहता हूँ| हालाँकि एक दिलचस्प बात ये है की शुरू में मेरा अंतस इस चौथी दीक्षा को किसी को भी देने से हिचकिचा रहा था| फिर मुझे लगा की एक-दो परिश्रमी, यथार्थ साधकों को ही श्री विद्या ४ की दीक्षा देनी चाहिए पर ईशान ने मुझे समझाया बुझाया| तब भी मैं दो मन में था| फिर अचानक एक दिन हाल ही में मैं गहरी साधना में था जब माँ ललितांबा परमेश्वरी के दर्शन हुए, उनका आदेश मिला की सुपात्र शिष्यों को यह अनमोल दिव्य ज्ञान देने का प्रावधान किया जाए| सो तब ऐलान किया आगे की दीक्षाओं का| अभी भी जो दे रहा हूँ भारी मन से है| उसके पीछे कारण है| श्री विद्या ४ की साधना सिद्धि को देने वाली साधना है| महिमा सिद्धि, लघिमा सिद्धि, यह सब तो बड़ी आसानी से प्राप्त होंगी इस साधना को करके| मगर यह सिद्धियाँ केवल शुद्ध आत्मा को ही देने का आदेश होता है नहीं तो लेने के देने पड़ जाते हैं| शुद्धि के बिना सिद्धि असंभव है| अब मैं इसके बारे में ज़्यादा नहीं बोलूँगा क्यूंकी मुझे डर है की मैं इसके बारे में कुछ ज़्यादा बोल दूँगा| यही कहना चाहता हूँ की चौथी दीक्षा से गंभीर साधना प्रारंभ होती है| अब बात होगी चमत्कारों की, मोक्ष की, अध्यात्मिक उपलब्धि की| इससे पहले की साधनाएँ शुद्धि करेंगी, भोग देंगी और मोक्ष का मार्ग पाशस्त करेंगी और ४ और उसके बाद की दीक्षाएँ तो आध्यात्मिक जीवन में कुछ अलग ही रंग ढाएँगी आखिरकार वह अलग ही स्तर पर हैं| केवल गंभीर साधक ही और सच्चे साधक ही बुलाए जाएँगे| इस साधना को करने के इच्छुक साधकों के अध्यात्मिक परिचय की सख़्त जाँच होगी इस साधना से पहले| यह सभी के लिए नहीं है| इसमें केवल वही आएगा जो सुपात्र बनके दिखाएगा, जो यम-नियम और शिवयोग आचरण का अनुसरण करेगा|" HAD WISHED TO RESTRICT SHREE 4 ONLY TO 2-3 WORTHIEST, MOTHER GODDESS IN MEDITATION ADVISED OTHERWISE, ISHAN JI PERSUADED; STILL I WILL KEEP THE ENTRY VERY RESTRICTED, WILL PERSONALLY SCREEN ASPIRANTS: BABA JI ON SHREE VIDYA 4 Namah shivay! On June 4, 2015, when Shree Vidya 4 shivir was announced, it created a divine flutter among the seekers and a wave of delight ensued. But then, nothing was heard consequently about the same. But before the commencement of his extended tour of US, Baba ji on Sunday not only shed light on the 4th deeksha of Shree Vidya in the studios of Shiv Yog Ashram, with this he also triggered a wave of spiritual encouragement, So, Shree Vidya 3 seekers now have another incentive to engage in regular and disciplined practice of their sadhna, which Baba ji has inspired and which will become clear in the after-mentioned lines. Baba ji was in the studio to discuss an issue which was not even remotely related to Shree Vidya. But inspired by the play of Lord Shiva, one of the Shiv Yog video team members sitting there blurted, "Baba ji Sri Vidya 4! We all want to hear something on that. Your insights on Shree Vidya 4 will satiate all Shiv Yogis and we too are among the curious. Baba ji first laughed off the proposal but after a few moments, he got up to speak: "Do you really want to know? Then listen." Hearing this, all the three members of the team opened the ears as wide as they could. Advait Shree Vidya is Brahmavidya "Shiv Yog sages have termed the practice of Shree Vidya as Brahma Vidya that has been described as similar to the structure of the whole creation. Shree Vidya sadhna is something has been performed by gods themselves, Its enormity can be gauged from the fact that the human embodiment of the Lord Narayana as Haigreev and Lord Shiva as Duttatrey. Moreover, the list of practitioners of this sacred contemplative proicess includes the elevated likes of Agast Mahamuni, Mother Lopamudra, Adi Shankaracharya and many other such enlightened souls. Two types of Shree Vidya are described by the sages: 1) Dual practice (Dvait) - There is a devotee, a the devoted. One worships the other. This classification also involves rituals such has Hawans etc. 2) Non dual practice (Advait Shree Vidya) - The practitioner learns to merge his consciousness with the cosmic consciousness. The lower power transforms into higher power as the merger takes place. The sadhna of Advait Shree vidya is like the practice of becoming God. The Vedas go on to even say that one must respect the practitioner of Shree Vidya just as one would revere God if he were to incarnate as a human. Shree Vidya 4 prospective benefits 1) There are seven elements - earth, water, fire, air, ether, master and god. All of these are encompassed in the 7 chakras or energy meridians in our body. The healing silence of Shree Vidya 4 penetrates the 7 chakras and unties the three knots of ignorance. 2) The power of meditation of the fourth Shree Vidya initiation spawns the awakening of the dormant mystical powers. 3) This practice will form the foundation for even higher energy meditations where the seeker will be granted powers associated with godliness or super human tendencies. Any place on which the practitioner casts a divine eye will turn into a picture of divine brilliance. 4) The practitioner will become radiant, glorious and full of divine energy flow. 5) Shree Vidya 4 will herald the beginning of those meditations which will lead directly to self actualization. The consciousness will begin rising as never before and the performer will fall into a deep state of trance at the drop of a hat. Life will become blissful. 6) The practice of this meditation will dissolve even the stubborn of problems from life and facilitate the merger of the individual consciousness with god consciousness. Signficance of Shiv Yog deekshas so far "So far I have not drawn a barometer to measure the worthiness of the masses to receive Shree Vidya or any other Shiv Yog meditations. Upon the regular practice of this meditation the practitioner will become worthy by virtue of his spiritual practice. The sadhnas that I have taught so far are for purification and given with a view to prepare you for higher sadhnas. Going by the tenets of Shree Vidya, none of its initations can be given without examining the deservedness of the seeker. But in prayer i requested the goddess to grant the basics of this meditation to all. So I became the instrument in spreading this unqualified grace to all. Finally came Shree Vidya 3. The most prominent and outstanding quality of this level is that the deep established wishes fructify in no time. The practitioner learns the art of quick materialization. After the third initiation, it becomes supremely easy to quickly get into the state of Turia where the thought stream ceases and the barrier to attainment of the state of creation, the state of divine stillness is reached with ease. Who will receive the initiation of Shree Vidya 4 "If there is one meditation among the ones given to the masses so far, which has the capability to purify you in totality, it is Shree Vidya 3. With much hesitation I gave this one too. The persistent performance of this will make you eligible to take the next initiations. Look, I want to make it very clear that new seekers, who havent ever attended any shivir and are starting their spiritual journey first require preparation by learning and practicing basic sadhnas before they enter this elite zone. In fact even those who have received initiation in Shree Vidya Level 3 may also not take it for granted that they are in. Shree Vidya 4 eligibility demands that the seeker follows a good time table of Shree Vidya sadhna in the morning and evening without any gaps or interruptions in consequent days to go with a disciplined and honest life, supported by pure intention and unconditional love for all. An interesting thing is though In the beginning, my inner self did not allow me to go ahead with imparting the fourth initiation in Shree Vidya to anyone but then I felt a couple of hard-working, genuine seekers should be initiated. Ishan ji tried to reason with me to open it for the worthiest. But then too I was in two minds. Then suddenly recently I was in deep meditation when the mother goddess appeared as Lalitamba Parmeshwari and ordained me to spread the grace only to a select, deserving few. In deference to Her command, the desirous pupils shall recieve this precious divine wisdom. It is still with a heavy heart that I will be giving this wisdom to a select few. Shree Vidya Sadhna Level 4 is the giver of immense spiritual accomplishment, glorified human accomplishment and giver of unique boons such as the ability to reduce one's size, to levitate etc. But these miracles will be granted only to the one who is pure enough otherwise too much power in irresponsible hands will backfire. Let me not divulge more for the fear of spilling one bean too many but i want to say that in this meditation, I want serious discipline because this is a matter of miracles, salvation and spiritual achievement. Previous sadhnas will purify, confer worldly comforts and pave the way for salvation. Shree Vidya 4 and all sadhnas succeeding it will be at a very different level and they would require utmost preparation, sincerity and desire to succeed on the spiritual path. Slightest of impurities will become a reason of rejection of this grace. Remember that only serious seekers, true seekers will be able to make it to this top level. Close examination of the spiritual credentials will be conducted this sadhna is not for universal disbursement. it is for those who are willing to mould themselves as true disciples and those willing to follow the path of Shiv Yog shown by the Guru - that of devotion, dedication, perseverance and cooperation."

