गुजरातः खेत में उगा लिए दस करोड़ के मोती!
Posted on: April 24, 2010, 4:42 AM IST | Updated on: April 24, 2010, 4:42 AM IST
News18india.com , News18India
नवसारी। अब तक हमने सुना था कि मोती समुद्र की गहराइयों में मिलते हैं लेकिन अब गुजरात के नवसारी जिले में मोती की खेती होने लगी है। यहां रहने वाले एक किसान ने 2003 में अपने खेत में मोती की पैदावार शुरू की और खेती के दौरान इस किसान को ऐसे 2 मोती मिले हैं जिनकी कीमत बाजार में करीब 10 करोड़ रुपए है।
जी हां, गुजरात के नवसारी जिले के चिखली गांव में मोतियों की खेती होती है और ये कर दिखाया है संजय देसाई और उनके बेटे भार्गव देसाई ने। कलचर्ड मोती का काम करने वाले संजय और भार्गव की मोती एकत्र करते वक्त उस समय खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें 48 कैरेट और 11.7 कैरेट वाले दो मोदी मिले जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है।
भार्गव देसाई ने कहा कि हमारे पास दो नेचुरल पर्ल हैं। एक 48 कैरेट का है, उसका कलर गुलाबी है और दूसरा 11.7 कैरेट का है और वो ऑरेंज कलर का है। दोनों पर्ल प्राइसलेस माने जाते हैं। उनका कलर रेयर है और उसका साइज ज्यादा है। पिंक और ऑरेंज कलर रत्नों में नहीं पाए जाते हैं उसी वजह से ये अमूल्य हैं।
भार्गव देसाई ने सीफा, भुवनेश्वर ने मोती पैदा करने की ट्रेनिंग ली थी। ट्रेनिंग लेने के बाद 2003 में अपने फार्म में पर्ल कल्चर शुरू किया। भार्गव के पास तालाब बनाने के साथ-साथ साफ पानी की सुविधा उपलब्ध थी जिससे उनको खेती शुरू करने में कोई मुश्किल नहीं हुई और कुछ ही समय में उनको एक बड़ी सफलता मिल गई जब पर्ल टेस्टिंग करने वाली बरहैन की अंतरराष्ट्रीय लेबोरेटरी ने बताया कि उनका एक पर्ल 48 कैरेट का है, जो इस समय पूरी दुनिया में कहीं भी उपलब्ध नहीं है।
Copyright © 2016 NEWS18.com — All rights reservedVisit Mobile Site
No comments:
Post a Comment