Monday, 17 July 2017

जय गुरुदेव

 Phonetic  Go देवनागरी  खोज  जयगुरुदेव मन्दिर मथुरा   जयगुरुदेव मन्दिर, मथुरा Jay Gurudev Temple, Mathura मथुरा में आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर स्थित जय गुरुदेव आश्रम की लगभग डेढ़ सौ एकड़ भूमि पर संत बाबा जय गुरुदेव की एक अलग ही दुनिया बसी हुई है। उनके देश विदेश में 20 करोड़ से भी अधिक अनुयायी हैं। उनके अनुयायियों में अनपढ़ किसान से लेकर प्रबुद्ध वर्ग तक के लोग हैं। व्यक्ति, समाज और राष्ट्र को सुधारने का संकल्प लेकर जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था एवं जय गुरुदेव धर्म प्रचारक ट्रस्ट चला रहे हैं, जिनके तहत तमाम लोक कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। उन्होंने अपने विचारों को मूर्त रूप देने के लिए दूरदर्शी पार्टी की भी स्थापना की हुई है। उन्होंने इस पार्टी के माध्यम से समाज की बिगड़ी हुई व्यवस्था को वैचारिक क्रांति के द्वार ठीक करने का बीड़ा उठाया है। वह भूमि जोतक, खेतिहर-काश्तकार संगठन भी चला रहे हैं।  जीवन परिचय बाबा जय गुरुदेव का वास्तविक नाम तुलसीदास है। उनके गुरु श्री घूरेलाल जी थे जो अलीगढ़ के चिरौली ग्राम (इगलास तहसील) के निवासी थे। उन्हीं के पास बाबा वर्षों रहे। उनके गुरु जी ने उनसे मथुरा में किसी एकांत स्थान पर अपना आश्रम बनाकर ग़रीबों की सेवा करने के लिए कहा था। अतः जब उनके गुरु जी का सन् 1948 की अगहन सुदी दशमी को शरीर नहीं रहा, तब उन्होंने अपने गुरु स्थान चिरौली के नाम पर सन् 1953 में मथुरा के कृष्णा नगर में चिरौली संत आश्रम की स्थापना करके अपने मिशन की शुरुआत की। बाद में बाबा जय गुरुदेव ने सन् 1962 में मथुरा में ही आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर स्थित मधुवन क्षेत्र में डेढ़ सौ एकड़ भूमि ख़रीदकर अपने मिशन को और अधिक विस्तार दिया। बाबा जय गुरुदेव अपने प्रत्येक कार्य में अपने गुरुदेव का स्मरण कर जय गुरुदेव का उद्घोष करते हैं इसलिए वह बाबा जय गुरुदेव के नाम से प्रसिद्ध हो गये। उन्हें उनके वास्तविक नाम तुलसीदास के नाम से बहुत कम व्यक्ति जानते हैं। शिक्षण संस्थायें व अस्पताल जय गुरुदेव आश्रम में इस समय कई निःशुल्क शिक्षण संस्थायें व अस्पताल आदि चल रहे हैं। ब्रज में मीठे पानी की अत्यधिक किल्लत है परंतु प्रभु कृपा से इस आश्रम में मीठा पानी है। अत: यहाँ के निजी नलकूपों द्वारा निकटवर्ती ग्रामों में पाइप लाइन के द्वारा मीठे पानी की नि:शुल्क आपूर्ति की जाती है। बाबा की श्रमदान में अत्यधिक आस्था है। अतएव यहाँ उनके असंख्य अनुयायी श्रमदान करते नज़र आते हैं। कुछ वर्ष पहले तक बाबा स्वयं भी श्रमदान किया करते थे। बाबा के अनुयायियों ने आगरा-दिल्ली राजमार्ग के पन्द्रह-पन्द्रह फुट गहरे गड्ढों को अपने श्रमदान द्वारा ही भरा था। आश्रम की लगभग 80 एकड़ भूमि पर बड़े ही आधुनिक तौर तरीकों से खेती होती है, जिससे आश्रम की भोजन व्यवस्था चलती है। बाबा स्वयं और उनके सभी शिष्य व सहयोगी फूंस की झोंपड़ियों में रहते हैं परंतु अतिथियों के लिए आधुनिक सुविधा संपन्न अतिथि गृह है। आश्रम में वृहद गौशाला, आटा चक्की, आरा मशीन, मोटर वर्कशॉप एवं बड़े-बड़े कई भोजनालय हैं। नाम योग साधना मंदिर बाबा जयगुरुदेव ने अपने आश्रम में अपने सदगुरुदेव ब्रह्मलीन श्री घूरेलाल जी महाराज की पुण्य स्मृति में 160 फुट ऊँचे नाम योग साधना मंदिर का निर्माण कराया हुआ है। सफ़ेद संगमरमर से बना यह मंदिर ताजमहल जैसा प्रतीत होता है। इस मंदिर की डिजाइन में मंदिर-मस्जिद का मिला-जुला रूप है। यह मंदिर समूचे ब्रज का सबसे ऊंचा व अनोखा मंदिर है । इस मंदिर में 200 फुट लंबा व 100 फुट चौड़ा सत्संग हॉल है, जिसमें लगभग साठ हज़ार व्यक्ति एक साथ बैठ सकते हैं। पूरा मंदिर स्वंयसेवियों के द्वारा बिना किसी प्रतिफल के श्रमदान से बना है। मंदिर के 'ताज' की ऊंचाई 21 फुट 6 इंच और व्यास 6 फुट है। 'ताज' में कुल 11 खंड हैं। जिनमें एक के ऊपर एक छोटे-बड़े 6 कलश एवं गुम्बद पर कमल का फूल रखा हुआ है। 'ताज' का मूल ढांचा तांबे से बना है और उस पर सोने की पर्त चढ़ी हुई है। इसमें कोई मूर्ति नहीं है और बाबा जयगुरुदेव के अनुयायी यहाँ योग साधना–पूजा करते हैं। नि:शुल्क शिक्षा और चिकित्सा बाबा जयगुरुदेव आध्यात्मिक साधना, मद्य निषेद, शाकाहार, दहेज रहित सामूहिक विवाह, वृक्षारोपण, नि:शुल्क शिक्षा, नि:शुल्क चिकित्सा आदि पर विशेष बल देते हैं। इन्हीं सबके निमित्त वह अपने देश के विभिन्न अंचलों की यात्राएं कर असंख्य व्यक्तियों को जाग्रत करते रहते हैं। बाबा ने मलेशिया, सिंगापुर, क्वालालम्पुर और नेपाल आदि की यात्राएं कीं। पंच दिवसीय वृहद आध्यात्मिक मेला संत प्रवर बाबा जय गुरुदेव प्रति वर्ष मार्गशीर्ष मास में अपने सदगुरुदेव श्री घूरेलाल जी महाराज की पुण्य स्मृति में पंच दिवसीय वृहद आध्यात्मिक मेले का आयोजन करते हैं। इस लक्खी मेले में बाबा के सत्संग-प्रवचन गोष्ठी-सभा, दहेज रहित सामूहिक विवाह एवं श्रमदान आदि के अनेक कार्यक्रम होते हैं। आश्रम परिसर में विभिन्न सेक्टरों में बंटा हुआ टेंटो, तम्बुओं आदि का इतना बड़ा जय गुरुदेव नगर बस जाता है कि उसके आगे कुंभ का मेला भी पीछे रह जाता है। इस आध्यात्मिक मेले में आवास, बिजली, भोजन,पानी, चिकित्सा एवं सुरक्षा आदि की नि:शुल्क व्यवस्था रहती है। मेले में लगी दुकानों के स्वामियों से भी कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। इस मेले की सारी व्यवस्था आश्रम के स्वंय सेवक ही करते हैं। देश के विभिन्न स्थानों से इस मेले हेतु मथुरा आने वाले व्यक्तियों की सुविधार्थ भारतीय रेलवे द्वारा अनेक विशेष टिकट बुकिंग काउंटर खोले जाते हैं और विशेष ट्रेनें चलाई जाती हैं। इस वर्ष 2009 में यह 33 सेक्टरों में बंटा 61वां वार्षिक आध्यात्मिक मेला 24 से 28 नवम्बर तक चलेगा। पन्ने की प्रगति अवस्था आधार प्रारम्भिक माध्यमिक पूर्णता शोध जयगुरुदेव मेला वीथिका  बाबा जयगुरुदेव, मथुरा Baba Jaigurudev, Mathura  जयगुरुदेव मन्दिर, मथुरा Jaigurudev Temple, Mathura  जयगुरुदेव मन्दिर, मथुरा Jaigurudev Temple, Mathura  बाबा जयगुरुदेव, मथुरा Baba Jaigurudev, Mathura संबंधित लेख [छिपाएँ] देखें • वार्ता • बदलें ब्रज के दर्शनीय स्थल मथुरा दर्शनीय स्थल आदिवराह मन्दिर · कंकाली टीला · कंकाली देवी · कटरा केशवदेव मन्दिर · कालिन्दीश्वर महादेव · कृष्ण जन्मभूमि · गताश्रम मन्दिर · गर्तेश्वर महादेव · गोकर्णेश्वर महादेव · गोपी नाथ जी मन्दिर · गोवर्धननाथ जी · गोविन्द देव मंदिर · गौड़ीय मठ श्री केशव जी · चर्चिकादेवी मन्दिर · चामुण्डा देवी · जयगुरुदेव मन्दिर · दसभुजी गणेश जी · दाऊजी मन्दिर · दीर्घ विष्णु मन्दिर · द्वारिकाधीश मन्दिर · पद्मनाभजी का मन्दिर · पीपलेश्वर महादेव · बलदाऊ जी · बिरला मंदिर · बिहारी जी मन्दिर · भूतेश्वर महादेव · मथुरा देवी मन्दिर · मदन मोहन मंदिर · महाविद्या मन्दिर · यमुना के घाट · रंगेश्वर महादेव · राम मन्दिर · लक्ष्मीनारायण मन्दिर · वाटी कुंज मन्दिर · विजयगोविन्द मन्दिर · वीर भद्रेश्वर · श्रीनाथ जी भण्डार · श्रीनाथ जी · सती बुर्ज · पोतरा कुण्ड · शिव ताल · राजकीय संग्रहालय · जैन संग्रहालय · कंस टीला मथुरा · नरी सेमरी · गरुड़ गोविन्द मन्दिर यमुना के घाट अविमुक्ततीर्थ · असिकुण्ड तीर्थ · ऋषितीर्थ · कनखल तीर्थ · कोटि तीर्थ · गुह्म तीर्थ · घण्टाभरणक तीर्थ · चक्रतीर्थ · तिन्दुक तीर्थ · दशाश्वमेध तीर्थ · धारापतन तीर्थ · ध्रुव तीर्थ · नवतीर्थ · नागतीर्थ · प्रयाग तीर्थ · बटस्वामीतीर्थ · बोधि तीर्थ · ब्रह्मतीर्थ · मोक्ष तीर्थ · विघ्नराज तीर्थ · विश्राम घाट · वैकुण्ठ तीर्थ · संयमन तीर्थ · सरस्वती पतनतीर्थ · सूर्य तीर्थ · सोमतीर्थ वृन्दावन दर्शनीय स्थल अष्टसखी कुंज · इस्कॉन मन्दिर · प्रेम मन्दिर · गोदा बिहारी जी · गोपी नाथ जी · गोपेश्वर महादेव · गोविन्द देव जी · गौरे लाल जी · जयपुर मन्दिर · जुगलकिशोर जी · बनखण्डी महादेव · बांके बिहारी जी · ब्रह्मचारी ठाकुर बाड़ी · मदन मोहन जी · महारानी स्वर्णमयी मन्दिर · मीराबाई मन्दिर · मोहन बिहारी जी · रंगनाथ जी · रसिक बिहारी जी · राधादामोदर जी · राधारमण जी · राधावल्लभ जी · रूप सनातन गौड़ीय मठ · वर्द्धमान महाराज कुंज · शाहजापुर का मन्दिर · शाह बिहारी जी · श्री जी का मन्दिर · श्री टीकारी रानी की ठाकुर बाड़ी · श्री राधामाधव