ईश्वर का साक्षात्कार करवाना ही पूर्ण संत की पहचान
जेएनएन, होशियारपुर : दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के गौतम नगर आश्रम में रविवार को धार्मिक कार्यक्रम करवाया गया। इसमें प्रवचन करते हुए साध्वी श्वेता भारती ने कहा कि अनुभव पर आधारित ज्ञान से हमारी मुक्ति संभव है। जैसे वैज्ञानिक कभी भी हमें यह नहीं कहते कि इस चीज को मानो, वैसे ही पूर्ण संत महापुरूष भी हमारा संपर्क ब्रह्माण्डीय चेतना से करवाते हैं। वह हमें केवल धार्मिक शास्त्रों पर विश्वास करने को नहीं कहते बल्कि जो बाते उनमें लिखी गई है उसी पर आधारित ज्ञान हमें करवाते हैं। उन्होंने कहा जिस प्रकार लकड़ी में आग छिपी होती है, मगर उसे सही विधि की ओर से ही प्रकट किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment