Thursday, 19 October 2017
स्वामी समर्थ
Skip to content
Menu
Menu
बालसंस्कार हिंदी > इतिहासके सुनहरे पृष्ठ ! > संत > श्री स्वामी समर्थ !
श्री स्वामी समर्थ !
May 9, 2013
अक्कलकोटके श्री स्वामी समर्थ !(प्रकटकाल : इ.स. १८५६-१८७८)
माघ वद्य १, शके १३८०, इ.स. १४५८ में नृसिंह सरस्वती श्री शैल्य यात्राके कारण कर्दली वनमें अदृश्य हुए । इसी वनमें वे तीनसौ वर्ष प्रगाढ समाधि अवस्थामें थे । तभी उनके दिव्य शरीरके चारों ओर चींटियोंने भयंकरबांबी निर्माण किया । उस जंगलमें एक दिन एक लकडहारेकी कुल्हाडी गलतीसे बांबीपर गिरी तथा श्री स्वामी बांबीसे बाहर आए । प्रथम वे काशीमें प्रकट हुए । आगे कोलकाता जाकर उन्होंने कालीमाताका दर्शन किया । इसके पश्चातगंगातटसे अनेक स्थानोंका भ्रमण करके वे गोदावरी तटपर आए । वहांसे हैदराबाद होते हुए बारह वर्षोंतक वे मंगलवेढा रहे । तदुपरांत पंढरपुर, मोहोळ, सोलापुरमार्गसे अक्कलकोट आए । वहांपर उनका निवास अंततक अर्थात शके १८०० तक था ।
दत्त संप्रदायमें श्रीपाद श्रीवल्लभ तथा नृसिंह सरस्वती दत्तात्रेयके पहले तथा दूसरे अवतार माने जाते हैं । श्री स्वामी समर्थ ही नृसिंह सरस्वती हैं अर्थात दत्तावतार हैं ।
अक्कलकोटके परब्रह्म श्री स्वामी समर्थ अपने भक्तोंको सुरक्षाका वचन देते हुए कहते थे,“डरो नहीं, मैं तुम्हारे पीठपीछे हूं ।’’ भक्तोंको आज भी इसका प्रत्यय (भान) आता है । श्री स्वामी समर्थ अक्कलकोट प्रथम खंडोबाके मंदिरमें इ.स. १८५६ में प्रकट हुए । उन्होंने अनेक चमत्कार किए । जनजागृतिका कार्य किया । “जो मेरा अनन्य भावसे चिंतन, मनन करेगा, उस अनन्य भावके चिंतनकी उपासना, सेवा मुझे सारसर्वस्व समझके अर्पण करेगा उन नित्य उपासना करनेवाले मेरे प्रिय भक्तोंका मैं सब प्रकारसे योगक्षेम चलाउंगा,’’ उन्होंने भक्तोंको ऐसा आश्वासन दिया ।
स्वामी समर्थ क्षणमें अदृश्य होते थे तथा अचानक प्रकट भी होते थे । स्वामी गिरनार पर्वतपर अदृश्य हुए तथा दूसरे ही क्षण आंबेजोगाईमें प्रकट हुए । हरिद्वारसे काठेवाडके जीविक क्षेत्र स्थित नारायण सरोवरके बीचोबीच सहजासनमें बैठे दिखाई दिए । तदुपरांत भक्तोंने उन्हें पंढरपुरकी भीमा नदीकी बाढमें चलते हुए देखा ।
स्वामीजीने मंगळवेढा स्थित बसप्पाका दारिद्र्यनष्ट किया । उसके लिए सर्पोंको सुवर्णमें बदल दिया । उस गांवके बाबाजी भट नामके ब्राह्मण गृहस्थका सूखा कुआं पानीसे भर दिया । पंडित नामके अंधे ब्राह्मणके नेत्रोंकी ज्योति वापस लाई । स्वामी समर्थने ये सारे चमत्कार लोगोंमें भक्तिमार्गकी जागृति लाने हेतु दिखाए । संत लोगोंके कल्याण हेतु, लोगोंके भाव हेतु तथा लोगोंके आत्मिक एवं पारमार्थिक ऐश्वर्य हेतु तथा दूसरोंके सुखमें सुख माननेवाले होते हैं ।
स्वामी समर्थने समाजकी दुष्ट प्रवृत्ति नष्ट कर सत विचारोंकी पुनस्र्थापना की । दुखी एवं पीडित लोगोंपर कृपाकी वर्षा की । इच्छुक भक्त सदा स्मरण करें ऐसा अनुभव देकर उन्हें प्रेमबंधनसे अपना लिया । स्वामी समर्थकी दृष्टिमें धनवान तथा निर्धन सब एक जैसे ही थे । उन्हें सीधा-साधा भोला भक्तिभाव बहुत अच्छा लगता था । उनके ह्रदयमें सामान्य लोगोंके लिए बहुत प्रेम था । स्वामी समर्थ बहुत तेजस्वी थे । उनके मुखमंडलपर कोटि सूर्योंका तेज शोभायमान होता था । उनके नेत्रोंमें अपरंपार करुणा थी । भक्तोंपर आए संकट वे दूर करते थे ।
एक बार स्वामी समर्थके दर्शन हेतु अक्कलकोटके महाराज मालोजीराजे हाथीपर बैठकर आए थे । उन्होंने जब स्वामी समर्थके चरणोंपर मस्तक रखा, तो स्वामीजीने मालोजीराजेके गालपर एक तमाचा जड दिया तथा कहा, `तुम्हारा बडप्पन तुम्हारे घरमें । उसका यहां क्या काम ? हम ऐसे बहुतसे राजा बनाते हैं ।’ तबसे मालोजीराजे स्वामी समर्थके दर्शन हेतु पैदल ही आते थे ।