का मन्दिर · श्री राधाविनोद का मन्दिर · श्री लालाबाबू का मन्दिर · श्री श्यामसुन्दर का मन्दिर · श्री साक्षी गोपाल का मन्दिर · सवामन शालग्राम · निधिवन · विशाखा कुण्ड यमुना के घाट इमलीतला घाट · केशी घाट · चीर घाट गोवर्धन कुसुम सरोवर · चकलेश्वर महादेव · जतीपुरा · दानघाटी · पूंछरी का लौठा · मानसी गंगा · राधाकुण्ड · हरिदेव जी मन्दिर · उद्धव कुण्ड बरसाना राधा रानी मंदिर · चिकसौली नन्दगाँव नन्द जी मंदिर · जटिला की हवेली · वत्सखोर · बेरिया · पानिहारी कुण्ड · मुखरा मार्ग · कुटिला दूषण · राधिकागमन पथ · पीवन कुण्ड · कृष्ण कुण्ड · लाड़ली कुण्ड · नन्द बैठक · रासमण्डल · पद्मावती विवाह स्थल, नन्दगाँव · पारल गंगा महावन ब्रह्माण्ड घाट · कोलेघाट · दन्तधावन टीला · मल्ल तीर्थ · पुरानी गोकुल · नंदबाबा की हवेली · राधादामोदर मन्दिर · नंदभवन · दधिमंथन स्थल · नंद गौशाला · शकटभंजन स्थल · तृणावर्त वधस्थल · पूतना उद्धार स्थल · कर्णछेदन स्थल · सनातन गोस्वामी भजनस्थल · नंदकूप गोकुल नवनीत प्रिया मन्दिर · कालियदह बलदेव दाऊजी मन्दिर काम्यवन फिसलनी शिला · भोजनथाली · व्योमासुर गुफ़ा · गया कुण्ड · गोविन्द कुण्ड · घोषरानी कुण्ड · दोहनी कुण्ड · द्वारका कुण्ड · धर्म कुण्ड · नारद कुण्ड · मनोकामना कुण्ड · यशोदा कुण्ड · ललिता कुण्ड · लुकलुकी कुण्ड · विमल कुण्ड · चरण कुण्ड · चरण पहाड़ी · विहृल कुण्ड · सुरभी कुण्ड · सेतुबन्ध रामेश्वर कुण्ड कोटवन खयेरो · खामी गाँव · ऊजानी · बनछौली · भूषणवन · गुञ्जवन · रामघाट · खेलन वन · ब्रह्मघाट · कच्छवन · शेषशाई कुमुदवन गंधेश्वरी वन · छटीकरा · खेचरी · शान्तनु कुण्ड कोकिलावन रत्नाकर कुण्ड · आँजनौक · कामई · बिजवारी · परसों गाँव · करेहला · लुधौली · पीसाई · सहार · छत्रवन · साँखी · उमराओ गाँव लौहजंघवन आयोरे ग्राम · गोराई गाँव बहुलावन शकना गाँव · तोषगाँव · जखिन गाँव · बसौंती गाँव · माधुरी कुण्ड · मयूर गाँव · छकना गाँव भांडीरवन वेणुकूप · भांडीरवट · छाहेरी गाँव · वंशीवट · श्याम तलैया ब्रज की संस्कृति ब्रज चौरासी कोस की यात्रा · लठ्ठा का मेला · राधाष्टमी · नन्दोत्सव · गोवर्धन परिक्रमा [छिपाएँ] देखें • वार्ता • बदलें उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थल अक्रूर घाट वाराणसी · अग्निश्वर घाट वाराणसी · अमरोहागिरी बावली घाट · अयोध्या · असितांग भैरव · असी घाट वाराणसी · अहिल्याबाई घाट वाराणसी · आदिकेशव घाट वाराणसी · इलाहाबाद · उन्मत्त भैरव · ऐतरनी-वैतरणी तालाब · ओंकारेश्वर · कपालमोचन तालाब · कपाली भैरव · कर्णघण्टा सरोवर · कर्णवास · कर्दमेश्वर मंदिर · कालीपलटन मंदिर · कालेश्वर, वाराणसी · काशी के अष्ट भैरव मन्दिर · काशी के शिव मन्दिर · कुरुक्षेत्र कुण्ड, वाराणसी · कुशीनगर · कुसुम सरोवर गोवर्धन · कृष्ण