Saturday 7 April 2018

Purusha अवधि चेतना धातु 

ISSN 2249-5967   सुषमा शर्मा सम्पादक SEARCH Toggle navigation कबीर के मायने CATEGORY : आवरण 01-Jun-2016 12:00 AM 1709 जिन शब्दों के पीछे शा·ात सत्य हैं शक्ति और प्रभाव उन्हीं में होता है। वे ही शा·ाती पाकर त्रिकालजयी होते हैं और समय का वह काल खण्ड स्वयं इनके ही नाम हो जाता है। तैसे ध्यान धरहु जिन, बहुरि न धरना। ऐसेहि मरहु कि बहुरि न मरना। न तन का भार, न मन का भार, चेतना का कोई भार नहीं, कबीरा वही निर्भार चेतना है अतः उसे क्या, किसका और कैसा डर? जा मरने से जग डरे, सो मेरो आनंद, कब मरिहौं कब पाइहौं, मिलिहौं परमानन्द। आत्म-रमण करता हुआ भी कबीरा माया ग्रस्त जीव को हर संभव दृष्टांत से, तिनके से लेकर माटी के उपादानों से ज्ञान अमृत निकाल कर, सोई चेतना को जगाने में रत है। खाय, पकाय, लुटाय कै, कर लै अपना काम, चलती बिरिया रे नरा , संग न चले छदाम। घर रखवारा बहिरा , चिड़िया खार्इं खेत, आधा परधा उबरै,  चेत सके तो चेत। कामी तरै, क्रोधी तरै, लोभी की गति होय, सलील भक्त संसार में, तरत न देखा कोय। मानुष से पशुआ भया, दाम गाँठ से खोय, अवगुण कहू शराब का आपा अहमक हो। खुश कहना है खीचरी, जाहि परा टुक नोन मांस पराया खाय करि, गरा कटावै कौन? साँचा धन प्रभु सिमरन है जो जीव के साथ जाता है। जोड़ी हुई माया को साथ ले जाते कभी किसी को देखा है? इस आशय को कितने , सहज, सरल शब्दों में मार्मिक सन्देश -- कबीरा सो धन संचिये, जो आगे को होय सीस चढ़ाए पोटली , जात न देख्या कोय। एक निरासक्त संत को केवल अपने मोक्ष की नहीं समग्र मानवता की चिंता है। आडम्बर व कुप्रथाओं के प्रति गहरा आक्रोश है। जीवन का कौन सा पक्ष है जो कबीर ने नहीं छुआ, जीवन-मरण, आसक्ति-विरक्ति, शत्रु-मित्र, सुख-दुःख, ब्राहृ-जीव-प्रकृति, न·ारता-अमरता, मानव प्रवृति-चरित्र आदि। जो उग्या सो अंत सो, जो फूला कुम्हलाय। जो चिड़िया सो डहि पड़े, जो आया सो जाय।। आज जब समाज में साम्प्रदायिकता, भेदभाव, हिंसा, उत्पात, अशांति है, एक तरह से पूरी मानवता चीत्कार कर रही है, कबीर अब भी प्रासंगिक हैं। जितने भी प्रमाण कबीर के जीवन विषयक मिले हैं उनके अनुसार वे कहीं पढ़े नहीं थे अतः सिद्ध होता है कि ज्ञान का सम्बन्ध ग्रंथों से नहीं आत्म-बोध से है। प्र¶न है कि आज आधुनिकता की अंधी दौड़ में कौन कबीर को सुन रहा है, भौतिक दौड़ का हिस्सा बने सब भाग रहे हैं। किसी ने शहर, किसी ने देश छोड़ा, वासी-प्रवासी हो गए किन्तु अपनी नैतिक सम्पदा यहीं छोड़ गए। अर्थ के आगे ये व्यर्थ हो गए, पा¶चात्य सभ्यता में स्वयं को रंग लेना गर्व का विषय हो गया, आधुनिकता का पर्याय हो गया, सभ्यता का मापदंड हो गया। मानसिकता इतनी दास हो गयी कि किसी तथ्य की पुष्टि के पहले हम लिखते हैं -- पा¶चात्य विद्वानों-वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है -- तो हम बड़े आ·ास्त हो जाते हैं --- जैसे हल्दी और योग -- पा¶चात्य वैज्ञानिकों ने कहा तो हल्दी - हेल्दी है अब तक ये बेकार थी, योग - योगा बन गया तो मन भा गया। किन्तु जब आगामी पीढ़ी ने वहीं जन्म लिया, पहनावा, खानपान, व्यवहार जब पूरा पा¶चात्य हुआ तो अविभावकों को चिंता हुई। जब वृद्धाश्रमों में माता-पिता जाने लगे, बच्चे अवज्ञा और अनुशासनहीन हो गए, स्वतंत्रता उद्दंडता में बदल गयी, मनमानी शादियाँ होने लगीं तो अपने नैतिक आदर्श याद आने लगे। अब पैसों भरी नाव तो है किन्तु पतवार खो गयी है। पतवार ही नौका पार लगाती है जिसे हम इसी किनारे छोड़ गए। जीवन तो अंदर है बाहर केवल आवरण है। भूल गए कि चारित्रिक दृढ़ता ही अंदर से सम्राट बनाती है। कदाचित इसीलिये आज मंदिरों में रविवार को भारतीय संस्कृति के कुछ मूल सूक्त और प्रार्थनाएं सीखने का क्रम आरम्भ हुआ है। जहां प्रवासी माता-पिता रविवार को अपने बच्चों को लेकर जाते हैं। वैसे भी दैनिक वार्ता के अनन्तर जैसे हमारे गुरुजन, परिजन करते थे, कबीर के दोहे दोहरा सकते हैं। जो इतनी सरल भाषा में है कि सरलता से याद और आत्मसात हो जाते हैं। इनमें छुपे मर्म को रुचिकर विधि से उजागर कर रुचि जगाने से मनोभूमि में बीज पड़ते ही हैं जो समय आने पर जीवन में अंकुरित भी होते हैं। कबीर के एक-एक दोहे में जीवन के अकाट्य सत्य समाये हैं और इन संदेशों को कबीर ने गूढ़ ग्रंथों की क्लिष्ट भाषा से नहीं सिखाया। जनमानस की भाषा, दिनचर्या में प्रयुक्त होने वाली सामान्य सी वस्तुओं को अध्यात्म और नैतिकता से जोड़ देना अचंभित करता है। आज तो टीचर यदि बच्चे को ज़रा सा गुस्से में छू भी दे तो बच्चे को यह अधिकार है कि वह पुलिस बुला ले कितना गजब का अंतर है अब और तब में। तब गुरु गोविन्द से बढ़ कर थे आज गुरु का मित्र की तरह नाम लेते हैं और यह मित्रता किस रूप में बदल जाती है आज सब जानते हैं। अब एक और विस्मित करने वाली बात है कि जब बच्चे ग्रेजुएशन करने जाते हैं तो माता-पिता को उनका परीक्षा फल जान पाने का भी अधिकार नहीं है, बच्चे अपने आप बता दें तो यह उनकी कृपा है किन्तु आप क़ानूनन पूछ नहीं सकते हैं। लगता है कि आज भौतिकता में आकंठ डूबे लोगों को कबीर की बातें खीर में आये कंकण के समान हैं। जैसे आधुनिकता के नाम पर सबको सभ्यता और संस्कृति की दुर्गति करने का अधिकार सा मिल गया है। नैतिक पतन की शर्त पर होती हुई प्रगति तो प्रगति के नाम पर दुर्गति है जो "नैतिक प्रलय' के युग में हमें ले जा रही हैं। आज जड़ता के कारण व्यक्ति वस्तु हो गया है अतः उसका प्रयोग भी वस्तु की तरह ही हो रहा है। मनुष्यता का सौभाग्य है कि राह दिखाने कबीर की वाणी अब भी मौजूद है। Share Tweet डॉ. मृदुल कीर्ति, अविस्मरणीय कबीर कबीर का समाज ALERT     CATEGORY शिकागो की डायरी न्यूयॉर्क की डायरी चीन की डायरी सिंगापुर की डायरी बातचीत स्मरण यात्रा संस्मरण अनुवाद हाइकू ग़ज़ल सम्पादकीय मुद्दा तथ्य परम्परा कम्पैक्ट फीचर नजरिया समसामयिक संस्मरण पुस्तक अंश चिन्तन किताब अभिमत रपट वर्षा स्मृति पर्यटन प्रतिक्रिया स्वराज-स्मृति पुस्तक-अंश पुस्तक-चर्चा संकलन अपनी बात आवरण विशेष शब्द चित्र सामयिक विमर्श रम्य रचना व्याख्या कविता विचार जन्नत की हकीकत शायरी की बात मन की बात यात्रा-डायरी सिनेमा-स्मृति चर्चा डायरी कभी-कभार तकनीक शोध प्रश्नोत्तर पर्व कृति-स्मृति कहानी उपन्यास अंश ग्राम-स्मृति चिट्ठी-पत्री AUTHOR अ अंजली त्रिपाठी (5) अजय कुलश्रेष्ठ (1) अजय गर्ग (1) अजय भट्ट (1) अनन्त आलोक (1) अनन्तगोपाल रिसाल (1) अनल (1) अनिता ललित (1) अनिल प्रसाद (1) अनीता शर्मा (4) अनुपमा त्रिपाठी (1) अनुपमा दीक्षित (5) अनुराग शर्मा (4) अनुराधा महेंद्र (2) अनूप भार्गव (1) अन्या शप्रान (1) अपर्णा राय (18) अपूर्वानंद (1) अमिताभ देव चौधरी (1) अमृतलाल नागर (1) अरविंद कुमार (1) अरुण कुमार त्रिपाठी (1) अर्चना भारद्वाज (2) अलका प्रमोद (2) अलेसिअ माकोव्स्काया (1) अशोक मधुप (1) अशोक मनवानी (1) अशोक मिश्र (1) अशोक साबू (1) डॉ. अतुल कुमार सिंह (1) डॉ. अनिल विद्यालंकार (1) डॉ. अमलेन्दु त्रिपाठी (1) डॉ. अमिता कौंडल (1) डॉ. अर्चना मिश्रा (1) डॉ. अलका धनपत (1) डॉ. अवनीश सिंह चौहान (1) आ आइदाना तुरार साबीतोवना (1) आचार्य रामचंद्र शुक्ल (1) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी (2) आत्माराम शर्मा (2) आरती आलोक वर्मा (1) आलोक मिश्रा (2) आशा मोर (1) आशीष बिहानी (1) आशुतोष शुक्ल (1) डॉ. आनंद पाटील (1) डॉ. आरती लोकेश (1) इ इला कुमार (1) उ उदयन वाजपेयी (7) उमेश अग्निहोत्री (2) उमेश ताम्बी (1) उषा लाल (1) उषा वर्मा (1) ऋ ऋचा विनोद (1) ए एकटेरिना गुदकोवा (1) एलदेकेनोवा आलिया (1) एस. बलवंत (1) डॉ. एम.जे. वारसी (1) डॉ. एल.के. वमा (1) ओ ओमप्रकाश खुराना (1) ओमवती पोखरिया (1) ओशो (1) डॉ. ओम निश्चल (1) डॉ. ओम विकास (1) क कमलानाथ (1) कल्पना रामानी (1) कविता मालवीय (1) कविता वर्मा (1) कादम्बरी मेहरा (4) कुबेरनाथ राय (1) कुमार अंबुज (1) कृष्णा वर्मा (1) के.पी. अनमोल (1) डॉ. कविता रायजादा (1) डॉ. कमल किशोर गोयनका (2) डॉ. कुसुम नैपसिक (1) डॉ. के.