2-3 साधकों को देना चाहता था श्री विद्या 4 की दीक्षा, पर माँ ललिताम्बा परमेश्वरी का हुआ आदेश, ईशानजी ने समझाया-बुझाया; किंतु अब भी सुपात्रता का लूँगा कड़ा इम्तेहान: श्री विद्या ४ पर बाबाजी

नमः शिवाय! जून ४, २०१५ को जब श्री विद्या ४ शिविर के आयोजन का ऐलान किया गया, तब सभी साधकों की बाँछे खिल उठीं| उसके बाद इस विषय पर कोई अन्य समाचार नहीं आया| किंतु अपना अमरीका का लंबा दौरा प्रारंभ करने से पहले बाबाजी ने रविवार को शिवयोग आश्रम में श्री विद्या ४ पर प्रकाश ही नहीं डाला, एक दिव्य प्रोत्साहन की लहर को भी उजागर कर दिया| श्री विद्या ३ के साधकों के पास अब नियमित और अनुशासित साधना करने का एक और प्रेरणादायक कारण है जो की बाबाजी के निम्नलिखित वचनों को पढ़ने के पश्चात साफ हो जाएगा|

स्टूडियो में बाबाजी से चर्चा का मुद्दा कुछ बिल्कुल ही अलग था किंतु शिव की लीला से प्रेरित एक वहीं बैठा वीडियो टीम का सदस्य बोल उठा,"बाबाजी श्री विद्या ४ पर कुछ चंद शब्द यदि आप सर्व कल्याण हेतु कह पाएँ तो समस्त शिवयोगीयों की क्षुधा शांत होगी और इन सभी में हमारी भी गिनती है|"

बाबाजी ने पहले हँस कर इस प्रस्ताव को दरकिनार कर दिया| किंतु कुछ ही क्षण बाद वे बोल उठे: "जानना चाहते हो तो सुनो|" ऐसा सुनकर वहाँ मौजूद तीनों सहयोगियों के कान खड़े हो गये|

श्री विद्या - अद्वैत ब्रह्मविद्या
"शिवयोग ऋषि-मुनियों ने श्री विद्या साधना को ब्रह्म विद्या कि संज्ञा दी है क्योंकि इसी से सारी सृष्टि की संरचना हुई है और स्वयं इष्ट-देवों ने इसको किया है| इस साधना की विशालता इस बात से आंकी जा सकती है की हयग्रीव अवतार लेकर स्वयं भगवान नारायण इसके गुरु बने और शिव स्वरुप भगवान दत्तात्रेय ने इसका उदघाटन किया| यही नहीं, इसका अभ्यास करने वालों की सूची में हैं अगस्त महामुनि, माँ लोपामुद्रा, आदि शंकराचार्य और ऐसी कई महात्माएँ|

