Saturday, 11 November 2017

कर्तव्य (सूक्तियाँ) 

Phonetic Go  देवनागरी खोज कर्तव्य (सूक्तियाँ)   क्रमांक सूक्तियाँ सूक्ति कर्ता (1) सौभाग्य उन्हीं को प्राप्त होता है, जो अपने कर्तव्य पथ पर अविचल रहते हैं। प्रेमचंद (2) कर्तव्य कभी आग और पानी की परवाह नहीं करता। कर्तव्य-पालन में ही चित्त की शांति है। प्रेमचंद (3) कृतज्ञता एक कर्तव्य है,जिसे पूरा करना चाहिए। रूसो (4) विदेश में विद्या, घर में पत्नी, रोगी के लिए औषधि और मृतक का मित्र धर्म है। अज्ञात (5) कर्तव्य एक चुम्बक है, जिसकी ओर आकर्षित हुआ अधिकार दौड़ा आता है। अज्ञात (6) मेरे दायें हाथ में कर्म है और बायें हाथ में जय ! अथर्ववेद (7) फल की इच्छा छोड़कर निरंतर कर्त्तव्य करो, जो फल की अभिलाषा छोड़कर कर्त्तव्य करतें उन्हें अवश्य मोक्ष प्राप्त होता है। गीता (8) कर्मो की आवाज़ शब्दों से ऊंची होती है। कहावत (9) कर्म वह आईना है जो हमारा स्वरूप हमें दिखा देता है इसलिए हमें कर्म का एहसानमंद होना चाहिए। विनोबा भावे (10) मनुष्य का कर्त्तव्य है की वह उदार बनाने से पहले त्यागी बने। डिकेंस (11) मैंने कर्म से ही अपने को बहुगुणित किया है। नेपोलियन (12) हमारी आनंदपूर्ण बदकारियाँ ही हमारी उत्पीड़क चाबुक बन जाती हैं। शेक्सपियर (13) अपनी करनी कभी कभी निष्फल नहीं जाती। कबीर (14) सनास्त कर्म का लक्ष्य आनंद की ओर है। रविन्द्र नाथ टैगोर (15) जीवन में आनन्द को कर्तव्य बनाने की अपेक्षा कर्तव्य को आनन्द बनाना अधिक महत्त्वपूर्ण हैं। (16) आदर्शों के प्रति श्रद्धा और कर्तव्य के प्रति लगन का जहाँ भी उदय हो रहा है, समझना चाहिए कि वहाँ किसी देवमानव का आविर्भाव हो रहा है। (17) समान भाव से आत्मीयता पूर्वक कर्तव्य -कर्मों का पालन किया जाना मनुष्य का धर्म है। (18) समर्पण का अर्थ है - मन अपना विचार इष्ट के, हृदय अपना भावनाएँ इष्ट की और आपा अपना किन्तु कर्तव्य समग्र रूप से इष्ट का। (19) मनुष्यता सबसे अधिक मूल्यवान है। उसकी रक्षा करना प्रत्येक जागरूक व्यक्ति का परम कर्तव्य है। (20) साहित्य का कर्तव्य केवल ज्ञान देना नहीं है, परंतु एक नया वातावरण देना भी है। डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (21) निश्चित ही राज्य तीन शक्तियों के अधीन है। शक्तियाँ मंत्र, प्रभाव और उत्साह हैं जो एक दूसरे से लाभान्वित होकर कर्तव्यों के क्षेत्र में प्रगति करती हैं। मंत्र (योजना, परामर्श) से कार्य का ठीक निर्धारण होता है, प्रभाव (राजोचित शक्ति, तेज) से कार्य का आरम्भ होता है और उत्साह (उद्यम) से कार्य सिद्ध होता है। दसकुमारचरित (22) प्रकृति को बुरा-भला न कहो। उसने अपना कर्तव्य पूरा किया, तुम अपना करो। मिल्टन (23) हमारा कर्तव्य है कि हम अपने शरीर को स्वस्थ रखें, अन्यथा हम अपने मन को सक्षम और शुद्ध नहीं रख पाएंगे। बुद्ध (24) यशस्वियों का कर्तव्य है कि जो अपने से होड़ करे उससे अपने यश की रक्षा भी करें। कालिदास (25) डूबते को बचाना ही अच्छे इंसान का कर्तव्य होता है। डॉ. मनोज चतुर्वेदी (26) लोग अपने कर्तव्य भूल जाते हैं लेकिन अपने अधिकार उन्हें याद रहते हैं। इंदिरा गांधी (27) वैर लेना या करना मनुष्य का कर्तव्य नहीं है- उसका कर्तव्य क्षमा है। महात्मा गांधी (28) मनुष्य का कर्तव्य है कि कष्ट देनेवाले से भी प्रेम करे। मारकस आंटोनियस टीका टिप्पणी और संदर्भ संबंधित लेख देखें • वार्ता • बदलें अनमोल वचन अनमोल वचन अनमोल वचन 1 · अनमोल वचन 2 · अनमोल वचन 3 · अनमोल वचन 4 · अनमोल वचन 5 · अनमोल वचन 6 · अनमोल वचन 7 · अनमोल वचन 8 · अनमोल वचन 9 · अनमोल वचन 10 · अनमोल वचन 11 · अनमोल वचन 12 · अनमोल वचन 13 · अनमोल वचन 14 · अनमोल वचन 15 महात्मा गाँधी के अनमोल