एस. भारद्वाज (1) डॉ. कौशल किशोर श्रीवास्तव (4) ग गंगानंद झा (9) गजानन माधव मुक्तिबोध (1) गिरीश पान्डे "देवयोगी" (1) गीता दुबे (2) गुलशन मधुर (2) डॉ. गंगा प्रसाद शर्मा (5) डॉ. गोरख प्रसाद मस्ताना (1) डॉ. गोविंद सिंह (1) प्रो. गिरीश्वर मिश्र (3) च चित्रा गुप्ता (2) डॉ. चन्द्रकांत तिवारी (1) ज़ ज़किया ज़ुबैरी (1) ज़ेवियर ग्रॉस (1) ज़ैतुन यारमुकमेटोवा (1) ज जयशंकर प्रसाद (1) जवाहरलाल नेहरू (1) जितेंद्र जवाहर दवे (1) जीतेन्द्र चौधरी (1) डॉ. ज्योत्स्ना सिंह (1) ट टेंग सोंग (1) र डॉ. रवीन्द्र अग्निहोत्री (2) डॉ. रवीन्द्र पस्तोर (1) डॉ. रवीन्द्र प्रसाद सिंह "नाहर" (2) डॉ. राकेश जोशी (1) डॉ. राघबेन्द्र झा (1) डॉ. राम प्रसाद भट्ट (1) डॉ. रुपर्ट स्नेल (1) रजनीश कुमार यादव (1) रमेश जोशी (26) रमेश दवे (1) रमेशचंद्र जैन (1) रवि रतलामी (1) रवीश कुमार (1) राकेश खंडेलवाल (2) राजगोपाल सिंह वर्मा (1) राजा दुबे (2) राजू मिश्र (4) राजेन्द्र माथुर (2) राजेश करमहे (8) राजेश बादल (3) राधेकांत दवे (1) रामधारी सिंह दिनकर (1) रामानुज शर्मा (6) राहुल उपाध्याय (4) राहुल देव (1) राहुल पारीक (1) रीना गुप्ता (3) रेखा भाटिया (3) रेखा मैत्र (1) स डॉ. सुमन सिंह (1) डॉ. संध्या सिंह (6) डॉ. सरस्वती माथुर (1) डॉ. सरोज अग्रवाल (3) डॉ. सीतेश आलोक (1) डॉ. सुधीर साहू (1) डॉ. सुनील दीपक (2) डॉ. सुभाष राय (1) डॉ. सुरेन्द्र वर्मा (3) डॉ. सुरेश राय (2) डॉ. सुलभा कोरे (3) प्रो. सुरेश ऋतुपर्ण (3) संजय अग्निहोत्री क्षितिज (1) संजीव गुप्त (1) संजीव त्रिपाठी (2) संतोष कुमार वर्मा (1) संतोष खरे (1) संतोष गुप्ता (1) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय (2) सपना मांगलिक (2) समीक्षा तैलंग (1) समीर लाल "समीर" (4) सविता अग्रवाल सवि (1) सारा प्राइस-अरोरा (1) सुदर्शन प्रियदर्शिनी (2) सुधा दीक्षित (27) सुनीता काम्बोज (2) सुनील गंगराड़े (1) सुप्रभा गुप्ता (2) सुभद्रा कुमारी चौहान (1) सुरेन्द्र अग्निहोत्री (1) सुशील कुमार कालरा (1) सुशीला शिवराण (1) सुषम बेदी (1) सुषमा शर्मा (34) सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला" (1) सूर्यबाला (1) सोनल शर्मा (3) सौरभ पाण्डेय (2) स्वयं प्रकाश (1) स्वर्ण ज्योति (1) स्वामी विवेकानन्द (1) त डॉ. तोमोको किकुचि (2) तारो सिन्दिक (1) तिआन केपिंग (2) तेजेन्दर शर्मा (2) द डॉ. दरीगा कोकऐवा (1) डॉ. दानूता स्ताशिक (2) डॉ. दिनेश श्रीवास्तव (1) दागमार मारकोवा (1) दिगम्बर नासवा (1) दिलेर दिओल आशना (2) दिव्या रूसिया (1) दीपक चौरसिया "मशाल" (2) देवशंकर नवीन (1) न डॉ. नीलिमा श्रीवास्तव (1) नवोदिता माथुर (1) निर्मल वर्मा (3) निश्चल मंगू (1) नीतू सिंह रेणुका (1) नीना वाही (1) नीरज गोस्वामी (13) नीरज चड्ढा (1) नीलम कुलश्रेष्ठ (1) नीलम दीक्षित (3) नीलू गुप्ता (2) प डॉ. परमजीत