जन्मभूमि · केदार घाट वाराणसी · केदारेश्वर, वाराणसी · क्रीं-कुण्ड, वाराणसी · क्रोधन भैरव · खिरकी घाट वाराणसी · खोरी घाट वाराणसी · गंगामहल घाट वाराणसी · गणेश घाट वाराणसी · गणेश मन्दिर कालपी · गाय घाट वाराणसी · गुप्तार घाट, फ़ैज़ाबाद · गुरुधाम मंदिर, वाराणसी · गुलरिया घाट वाराणसी · गोपेश्वर महादेव वृन्दावन · गोरखनाथ मंदिर · गोला घाट वाराणसी · गोवर्धन · गोविन्द देव मन्दिर वृन्दावन · घुश्मेश्वरनाथ मंदिर · घोड़ा घाट वाराणसी · चण्ड भैरव · चेतसिंह घाट वाराणसी · चौकी घाट वाराणसी · चौसट्ठी घाट वाराणसी · जयगुरुदेव मन्दिर मथुरा · जलसाई घाट वाराणसी · जानकी घाट वाराणसी · जामा मस्जिद मेरठ · जामी मस्जिद जौनपुर · जैन घाट वाराणसी · जैन श्वेतांबर मंदिर हस्तिनापुर · झंझीरी मस्जिद जौनपुर · तामेश्वरनाथ मंदिर · तिलभाण्डेश्वर, वाराणसी · तुलसी घाट वाराणसी · तेलियानाला घाट वाराणसी · त्रिपुरा भैरवी घाट वाराणसी · त्रिलोकपुर तीर्थ · त्रिलोचन घाट वाराणसी · दंडी घाट वाराणसी · दरभंगा घाट · दशाश्वमेध घाट · दानघाटी गोवर्धन · दिग्पतिया घाट वाराणसी · दुग्धेश्वरनाथ · दुर्गा घाट · दुर्गा मंदिर, वाराणसी · दुर्गाकुण्ड, वाराणसी · देवतासरा · देवीपाटन मंदिर · द्वारिकाधीश मन्दिर मथुरा · धर्मराजिका स्तूप · धोबिया घाट वाराणसी · धौतपाप · नंगली तीर्थ मेरठ · नंदू घाट वाराणसी · नया घाट वाराणसी · नरवा घाट वाराणसी · नरी सेमरी · नवला घाट वाराणसी · नायर देवी मंदिर · नारद घाट वाराणसी · निरंजनी घाट वाराणसी · निर्वाण स्तूप, कुशीनगर · निषाद राज घाट वाराणसी · नेपाली घाट वाराणसी · नैमिषारण्य · पंचगंगा घाट · पक्का घाट · पड़िला महादेव मंदिर · पांडे घाट · पाण्डेश्वर महादेव मन्दिर · पितृ कुण्ड · पिपरावा · पृथ्वीनाथ मन्दिर · प्रभु घाट · प्रयाग · प्रयाग घाट · प्रयाग शक्तिपीठ · प्रह्लाद घाट · प्रेम मन्दिर · फूटा घाट · बकरिया कुण्ड, वाराणसी · बच्छराज घाट वाराणसी · बरसाना · बांके बिहारी मन्दिर · बाजीराव घाट · बाभाजी घाट · बालाजी मंदिर · बालाबाई घाट · बालेश्वरनाथ मंदिर · बूढ़ेश्वरनाथ मंदिर · बृद्धकाल कूप · बेनिया कुण्ड · बेनीमाधव घाट · बेलोन मंदिर · बेल्हा देवी मंदिर · ब्रज · ब्रह्म घाट · भक्ति धाम · भदैनी घाट · भयहरणनाथ धाम · भारत माता मन्दिर · भीषण भैरव · भोंसला घाट · मगहर · मणिकर्णिका घाट · मणिकर्णिकेश्वर · मत्स्येंद्रनाथ · मत्स्योदरी तालाब · मथुरा · मध्यमेश्वर · महादेवा मन्दिर · माता आनंदमयी घाट · मातृ कुण्ड · मान मंदिर घाट · मानस मंदिर · मानसरोवर घाट · मानसी गंगा · मारकण्डेय महादेव मंदिर · मालवीय घाट · मिश्रिख · मीर घाट · मुंशी घाट · मूलगंध कुटी विहार · मेहता घाट · मैसूर घाट · रंगनाथ जी मन्दिर · रविदास घाट · रविदास मंदिर · राज घाट · राजा घाट · राजेंद्र