दो प्रकार की श्री विद्या बताई गई हैं:
1) द्वैत श्री विद्या - जिसमें एक उपासक है और एक उपास्य है, एक साधक है और एक साध्य है, एक पुजारी है और एक पूज्य है| इस वर्ग में श्री विद्या हवन जैसे कर्म-काण्ड का उल्लेख है|

2) अद्वैत श्री विद्या - जिसमें साधक की चेतना साध्य की चेतना में सम्मिल्लित हो जाती है और जिसमें निम्न शक्ति का रूपांतरण हो जाता है दिव्य शक्ति में| अद्वैत श्री विद्या की साधना साक्षात शिव बनने की साधना है| वेदों में यहाँ तक कहा गया है की किसी श्री विद्या साधक के दर्शन ऐसे करना जैसे स्वयं  भगवान शिव तुम्हारे समक्ष पधार गए हों|"

श्री विद्या 4 के भावी लाभ
1) सात तत्व हैं - पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश, गुरु और परम और इन्ही सबको समाहित किये हुए हैं 7 चक्र| श्री विद्या 4 की साधना षठ चक्र भेदन और तीनों ग्रंथियों का छेदन करते हुए सभी तत्वों की तीव्र जागृति करेगी और सभी तत्वों को साध देगी|

2) शक्ति साधना की चौथी दीक्षा भीतर की सोई हुई चमत्कारिक शक्तियों का जागरण करेगी|

3) यह साधना नींव बनेगी और भी आगे की साधनाओं के लिए जिसमें साधक को प्रदान होंगी समस्त परमात्म शक्ति| जिधर भी साधक दृष्टी डालेगा, वहीँ दिव्यता की उत्पत्ति हो जाएगी|

4) इस साधना को करने के उपरांत पूर्ण रूपांतरण होगा, साधक तेजोमय बनेगा और उसे पूर्ण स्वास्थ की प्राप्ति होगी|

5) श्री विद्या 4 से शुभारम्भ होगा उन साधनाओं का जिनको करके आत्म साक्षात्कार निश्चित है ही है| कुण्डलिनी की ऊर्ध्वगति होगी और तत्क्षण समाधी लगनी शुरू हो जाएगी| जीवन में दिव्य आनंद की अनुभूति होगी|

6) साधक की चेतना परम चेतना में विलीन हो जाएगी और भयंकर से भयंकर कष्टों का निदान होगा|"

तीसरी दीक्षा तक का यह था मायना
"अभी तक की दीक्षाएँ तो मैंने बहुत ही प्रेमपूर्वक सभी को दे दीं| नहीं देखा कौन सुपात्र है, कौन नहीं है| शिवयोग साधना करके सुपात्र हो ही गए सब| श्री विद्या 3 और इससे पहले की साधनाएं भी कोई कर लेगा तो उसका बेडा पार हो जाएगा लेकिन मेहनत लगेगी, लगातार अभ्यास करना होगा|

इसको ऐसे समझो की अभी तक जितनी भी साधनाएँ मैंने सिखाईं हैं, उन सभी का उद्देश्य था तुम्हारी शुद्धि करना, तुम्हें तैयार करना| इन सब साधनाओं का लक्ष्य था तुम्हारी चिति शक्ति को उठाना जिससे की तुम आगे की शक्ति को संभाल सको|

वैसे तो श्री विद्या की कोई भी साधना ऐसे ही किसी को नहीं दे सकते क्योंकि इसके लिए बहुत ही कठिन परीक्षाओं से गुज़रना पड़ता है, मन को नियंत्रित करना पड़ता है और शुद्धि अनिवार्य होती है| मगर मनुष्य कल्याण हेतु मैंने इसकी शुरूआती दीक्षाएँ सभी को देने का माँ ललिता से दिव्य निवेदन किया, प्रार्थना करी| बड़े हौसले से और शिव इच्छा से कहीं जाकर श्री विद्या का ज्ञान सार्वजैनिक रूप से उपलब्ध करवाने का माध्यम बना|

अंत में आया श्री विद्या 3 पर| इस साधना की सबसे बड़ी अनुभूति है समाधी| इस चरण की खूबी है की जिसने तीसरी दीक्षा को साध लिया उसने इच्छाओं को फलीभूत करना सीख लिया| श्री विद्या 3 करने से materialization की शक्ति बहुत अधिक रूप से बढ़ जाती है क्योंकि तीसरी दीक्षा को करने के बाद तुरिया अवस्था बड़ी जल्दी आती है| तुरिया अवस्था में विचारों की शृंखला पर अवरोध लग जाता है जिससे की साधक विचारशून्यता की स्थिति को प्राप्त होता है जिसमें जो सोच आती है वह फलीभूत होतीं ही होती है|

कौन ले पाएगा श्री विद्या 4 की दीक्षा
"अभी तक की सारी दीक्षाओं में अगर कोई एक साधना है जो तुम्हारी सर्वोत्तम शुद्धि करने की क्षमता रखती है तो वह है श्री विद्या ३| यह दीक्षा भी मैने बहुत दिल रोक के दी मगर तुम लोगों को सिखाना ही था| श्री विद्या ३ को एक द्वार समझो जिसको सिद्ध करके तुम आगे की दीक्षा लेने के सुपात्र बनोगे|  

देखो इतना मैं बता देना चाहता हूँ की नया साधक तो इस साधना को ग्रहण कर ही नहीं सकता और दीक्षा ले चुका साधक भी दीक्षा लेने भर से ही सुपात्र नहीं माना जाएगा| अगर कोई श्री विद्या की द्वैत साधना को कर चुका है लेकिन अद्वैत की दीक्षा नहीं ली, ऐसा साधक भी इस साधना को नहीं ले सकता| तो फिर कौन ले सकता है इस दीक्षा को? 

जो साधक शिविर में श्री विद्या ३ की दीक्षा लेकर प्रतिदिन सुबह शाम इसका बिना किसी अंतराल या रुकावट के नियमित अभ्यास करता जाएगा, वह ही इसका सुपात्र बन पाएगा| इस बार मैं केवल सच्चे साधकों को बुलाना चाहता हूँ| हालाँकि एक दिलचस्प बात ये है की शुरू में मेरा अंतस इस चौथी दीक्षा को किसी को भी देने से हिचकिचा रहा था| फिर मुझे लगा की एक-दो परिश्रमी, यथार्थ साधकों को ही श्री विद्या ४ की दीक्षा देनी चाहिए पर ईशान ने मुझे समझाया बुझाया| तब भी मैं दो मन में था| फिर अचानक एक दिन हाल ही में मैं गहरी साधना में था जब माँ ललितांबा परमेश्वरी के दर्शन हुए, उनका आदेश मिला की सुपात्र शिष्यों को यह अनमोल दिव्य ज्ञान देने का प्रावधान किया जाए| सो तब ऐलान किया आगे की दीक्षाओं का|

