कुंडलिनी जागरण चूर्ण
विधि:-
इसको बनाने के लिए ज़रूरी सामग्री है - तुलसीबीज 100 ग्राम , घ्रतकुमारी सूखाकर 100 ग्राम, गिलौय 100 ग्राम, बबूल पत्ता 100 ग्राम, अश्वगंधा (असगंध) 100 ग्राम, आंवला चूर्ण 100 ग्राम, हरड 100 ग्राम, इन सातों चीजों के चूर्ण को आपस में मिला लीजिये, अभी इसमें 700 ग्राम पीसी हुयी मिश्री मिला लीजिये. और इसको किसी कांच की बरनी में भर कर रख लीजिये. प्रतिदिन एक चम्मच गर्म पानी के साथ या गर्म दूध के साथ ये चूर्ण पूरे साल फांक सकते हैं. सभी औषधियां साफ-शुद्ध व सही नक्षत्र में लेंना आवश्यक है।
Sunday, 8 April 2018
कुंडलिनी जागरण करने का चूर्ण-
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment