Monday, 27 February 2017

मोती का कमाल


होम » बिहार » BEGUSARAI

तस्‍वीरों में: जयशंकर की खेती उगल रही है मोती

Santosh Kumar | ETV Bihar/Jharkhand

Updated: February 26, 2015, 8:36 AM IST

   

बिहार स्थित बेगूसराय के किसान जयशंकर ने सीप पालन या कहिए मोती की खेती के माध्यम से मोती का उत्पादन कर प्रदेश के लिए मिसाल कायम की है। डंडारी प्रखंड के तेतरी गांव के किसान जयशंकर इलाके के किसानों के लिए रोल मॉडल बन चुके है। जयशंकर को कृषि के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए कई इनामों से सम्मानित भी किया जा चुका है।

बिहार स्थित बेगूसराय के किसान जयशंकर ने सीप पालन या कहिए मोती की खेती के माध्यम से मोती का उत्पादन कर प्रदेश के लिए मिसाल कायम की है। डंडारी प्रखंड के तेतरी गांव के किसान जयशंकर इलाके के किसानों के लिए रोल मॉडल बन चुके है। जयशंकर को कृषि के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए कई इनामों से सम्मानित भी किया जा चुका है।

तेतरी गांव के लोग जयशंकर की कुछ अलग करने की प्रतिभा का पूरी तरह से लोहा मान चुके हैं। मोती की खेती जमीन पर नहीं बल्कि पानी के भीतर की जाती है। इसकी खेती के लिए किसान जयशंकर ने स्वयं एक छोटे से तालाब का निर्माण किया, जिसमें सीप पालन के जरिए हजारों की संख्या में मोती तैयार किए जा रहे हैं। आज जयशंकर के पास तालाब से निकाले गए कई दुर्लभ मोती है।

तालाब में मोतियों का उत्पादन कर जयशंकर नाम के साथ-साथ अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं। सीप के जरिए मोती का उत्पादन करने के कारण अब आस-पास के लोग जयशंकर को सीप का डॉक्टर भी कहने लगे हैं। उन्‍होंने प्रदेश के लिए कृषि में एक नए रास्ते खोल दिए हैं, जिससे पारंपरिक खेती के साथ ही गैर-पारंपरिक खेती के जरिए मुनाफा कमाने का रास्ता साफ हो गया है।

मोती उत्पादन के संबंध में किसान जयशंकर ने कहा कि इसकी शुरुआत के दौरान लोगों ने काफी मजाक बनाया और उन्हें पागल तक कहा, क्योंकि घोंघा सितुआ को हमारे समाज में काफी उपेक्षा से देखा जाता है। वे बताते हैं कि उन्होंने आगे कहा कि यहां एक कहावत प्रचलित है कि सीप के मुंह में स्वाति नक्षत्र की बूंदें जाती हैं, तो मोती बन जाता है। ये पर्ल फार्मिंग उसी क्रिया पर आधारित है। आसपास के इलाकों में सीप की बहुत कमी है।इसकी वजह लगातार हानिकारक दवाईयों का प्रयोग है।

उन्होंने बताया कि जब वे इसकी खेती शुरू करने जा रहे थे, तब उन्होंने अपने तालाब में किसी भी तरह के फर्टीलाइजर के प्रयोग को रोक दिया था। उसका नतीजा ये रहा कि आज उनके तालाब में अनगिनत सीप मौजूद हैं। बिहार के पानी में मोती उत्पादन की काफी संभावनाएं हैं, लेकिन सरकार को भी इसकी ओर ध्यान देना होगा।

मोती उत्पादन से प्रभावित होकर स्थानीय निवासी विनोद झा ने कहा कि वे जो गाना सुना करते थे, "मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती" उसी की तर्ज पर गांव के किसान जयशंकर ने इसे सच कर दिखाया। वे विशेष प्रक्रिया से सीप से मोती तैयार कर रहे हैं और उनकी इस खेती से हर गांव में इसकी चर्चा है।

उन्होंने आगे कहा कि दूर-दूर से लोग मोती उत्पादन के गुर सीखने यहां आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी जयशंकर के इसकी सराहना कर चुके हैं।

आप hindi.news18.com की खबरें पढ़ने के लिए हमें फेसबुक और टि्वटर पर फॉलो कर सकते हैं.

First published: February 26, 2015

इन्हें भी पढ़ें

देश के सरकारी बैंकों में आज हड़ताल, निजी बैंकों में जारी रहेगा कामकांग्रेस नेता ने कहा- अब खत्म हो गई श्री ​श्री रविशंकर के प्रति श्रद्धारिजिजू-तिवारी ने गुरमेहर के दिमाग पर उठाए सवाल, सिम्हा ने दाऊद से की तुलना'मेरे बाथरूम टाइल्स जैसी है प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस'

   

चर्चा में

News18 Hindi

देश के सरकारी बैंकों में आज हड़ताल, निजी बैंकों में जारी रहेगा काम

नौ बैंकों के कर्मचारी संगठनों ने सरकार के बैंकिंग सिस्टम में सुधार के कदम को जनविरोधी करार देते हुए विरोध में मंगलवार को हड़ताल का आह्वान किया है.

-19390 s

Latest News देश News18 हिंदी

News18 India@News18India

देश के सरकारी बैंक में आज हड़ताल, निजी बैंक में जारी रहेगा काम 
https://t.co/SA9Gl0D8T4

15 m

News18 Hindi@HindiNews18

देश के सरकारी बैंक में आज हड़ताल, निजी बैंक में जारी रहेगा काम 
https://t.co/Ji6dtdO9Lb

15 m

News18 Hindi@HindiNews18

कोहली बने 'बेस्ट कैप्टन' तो इस क्रिकेटर को मिला बेस्ट बैट्समैन अवॉर्ड 
https://t.co/Q8T9SVzV0U

24 m

News18 India@News18India

सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में से आठ मॉडल मारूति के 
https://t.co/BvXP90xnv6 
#Maruti

37 m

 

 

© Copyright Network18 Media and Investments Ltd 2016. All rights reserved.

No comments:

Post a Comment