अभी भी जो दे रहा हूँ भारी मन से है| उसके पीछे कारण है| श्री विद्या ४ की साधना सिद्धि को देने वाली साधना है| महिमा सिद्धि, लघिमा सिद्धि, यह सब तो बड़ी आसानी से प्राप्त होंगी इस साधना को करके| मगर यह सिद्धियाँ केवल शुद्ध आत्मा को ही देने का आदेश होता है नहीं तो लेने के देने पड़ जाते हैं| शुद्धि के बिना सिद्धि असंभव है| अब मैं इसके बारे में ज़्यादा नहीं बोलूँगा क्यूंकी मुझे डर है की मैं इसके बारे में कुछ ज़्यादा बोल दूँगा| यही कहना चाहता हूँ की चौथी दीक्षा से गंभीर साधना प्रारंभ होती है| अब बात होगी चमत्कारों की, मोक्ष की, अध्यात्मिक उपलब्धि की| इससे पहले की साधनाएँ शुद्धि करेंगी, भोग देंगी और मोक्ष का मार्ग पाशस्त करेंगी और ४ और उसके बाद की दीक्षाएँ तो आध्यात्मिक जीवन में कुछ अलग ही रंग ढाएँगी आखिरकार वह अलग ही स्तर पर हैं| केवल गंभीर साधक ही और सच्चे साधक ही बुलाए जाएँगे| इस साधना को करने के इच्छुक साधकों के अध्यात्मिक परिचय की सख़्त जाँच होगी इस साधना से पहले| यह सभी के लिए नहीं है| इसमें केवल वही आएगा जो सुपात्र बनके दिखाएगा, जो यम-नियम और शिवयोग आचरण का अनुसरण करेगा|"

HAD WISHED TO RESTRICT SHREE 4 ONLY TO 2-3 WORTHIEST, MOTHER GODDESS IN MEDITATION ADVISED OTHERWISE, ISHAN JI PERSUADED; STILL I WILL KEEP THE ENTRY VERY RESTRICTED, WILL PERSONALLY SCREEN ASPIRANTS: BABA JI ON SHREE VIDYA 4

Namah shivay! On June 4, 2015, when Shree Vidya 4 shivir was announced, it created a divine flutter among the seekers and a wave of delight ensued. But then, nothing was heard consequently about the same. But before the commencement of his extended tour of US, Baba ji on Sunday not only shed light on the 4th deeksha of Shree Vidya in the studios of Shiv Yog Ashram, with this he also triggered a wave of spiritual encouragement, So, Shree Vidya 3 seekers now have another incentive to engage in regular and disciplined practice of their sadhna, which Baba ji has inspired and which will become clear in the after-mentioned lines.

Baba ji was in the studio to discuss an issue which was not even remotely related to Shree Vidya. But inspired by the play of Lord Shiva, one of the Shiv Yog video team members sitting there blurted, "Baba ji Sri Vidya 4! We all want to hear something on that. Your insights on Shree Vidya 4 will satiate all Shiv Yogis and we too are among the curious.

Baba ji first laughed off the proposal but after a few moments, he got up to speak: "Do you really want to know? Then listen." Hearing this, all the three members of the team opened the ears as wide as they could.

Advait Shree Vidya is Brahmavidya
"Shiv Yog sages have termed the practice of Shree Vidya as Brahma Vidya that has been described as similar to the structure of the whole creation. Shree Vidya sadhna is something has been performed by gods themselves, Its enormity can be gauged from the fact that the human embodiment of the Lord Narayana as Haigreev and Lord Shiva as Duttatrey. Moreover, the list of practitioners of this sacred contemplative proicess includes the elevated likes of Agast Mahamuni, Mother Lopamudra, Adi Shankaracharya and many other such enlightened souls.

Two types of Shree Vidya are described by the sages:
1) Dual practice (Dvait) - There is a devotee, a the devoted. One worships the other. This classification also involves rituals such has Hawans etc.

2) Non dual practice (Advait Shree Vidya) - The practitioner learns to merge his consciousness with the cosmic consciousness. The lower power transforms into higher power as the merger takes place.  The sadhna of Advait Shree vidya is like the practice of becoming God. The Vedas go on to even say that one must respect the practitioner of Shree Vidya just as one would revere God if he were to incarnate as a human.

Shree Vidya 4 prospective benefits
1) There are seven elements - earth, water, fire, air, ether, master and god. All of these are encompassed in the 7 chakras or energy meridians in our body. The healing silence of Shree Vidya 4 penetrates the 7 chakras and unties the three knots of ignorance.

2) The power of meditation of the fourth Shree Vidya initiation spawns the awakening of the dormant mystical powers.