वचन · प्रेमचंद के अनमोल वचन · विनोबा भावे के अनमोल वचन · रबीन्द्रनाथ ठाकुर के अनमोल वचन · स्वामी विवेकानन्द के अनमोल वचन · अब्दुल कलाम के अनमोल वचन · चाणक्य के अनमोल वचन · वेदव्यास के अनमोल वचन · संत तिरुवल्लुवर के अनमोल वचन · शेक्सपियर के अनमोल वचन · अश्वघोष के अनमोल वचन · वाल्मीकि के अनमोल वचन · स्वामी रामतीर्थ के अनमोल वचन · रवींद्रनाथ टैगोर के अनमोल वचन · हज़ारी प्रसाद द्विवेदी के अनमोल वचन · सुदर्शन के अनमोल वचन · हितोपदेश के अनमोल वचन · रामचंद्र शुक्ल के अनमोल वचन · तुकाराम के अनमोल वचन · भर्तृहरि के अनमोल वचन · सुभाष चंद्र बोस के अनमोल वचन · जवाहरलाल नेहरू के अनमोल वचन · कालिदास के अनमोल वचन · जयशंकर प्रसाद के अनमोल वचन · सोमदेव के अनमोल वचन · धम्मपद के अनमोल वचन · नारायण पंडित के अनमोल वचन · लक्ष्मीनारायण मिश्र के अनमोल वचन · शिवानंद के अनमोल वचन · शंकराचार्य के अनमोल वचन · अज्ञात के अनमोल वचन · माघ के अनमोल वचन · विष्णु शर्मा के अनमोल वचन · भारवि के अनमोल वचन · बाणभट्ट के अनमोल वचन · ख़लील जिब्रान के अनमोल वचन · शेख सादी के अनमोल वचन · ऋग्वेद के अनमोल वचन · जातक के अनमोल वचन · सत्य साईं बाबा के अनमोल वचन · कल्हण के अनमोल वचन · वृंद के अनमोल वचन · क्षेमेंद्र के अनमोल वचन · शरतचंद्र के अनमोल वचन · यशपाल के अनमोल वचन · भास के अनमोल वचन · तुलसीदास के अनमोल वचन सूक्तियाँ अज्ञान (सूक्तियाँ) . अतिथि (सूक्तियाँ) . अत्याचार (सूक्तियाँ) . अधिकार (सूक्तियाँ) . अनुशासन (सूक्तियाँ) . अपराध (सूक्तियाँ) . अभिमान (सूक्तियाँ) . अभिलाषा (सूक्तियाँ) . अहिंसा (सूक्तियाँ) . आंसू (सूक्तियाँ) . आचरण (सूक्तियाँ) . आत्मविश्वास (सूक्तियाँ) . इतिहास (सूक्तियाँ) . इन्जीनीयरिंग (सूक्तियाँ) . इन्टरनेट (सूक्तियाँ) . ईमानदारी (सूक्तियाँ) . ईश्वर (सूक्तियाँ) . कम्प्यूटर (सूक्तियाँ) . कर्तव्य (सूक्तियाँ) . कला (सूक्तियाँ) . कायरता (सूक्तियाँ) . कुसंगति (सूक्तियाँ) . क्रोध (सूक्तियाँ) . गणित (सूक्तियाँ) . घर (सूक्तियाँ) . घृणा (सूक्तियाँ) . चरित्र (सूक्तियाँ) . डर (सूक्तियाँ) . तकनीक (सूक्तियाँ) . दया (सूक्तियाँ) . दान (सूक्तियाँ) . दिल (सूक्तियाँ) . दुश्मन (सूक्तियाँ) . दोस्ती (सूक्तियाँ) . धर्म (सूक्तियाँ) . परिवर्तन (सूक्तियाँ) . पुस्तक (सूक्तियाँ) . प्रतियोगिता (सूक्तियाँ) . प्रार्थना (सूक्तियाँ) . बुराई (सूक्तियाँ) . भलाई (सूक्तियाँ) . मज़ाकिया (सूक्तियाँ) . मृत्यु (सूक्तियाँ) . युद्ध (सूक्तियाँ) . योग्यता (सूक्तियाँ) . विज्ञापन (सूक्तियाँ) . व्यवस्था (सूक्तियाँ) . व्यापार (सूक्तियाँ) . शिक्षा (सूक्तियाँ) . संगति (सूक्तियाँ) . सत्संगति (सूक्तियाँ) . सपना (सूक्तियाँ) . सहकार (सूक्तियाँ) . साहस (सूक्तियाँ) . साहित्य (सूक्तियाँ) . सुख (सूक्तियाँ) . सृजन (सूक्तियाँ) . सौंदर्य (सूक्तियाँ) . स्वास्थ्य (सूक्तियाँ) वर्णमाला क्रमानुसार लेख खोज अ   आ    इ    ई    उ    ऊ    ए    ऐ    ओ   औ    अं    क   ख    ग    घ    ङ    च    छ    ज    झ    ञ    ट    ठ    ड   ढ    ण    त    थ    द    ध    न    प    फ    ब    भ    म    य    र    ल    व    श    ष    स    ह    क्ष    त्र    ज्ञ    ऋ    ॠ    ऑ    श्र   अः श्रेणियाँ: अनमोल वचनसूक्ति और कहावतसाहित्य कोश To the top गणराज्य इतिहास पर्यटन साहित्य धर्म संस्कृति दर्शन कला भूगोल विज्ञान खेल सभी विषय भारतकोश सम्पादकीय भारतकोश कॅलण्डर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी ब्लॉग संपर्क करें योगदान करें भारतकोश के बारे में अस्वीकरण भारतखोज ब्रज डिस्कवरी © 2017 सर्वाधिकार सुरक्षित भारतकोश

No comments:

Post a Comment