प्रसाद घाट · राणा घाट · राधा कृष्ण मंदिर · राधाकुण्ड · राम कुण्ड · राम घाट · रामकटोरा कुण्ड · रामघाट · रामेश्वर · रूरू भैरव · लक्ष्मी कुण्ड · ललिता घाट · लल्ली घाट · लाल घाट · लाल दरवाज़ा मस्जिद · लाला मिश्र घाट · लोलार्क कुण्ड · वरुणा संगम घाट · वाराणसी · वाराणसी आलेख · वाराणसी के घाट · विंध्याचल · विजयनगरम घाट · विमल कुण्ड · विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग · वृन्दावन · व्यासेश्वर · व्रज · शनिदेव मंदिर · शिवराजपुर · शिवाला घाट · शीतला घाट · शीतला माता मन्दिर · शीतलाघाट · संकटमोचन मंदिर · संकटा घाट गंगामहल · संकटा घाट · संहार भैरव · सकहा शंकर मंदिर · साकेत · सामने घाट · सारनाथ · सिंधिंया घाट · सूरज कुण्ड · सूर्य मंदिर प्रतापगढ़ · सोमेश्वर घाट · सोरों · हनुमान घाट · हरिदेव जी मन्दिर · हरिश्चंद घाट · हौदेश्वरनाथ मंदिर [छिपाएँ] देखें • वार्ता • बदलें उत्तर प्रदेश के मन्दिर अन्‍नपूर्णा मंदिर · कल्याणेश्वर महादेव का मंदिर · कालीपलटन मंदिर · विशालाक्षी शक्तिपीठ · केदारेश्‍वर मंदिर · गंगा मंदिर · गणमुक्तिश्वर महादेव का मंदिर · जैन श्वेतांबर मंदिर · दूध का कर्ज़ मंदिर · शोभनाथ मन्दिर · नीलकण्ठ मन्दिर · बेल्हा देवी मंदिर · भयहरणनाथ धाम · बालेश्वरनाथ मंदिर · भैरव मंदिर · विंध्‍याचल मंदिर · महादेवा मन्दिर · साक्षी गणेश मंदिर · सीता मंदिर · सूर्य मंदिर · हनुमान मंदिर · दुखहरन नाथ मन्दिर · गोविन्द देव मन्दिर वृन्दावन · जयगुरुदेव मन्दिर मथुरा · तामेश्वरनाथ मंदिर · कृष्ण जन्मभूमि · दानघाटी गोवर्धन · देवीपाटन मंदिर · द्वारिकाधीश मन्दिर मथुरा · बांके बिहारी मन्दिर · रंगनाथ जी मन्दिर, वृन्दावन · हरिदेव जी मन्दिर गोवर्धन · प्रेम मन्दिर · घुश्मेश्वरनाथ मंदिर · भक्ति धाम · पड़िला महादेव मंदिर · बूढ़ेश्वरनाथ मंदिर · हौदेश्वरनाथ मंदिर · शनिदेव मंदिर (प्रतापगढ़)· नायर देवी मंदिर · सकहा शंकर मंदिर · संकटहरणी देवी मंदिर · गोरखनाथ मंदिर  वर्णमाला क्रमानुसार लेख खोज अ आ इ ई उ ऊ ए ऐ ओ औ अं क ख ग घ ङ च छ ज झ ञ ट ठ ड ढ ण त थ द ध न प फ ब भ म य र ल व श ष स ह क्ष त्र ज्ञ ऋ ॠ ऑ श्र अः श्रेणियाँ: माध्यमिक अवस्थाउत्तर प्रदेश के मन्दिरब्रजब्रज के धार्मिक स्थलउत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलउत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलमथुरापर्यटन कोश  To the top गणराज्य इतिहास पर्यटन साहित्य धर्म संस्कृति दर्शन कला भूगोल विज्ञान खेल सभी विषय भारतकोश सम्पादकीय भारतकोश कॅलण्डर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी ब्लॉग संपर्क करें योगदान करें भारतकोश के बारे में अस्वीकरण भारतखोज ब्रज डिस्कवरी © 2017 सर्वाधिकार सुरक्षित भारतकोश 

No comments:

Post a Comment