अक्कलकोट संस्थानके मानकरी सरदार तात्या भोसलेजीका मन संस्थानसे, संसारसे ऊब गया, तब वे स्वामी समर्थके चरणोंमें रहकर भक्तिभावसे उनकी सेवा करने लगे । एक बार वे स्वामी समर्थके निकट बैठे थे तब स्वमीजीने तात्या भोसलेजीसे कहा, “तुम्हारे नामकी चिट्ठी आई है ।’’ तात्या भोसलेजीने स्वामी समर्थसे प्रार्थना की, “मुझे आपकी और सेवा करनी है !'' तात्या भोसलेजीने यमदूतको देखा, तथा वे डर गए । अपने भक्तकी तडप देखकर स्वामी समर्थने यमदूतसे कहा, “यह मेरा भक्त है । इसे स्पर्श मत करना । उस तरफ बैठे बैलको ले जाओ ! '' उस बैलके प्राण गए तथा वह भूमिपर गिर गया ।
श्री स्वामी समर्थ भक्तकाम कल्पद्रुम हैं, भक्तकाम कामधेनु हैं, चिंतामणि हैं । उनके हृदयमें करुणाका सागर है । उन्हें आवाज दो, वे सदा तुम्हारे पास हैं । स्वामी समर्थ अपने भक्तोंके कल्याण हेतु सदैव जागृत रहकर भयंकर संकटोंसे उन्हें मुक्त कराते हैं ।
अक्कलकोटमें मोरोबा कुलकर्णी नामका एक स्वामीभक्त था । उसके आंगनमें श्री स्वामी समर्थ अपने सेवकोंसमेत सोए थे । मोरोबाकी पत्नीको रातके समय पेटमें पीडा आरंभ हुई । उसे असह्य यातनाएं होने लगीं । वह कुएंमें जान देने निकली । स्वामी समर्थ एकदम जग गए तथा सेवकोंसे कहा, “अरे, कुएंमें कौन जान दे रहा है देखो । उसे मेरे पास ले आओ !'' सेवक कुएंके पास गए तो मोरोबाकी पत्नी कुएंमें कूदनेकी स्थितिमें दिखी । वे उसे लेकर स्वामी समर्थके समक्ष आए । स्वामीजीने उसकी ओर कृपादृष्टिसे देखा । उसके पेटकी पीडा समाप्त हो गई ।
स्वामी समर्थद्वारा अपने रूपमें तथा भक्तको उसके इच्छित देवताके रूपमें दर्शन देनेकी जानकारी अनेक कथाओं द्वारा ज्ञात होती है । द्वारकापुरीमें सूरदास नामके महान कृष्णभक्त रहते थे । सूरदास जन्मांध थे । सगुण साकार श्रीकृष्णका दर्शन हो, यह उनकी बडी इच्छा थी । स्वामी समर्थ सूरदासके आश्रममें जाकर खडे हो गए तथा सूरदासको आवाज दी । कहा, `तुम जिसके नामसे आवाज दे रहे हो, देखो वह मैं तुम्हारे दरवाजेपर खडा हूं । सूरदास, जरा देखो ।’’ इतना कहकर समर्थने उनके दोनों नेत्रोंको हस्तस्पर्श किया । तभी सूरदासको दिव्य दृष्टि प्राप्त हुई तथा उन्हें शंख, चक्र, गदाधारी श्रीकृष्णका सगुणरूप दिखने लगा । सूरदास गदगद हो गए । थोडी देरके पश्चात चेतना वापस आनेपर स्वामी समर्थने उन्हें अपने वास्तविक रूपका दर्शन कराया । सूरदास भावविभोर हो गए तथा स्वामी समर्थसे कहा, “आपने मुझे दिव्यदृष्टि दी है । अब इस जन्ममृत्युके चक्रसे मुझे मुक्त कीजिए !'' स्वामी समर्थने सूरदासको,“तुम ब्रह्मज्ञानी बनोगे ! '' यह आशीर्वाद दिया ।
स्थान-स्थानपर स्वामी समर्थके अगणित भक्त हैं । १८७८ में स्वामी समर्थने अक्कलकोटमें अपने पार्थिव शरीरका भले ही त्याग किया हो, किंतु “हम गया नहीं, जिंदा हैं,’’ उनका यह वचन भक्तोंका आधार है ।
Categories संत
Post navigation
संत सावता माली
गणपति काे ‘चिंतामणि’ नाम कैसे मिला ?
Share this on :
TwitterFacebookGoogle +Whatsapp
Related News
संत निवृत्तीनाथश्री गाडगे महाराज (इ.स. १८७६-१९५६)श्रीपाद श्रीवल्लभश्री वासुदेवानंद सरस्वती (१८५४-१९१४)श्रीवल्लभाचार्यसंत सावता माली
Browse Categories
Browse Categories
हमारे विषय में
हिंदू जनजागृति समिति की स्थापना ७ अक्टूबर २००२ को धर्माधिष्ठित अर्थात धर्म पर आधारित हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के उद्देश्य से की गई | तब से आज तक हिंदू जनजागृति समिति धर्मशिक्षा, धर्मजागृति, धर्मरक्षा, राष्ट्ररक्षा और हिन्दू-संगठन, यह पांचसूत्री उपक्रम सफलतापूर्वक चला रही है |
Follow Us
संपर्क
contact [at] hindujagruti [dot] org
© 2014 Hindu Janajagruti Samiti - All Rights Reserved
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment