svyambanegopal.com खोजने के लिए टाइप करें Search वैज्ञानिकों के लिए भी अबूझ पहेली योग, आसन व क्रियाओं के रहस्यमय लाभ हस्त मैथुन व स्वप्न दोष (masturbation, wet dream) से मुक्ति पाने का निश्चित तरीका · April 5, 2017 अभी कुछ दिनों पहले “स्वयं बनें गोपाल” समूह ने शीघ्रपतन बीमारी के ऊपर एक आर्टिकल इस वेबसाइट पर प्रकाशित किया था जिसमें इस बीमारी के दो मुख्य कारण, हस्त मैथुन की गन्दी आदत व स्वप्न दोष की बीमारी को बताया गया था ……………………………………. इस आर्टिकल के पब्लिश होने के बाद से तो अचानक जैसे बाढ़ सी आ गयी ऐसे पीड़ित युवाओं की जिन्होंने “स्वयं बनें गोपाल” समूह से सम्पर्क करके अपनी दुविधा शेयर कि वे भी लाइफ के इसी दुखी फेज से गुजर रहें हैं मतलब हस्त मैथुन की सर्वनाश करने वाली आदत या स्वप्न दोष नाम के जिद्दी भूत से बहुत चाह कर भी पीछा नहीं छुड़ा पा रहें हैं ……………………………………….. जिसकी वजह से अब उनके शरीर का पूरा ओज तेज शक्ति मेधा आदि सब दिन ब दिन नष्ट होता जा रहा है और वे असमय बुढ़ापे की ओर बढ़ रहें हैं ! इसमें से कुछ युवाओं ने तो हमें बहुत ही चौकाने वाली बात बताई कि वे 13 – 14 साल की कच्ची उम्र से ही प्रतिदिन हस्त मैथुन कर रहें जिसकी वजह से उनकी शारीरिक ताकत में इतनी ज्यादा कमी आ गयी है कि मात्र 100 मीटर पैदल चलने में ही उनका शरीर थक के चूर हो जाता है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता भी इतनी ज्यादा कमजोर हो गयी है कि आये दिन कोई ना कोई बीमारी उनके शरीर में लगी ही रहती है ! दुनिया को कोई भी समझदार आदमी ऐसा नहीं होगा जो यह नहीं जानता हो कि आखिर कोई भी किशोर या युवा हस्तमैथुन की गन्दी लत का शिकार क्यों और कैसे बन जाता है ………………………………… बड़ा सीधा सा कारण है कि, इस अपरिपक्व और उत्साह से भरी उम्र में कोई किशोर या युवा दिन रात जब अपनी आँखों से (टेलीविजन, अखबार, मैगजींस, वेबसाइटस, या खुल्लमखुल्ला सड़को पर अश्लील कपड़े पहने हुए स्त्री पुरुषों) के माध्यम से अश्लील दृश्य देखता है या गंदे किस्म के यार दोस्तों के मुंह से अश्लील बातें किस्से जोक्स आदि सुनता है तो उसके मन में स्थित काम की दूषित भावना अक्सर बहुत बढ़ जाती है ……………………………. जिसे शांत करने के लिए उसे अप्राकृतिक मैथुन अर्थात हस्त मैथुन का सहारा लेना पड़ता है ……………………………….. या दिन रात गन्दे अश्लील ख्याल मन में सोचने की वजह से नीद में स्वप्न दोष अर्थात वीर्य स्खलन हो जाता है ! आईये सर्वप्रथम जानते हैं हस्तमैथुन की गंदी आदत और स्वप्नदोष की बीमारी से सम्बंधित विभिन्न चिकित्सीय, आध्यात्मिक व वैज्ञानिक महत्वपूर्ण पहलुओं को – प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर केलाग का कहना हैं कि – “मेरी सम्मति में मानव-समाज को प्लेग, चेचक तथा इस प्रकार की अन्य व्याधियों एवं युद्ध से इतनी हानि नहीं पहुँचती जितनी हस्तमैथुन तथा इस प्रकार के अन्य घृणित महापातकों से पहुँचती है ! View more होम भारत माँ विशेष लेख अदभुत जानकारियाँ आपबीती सच्चे अनुभव About Us Contact Us
No comments:
Post a Comment