ओबराय (1) डॉ. पीटर फ्रडलैंडर (2) डॉ. प्रेम जनमेजय (1) पंकज चतुर्वेदी (1) पंकज रामेन्दु (1) पुरुषोत्तम अग्रवाल (1) पुष्पा सक्सेना (2) पूजा भाटिया प्रीत (1) पूर्णिमा पाटिल (1) प्रतिभा खंडेलवाल (1) प्रभाष जोशी (1) प्रभु जोशी (1) प्रयाग शुक्ल (1) प्राण शर्मा (2) प्रेम माथुर फ़क़ीर अजमेरी (1) प्रेमचंद (2) प्रेमपाल शर्मा (4) प्रेरणा मित्तल (2) प्रो. डॉ. पुष्पिता अवस्थी (11) ब डॉ. बागेश्री चक्रधर (1) प्रो. बृज किशोर कुठियाला (1) बी.एन. गोयल (2) बी.मरिया कुमार (5) ब्राजेन्द्र श्रीवास्तव (5) म डॉ. मधु चतुर्वेदी (2) डॉ. मधु सन्धु (2) डॉ. मधुलिका बेन पटेल (1) डॉ. मनोज कुमार (1) डॉ. ममता जैन (1) डॉ. मुकेश कुमार (1) डॉ. मृदुल कीर्ति (1) प्रो. डॉ. मार्गोट गात्सलाफ (1) प्रो. मोहनकान्त गौतम (2) मंजूषा मन (1) मदन शर्मा (1) मनमोहन शर्मा (1) मनीष कुमार गुप्ता (2) मनीष पाण्डेय (1) मनोज कुमार श्रीवास्तव (6) मनोहर पुरी (1) महादेवी वर्मा (1) माखनलाल चतुर्वेदी (1) मानसश्री गोपाल राज (1) मानोशी चटर्जी (1) मारियाना यान्यिच (1) मिलेना वेस्लोव्सकाया (1) मीरा गोयल (2) मीरा गोयल (1) मुकेश कुमार सिन्हा (1) मुक्ता झालानी (1) मुरली मनोहर श्रीवास्तव (1) मुरलीधर वैष्णव (1) मैक्कॉमस टेलर (1) मैथिलीशरण गुप्त (1) मोहन राकेश (1) मोहनदास करमचन्द गांधी (1) य डॉ. योगिता मोदी (2) युट्टा ऑस्टिन (1) योहाना हान (1) व डॉ. वंदना मुकेश (1) डॉ. विजय मिश्र (13) डॉ. विजय विवेक दीक्षित (1) डॉ. विजय शर्मा (1) डॉ. विवेक मणि त्रिपाठी (4) डॉ. विवेकानंद शर्मा (1) वंदना सिंह (1) वंशस्थ गौतम (1) विजय निकोर (3) विनीता खंडेलवाल (1) विनीता तिवारी (5) विनोद अनुपम (1) विनोद रिंगानिया (1) विपुल गोस्वामी (1) विवेक सक्सेना (2) श डॉ. शैलजा सक्सेना (3) डॉ. श्रीमती रेणु मिश्रा (1) प्रो. शिव कुमार सिंह (1) शकुन्तला पालीवाल (1) शकुन्तला बहादुर (3) शन्नो अग्रवाल (2) शार्दुला झा नोगजा (4) शिखा वाष्र्णेय (1) शुभ्रा ओझा (3) श्यामा कुमार (1) श्यामा प्रसाद नियोगी (1) श्रीमती आशा मोर (1) ह डॉ. हरि जोशी (1) डॉ. हाइंस वर्नर वेसलर (3) प्रो. हरिमोहन झा (1) हरिहर झा (9) हृषीकेश सुलभ (1) हेम चन्द सिरोही (2) ध ध्रुव शुक्ल (24) फ फणीश्वरनाथ रेणु (1) फ़ फ़राह सैय्यद (1) भ भारती गोरे (2) भारतेन्दु मिश्र (1) ल ललित मोहन जोशी (4) ललिता प्रदीप (1) लाल्टू (2) लीना मेहेंदळे (5) QUICKENQUIRY Name Email Mobile Subject/Question What would you like to know? ? SEND RELATED & SIMILAR LINKS Copyright © 2016 - All Rights Reserved - Garbhanal - Version 10.00 Yellow Loop SysNano Infotech Structured Data Test ^

No comments:

Post a Comment