3) This practice will form the foundation for even higher energy meditations where the seeker will be granted powers associated with godliness or super human tendencies. Any place on which the practitioner casts a divine eye will turn into a picture of divine brilliance.

4) The practitioner will become radiant, glorious and full of divine energy flow.

5) Shree Vidya 4 will herald the beginning of those meditations which will lead directly to self actualization. The consciousness will begin rising as never before and the performer will fall into a deep state of trance at the drop of a hat. Life will become blissful.

6) The practice of this meditation will dissolve even the stubborn of problems from life and facilitate the merger of the individual consciousness with god consciousness.

Signficance of Shiv Yog deekshas so far
"So far I have not drawn a barometer to measure the worthiness of the masses to receive Shree Vidya or any other Shiv Yog meditations. Upon the regular practice of this meditation the practitioner will become worthy by virtue of his spiritual practice. The sadhnas that I have taught so far are for purification and given with a view to prepare you for higher sadhnas.

Going by the tenets of Shree Vidya, none of its initations can be given without examining the deservedness of the seeker. But in prayer i requested the goddess to grant the basics of this meditation to all. So I became the instrument in spreading this unqualified grace to all. 

Finally came Shree Vidya 3. The most prominent and outstanding quality of this level is that the deep established wishes fructify in no time. The practitioner learns the art of quick materialization. After the third initiation, it becomes supremely easy to quickly get into the state of Turia where the thought stream ceases and the barrier to attainment of the state of creation, the state of divine stillness is reached with ease.

Who will receive the initiation of Shree Vidya 4
"If there is one meditation among the ones given to the masses so far, which has the capability to purify you in totality, it is Shree Vidya 3. With much hesitation I gave this one too. The persistent performance of this will make you eligible to take the next initiations.

Look, I want to make it very clear that new seekers, who havent ever attended any shivir and are starting their spiritual journey first require preparation by learning and practicing basic sadhnas before they enter this elite zone. In fact even those who have received initiation in Shree Vidya Level 3 may also not take it for granted that they are in. Shree Vidya 4 eligibility demands that the seeker follows a good time table of Shree Vidya sadhna in the morning and evening without any gaps or interruptions in consequent days to go with a disciplined and honest life, supported by pure intention and unconditional love for all.

An interesting thing is though In the beginning, my inner self did not allow me to go ahead with imparting the fourth initiation in Shree Vidya to anyone but then I felt a couple of hard-working, genuine seekers should be initiated.

Ishan ji tried to reason with me to open it for the worthiest. But then too I was in two minds. Then suddenly recently I was in deep meditation when the mother goddess appeared as Lalitamba Parmeshwari and ordained me to spread the grace only to a select, deserving few. In deference to Her command, the desirous pupils shall recieve this precious divine wisdom.

It is still with a heavy heart that I will be giving this wisdom to a select few.

Shree Vidya Sadhna Level 4 is the giver of immense spiritual accomplishment, glorified human accomplishment and giver of unique boons such as the ability to reduce one's size, to levitate etc.

But these miracles will be granted only to the one who is pure enough otherwise too much power in irresponsible hands will backfire.

Let me not divulge more for the fear of spilling one bean too many but i want to say that in this meditation, I want serious discipline because this is a matter of miracles, salvation and spiritual achievement. Previous sadhnas will purify, confer worldly comforts and pave the way for salvation.

Shree Vidya 4 and all sadhnas succeeding it will be at a very different level and they would require utmost preparation, sincerity and desire to succeed on the spiritual path. Slightest of impurities will become a reason of rejection of this grace.

Remember that only serious seekers, true seekers will be able to make it to this top level. Close examination of the spiritual credentials will be conducted this sadhna is not for universal disbursement. it is for those who are willing to mould themselves as true disciples and those willing to follow the path of Shiv Yog shown by the Guru - that of devotion, dedication, perseverance and cooperation."

No comments:

Post a Comment