परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने सभी धर्मो से हाथ जोड़कर विनती प्रार्थना और अपील की है की आप सब लोग शाकाहारी हो जाये ! बाबा जी का कहना है शाकाहारी रहना है thought of the day Menu ABOUT US Home / About Us BIOGRAPHY  At the age of seven years baba Jaigurudev left his house. Remembering the words of his mother Baba ji visited temples, mosques and churches and did what their heads told him. Time passed and in young age Baba ji met a perfect spiritual master Pandit Ghurelal ji sharma of Brahman family in Chirauli village of Aligarh district. After being initiated by his guru (master) Baba ji started meditation in right earnest,. Taking one time meal he spent more than twelve hours a day in meditation. Baba ji within a short period realized GOD. After getting perfection he started preaching from Varanasi in the year 1952. In the beginning there were five disciples but now the number in is billions. In his spiritual preachings baba ji says that this human body is a rented house. Once the leased period is over this body have to be vacated. Relatives, friends, land, property would be left here and the soul would be dealt with according to our good or bad actions. At present JAIGURUDEV is the name of GOD. This is only name which would liberate the soul from the clutches of the negative power ( Kal & Maya). The soul resides in between our eyebrows of the body. Its power has spread from head to toe and makes it work. The soul has an eye, an ear and a nostril but all these are closed at present due to past good or bad deeds. Through meditation and mercy of the Master these can be removed. After that the soul can see the divine light and also hear the spiritual sound and music. After coming in contact with the sound (WORD or Naam) the soul can see the various spiritual creations and reach its real home SATLOK. In the words of GURU NANAKDEO it is SACHKH. And which is the real home of all the souls which are imprisoned at present in the bodies of animals, birds and other creatures. Baba Jaigurudeo ji is constructing a temple of white marble on the national highway in Mathura in the memory of his MASTER. The temple has been named as 'NAM YOG SADHANA MANDIR' meaning 'DIVINE SOUND CONTACT MEDITATION temple. For the temple there is no donation from anybody and no entrance fee. There is no demand and if any person wants to donate, the condition is that he/she should be vegetarian. The temple belongs to the entire human race irrespective of their caste and creed. This is true representation of the entire humanity. Jaigurudev is the name of GOD. This is the only name at present which would liberate the soul from the rotation of birth and death. This name shall soon spread not only throughout INDIA but it shall take over the entire world. This name shall bring about friendship and affection throughout the human community and shall join them all in the main stream of the realization of GOD. The spiritual upliftment shall change the entire world. BIOGRAPHY  जयगुरुदेव जीवन चरित्र परम पूज्य पंण्डित घूरेलाल जी (दादा गुरुजी) महाराज (संक्षिप्त) संतमत की अगम धारा के संतों की परम्परा में जितने भी प्रकट संत आए उनमें से एक परम पूज्य पण्डित घूरेलाल शर्मा (दादा गुरुजी) महाराज भी हैं। इनका आविर्भाव गांव चिरौली, जिला अलीगढ़ में हुआ। बहुत साधारण से ब्राह्मण