. *🌹हरि ॐ🌹*
*श्रीमद्भगवद्गीता के ३८ अनमोल वचन !* 👏
🌸📖🌸
*भगवान श्रीकृष्ण के अनमोल विचार....🌸*
*श्रीमद्भगवद्गीता* एक ऐसा ग्रन्थ है जिसमे जीवन का पूरा सार दिया हुआ है. मनुष्य के जन्म लेने से मृत्यु के बाद के चक्र को *श्रीमद्भगवद्गीता* में विस्तार से बताया गया है. मनुष्य के सांसारिक माया – मोह से निकलकर मोक्ष की प्राप्ति का सूत्र गीता में मौजूद है.....
महाभारत के युद्ध में *श्री कृष्ण* ने अर्जुन के द्वारा पूरे संसार को ऐसा ज्ञान दिया जिसे अपनाकर कोई व्यक्ति इस संसार में परम सुख और शांति से अपना जीवन व्यतीत कर सकता है.
*०१*: हमेशा आसक्ति से ही कामना का जन्म होता है.
*०२*: जो व्यक्ति संदेह करता है उसे कही भी ख़ुशी नहीं मिलती.
*०३*: जो मन को रोक नहीं पाते उनके लिए उनका मन दुश्मन के समान है.
*०४*: वासना, गुस्सा और लालच नरक जाने के तीन द्वार है.
*०५*: इस जीवन में कुछ भी व्यर्थ होता है.
*०६*: मन बहुत ही चंचल होता है और इसे नियंत्रित करना कठिन है. परन्तु अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता है.
*०७*: सम्मानित व्यक्ति के लिए अपमान मृत्यु से भी बदतर होती है.
*०८*: व्यक्ति जो चाहे वह बन सकता है अगर वह उस इच्छा पर पूरे विश्वास के साथ स्मरण करे.
*०९*: जो वास्तविक नहीं है उससे कभी भी मत डरो.
*१०*: हर व्यक्ति का विश्वास उसके स्वभाव के अनुसार होता है.
*११*: जो जन्म लेता है उसकी मृत्यु भी निश्चित है. इसलिए जो होना ही है उस पर शोक मत करो.
*१२*: जो कर्म प्राकृतिक नहीं है वह हमेशा आपको तनाव देता है.
*१३*: तुम मुझमे समर्पित हो जाओ मैं तुम्हे सभी पापो से मुक्त कर दूंगा.
*१४*: किसी भी काम को नहीं करने से अच्छा है कि कोई काम कर लिया जाए.
*१५*: जो मुझसे प्रेम करते है और मुझसे जुड़े हुए है. मैं उन्हें हमेशा ज्ञान देता हूँ.
*१६*: बुद्धिमान व्यक्ति ईश्वर के सिवा और किसी पर निर्भर नहीं रहता.
*१७*: सभी कर्तव्यो को पूरा करके मेरी शरण में आ जाओ.
*१८*: ईश्वर सभी वस्तुओ में है और उन सभी के ऊपर भी.
*१९*: एक ज्ञानवान व्यक्ति कभी भी कामुक सुख में आनंद नहीं लेता.
*२०*: जो कोई भी किसी काम में निष्क्रियता और निष्क्रियता में काम देखता है वही एक बुद्धिमान व्यक्ति है.
*२१*: मैं इस धरती की सुगंध हूँ. मैं आग का ताप हूँ और मैं ही सभी प्राणियों का संयम हूँ.
*२२*: तुम उस चीज के लिए शोक करते हो जो शोक करने के लायक नहीं है. एक बुद्धिमान व्यक्ति न ही जीवित और न ही मृत व्यक्ति के लिए शोक करता है.
*२३*: मुझे कोई भी कर्म जकड़ता नहीं है क्योंकि मुझे कर्म के फल की कोई चिंता नहीं है.
*२४*: मैंने और तुमने कई जन्म लिए है लेकिन तुम्हे याद नहीं है.
*२५*: वह जो मेरी सृष्टि की गतिविधियों को जानता है वह अपना शरीर त्यागने के बाद कभी भी जन्म नहीं लेता है क्योंकि वह मुझमे समा जाता है.
*२६*: कर्म योग एक बहुत ही बड़ा रहस्य है.
*२७*: जिसने काम का त्याग कर दिया हो उसे कर्म कभी नहीं बांधता.
*२८*: बुद्धिमान व्यक्ति को समाज की भलाई के लिए बिना किसी स्वार्थ के कार्य करना चाहिए.
*२९*: जब व्यक्ति अपने कार्य में आनंद प्राप्त कर लेता है तब वह पूर्ण हो जाता है.
*३०*: मेरे लिए कोई भी अपना – पराया नहीं है. जो मेरी पूजा करता है मैं उसके साथ रहता हूँ.
*३१*: जो अपने कार्य में सफलता पाना चाहते है वे भगवान की पूजा करे.
*३२*: बुरे कर्म करने वाले नीच व्यक्ति मुझे पाने की कोशिश नहीं करते.
*३३*: जो व्यक्ति जिस भी देवता की पूजा करता है मैं उसी में उसका विश्वास बढ़ाने लगता हूँ.
*३४*: मैं भूत, वर्तमान और भविष्य के सभी प्राणियों को जानता हूँ लेकिन कोई भी मुझे नहीं जान पाता.
*३५*: वह सिर्फ मन है जो किसी का मित्र तो किसी का शत्रु होता है.
*३६*: मैं सभी जीव – जंतुओ के ह्रदय में निवास करता हूँ.
*३७*: चेतन व अचेतन ऐसा कुछ भी नहीं है जो मेरे बगैर इस अस्तित्व में रह सकता हो.
*३८*: इसमें कोई शक नहीं है कि जो भी व्यक्ति मुझे याद करते हुए मृत्यु को प्राप्त होता है वह मेरे धाम को प्राप्त होता है.
🌸 *ॐ नमो: भगवते वासुदेवाय* 🌸
🙏
No comments:
Post a Comment