जागरण संवाद केंद्र, अंबाला शहर अंबाला जिला ब्राह्मण सभा ने कहा है कि विश्वामित्र के बाद धरती पर कोई ब्रह्म ऋषि पैदा ही नहीं हुआ। ब्रह्मचर्य के बिना कोई संन्यासी नहीं बन सकता तो ब्रह्म ंऋषि कैसे बन बैठे। सभा के प्रधान प्रदीप शर्मा ने सभा की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए समाज के लोगों विशेषकर स्त्रियों से कहा कि वे अंध विश्वास में न पड़ें। उन्होंने कहा कि कृपा केवल भगवान ही करता है, गोलगप्पों, रसगुल्लों व पराठों से कृपा नहीं मिला करती। यह सब उन लोगों ने पाखंड बनाया हुआ है जो धर्म परायण देश की जनता को ठग कर स्वयं अरबपति बनना चाहते हैं। प्रदीप ने कहा कि समाज के लोगों को अपने अहंकार, नकारात्मक सोच, संकीर्ण विचारधारा को त्यागकर ब्राह्मत्व की प्रतिष्ठापना करनी ज्ञान को अर्जित करना होगा। उन्होंने कहा कि समस्त ब्राह्मण समाज का यह कर्त्तव्य है कि वह भारतीय संस्कृति, संस्कारों और धर्म की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि आज अशांति व असुरक्षा के माहौल में हमें सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करके लोगों को धर्म और शास्त्र ज्ञान से अवगत करवाना होगा ताकि लोग भ्रम में पड़ कर किसी जालसाज का शिकार न बन सकें। उन्होंने देश के संत समाज से भी आग्रह किया कि वह भी धर्म के नाम पर गुमराह करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाएं ताकि देश की जनता किसी अंधविश्वास में न पड़े। बैठक की शुरुआत हवन यज्ञ से की गई। इस मौके पर सुभाष शर्मा, रेवापति सूदन, राजेंद्र भारद्वाज, दीपक शर्मा, अनिल शर्मा, ललित शर्मा, ओम प्रकाश, अशोक शर्मा और अमित ने भी अपने विचार रखे।
No comments:
Post a Comment