परिवार में आए ये संत गांव व आस-पास के क्षेत्रों में पण्डित जी के नाम से प्रसिद्ध थे। बिलकुल साधारण वेशभूषा में रहने वाले पण्डित जी शालीन चित्त, शान्त स्वभाव के थे। पण्डिताई करते थे। बड़े भाई विष्णु दयाल शर्मा जी जो पूरे संत थे, उन्होंने अपने गुरुजी स्वामी गरीबदास जी महाराज के आदेशानुसार इन्हें नामदान (दीक्षा) दिया था। अपने बड़े भाई स्वामी विष्णुदयाल जी महाराज को सदा गुरु स्वरूप देखा और यथारूप उनका आदरभाव से सम्मान करते रहे। एक बार इन्हें नंगे पांव देखकर गुरु स्वरूप बड़े भाई ने अपने पुराने चमड़े के जूते की ओर इशारा करते हुए कहा-लो! इस जूते को उठा ले जाओ और पहनो। स्वामी जी महाराज (चिरौली वाले) धीरे से आगे बढ़े और जूतों को उठा लिया। अपने भाग्य को बड़ा सराहा। कंगाल को बिना माँगे मोती जो मिल गया। सचमुच सन्त महापुरूष की प्रत्येक वस्तु उस प्रभु की अजस्त्र धारा से और शक्ति से ओत-प्रोत होती है। उनकी वस्तुयें मिलती कहाँ हैं और जो मिल जायें तो उस प्रेमी के भाग्य को जितना सराहिये उतना कम है। हाँ उन वस्तुओं की इज्जत और कदर भी उसी तरह होना चाहिए। स्वामी जी महाराज जैसे परम भक्त के लिए वह तो अमूल्य निधि थी। उसे झाड़-पोछ कर एक बहुत ही सुन्दर वस्त्र में लपेटकर अपने कमरे में सजाकर रख लिया और बराबर उस चरण पादुका की पूजा आदर और सम्मान से करते रहे और बराबर उन पर मत्था टेकते रहे। 18 वर्ष की अवस्था में इनका विवाह पण्डित चुन्नीलाल जी शर्मा की इकलौती पुत्री के साथ सम्पन्न हुआ। विवाह के तीन वर्ष उपरान्त इनसे एक पुत्र रत्न प्राप्त हुआ जो केवल 5 वर्ष की अवस्था में इस नश्वर शरीर को छोड़ चला गया। माता जी अपने बालक के लिए अक्सर रोया करती थीं। तो एक दिन उन्होंने ;चिरौली वाले स्वामी जीद्ध समझाते हुए कहा कि-क्या रोती हो? वह फिर तुम्हारे पास आवेगा। और बाद में ऐसा ही हुआ। स्वामीजी महाराज (बाबा जयगुरुदेव जी महाराज) गुरु की खोज में भ्रमण करते हुए काश्मीर पहुँचे। बहुत तलाश कर चुके थे। सब मत-मतवान्तर के बाबा और महात्माओं के पास रहकर देख लिया की असली दौलत कहीं नहीं है तो बड़ निराश हुए। एक दिन मालिक के न मिलने की विरह में एक पहाड़ी की चट्टान पर रोते हुए बैठे थे। विचार में थे कि अब यह लीला ही समाप्त कर देना चाहिए। यह सोच वे ध्यान में मग्न हो गए। तो देखते हैं कि एक महात्मा जी उनके सामने खड़े हैं और कुछ आदेश किया। अपने स्वामी जी महाराज (सन्त तुलसीदास जी महाराज) आदेशानुसार मथुरा की ओर लोट पड़े। फिर चिरौली पहुँचकर अपने स्वामी जी का दर्शन किया। दर्शन पाते ही प्रसन्नता और बहुत दिनों के वियोग के कारण अश्रुधारा बह चली। सोचने लगे कि गुरु कितना सम्भाल करते हैं। किसी प्रकार काश्मीर में दर्शन देकर आदेश दिये और अब अपने चरणों में बुला लिया। गद् गद् कण्ठ अवद्ध हो गया। रोते हुए ही चरणों में लिपट गए। स्वामी जी महाराज (चिरौली वाले) बड़े ही मीठे और मधुर स्वर में बोले-‘अब रोते क्यों हो? बेटा अब तो आ गए न।’ और माता जी को बुलाकर कहा-‘लो! यह तुम्हारा बिछड़ा हुआ पहला पुत्र है जिसके लिए तुम अक्सर रोती रहती थी। फिर उपदेश दिया। सन्त की बात कभी खाली नहीं जाती। ऐसी चमत्कारक बात तो वे नित्य ही करते रहते हैं। हाँ प्रेमी को उनके शब्दों की पकड़ होना चाहिए। JAIGURUDEV This great Powerful Saint Baba Jai Gurudev has been preaching for upliftment of soul through his religious discourses under the name of "JAI GURUDEV" which is the name of God. This Great Saint attributes the present state of humanity to the five-fold inner weaknesses of man : i.e. lust, anger, greed, attachment and egoism. SITE MAP About Media Video Gallery Photo Gallery Patrika Get Involved News Contact us LATEST NEWS Kafila on 13 Jan पंढरह जन्वरी काफिला LIKE US ON ONLINE   © 2014 Jaigurudev Ashram. All Rights Reserved.
No comments:
Post a Comment