Monday 19 March 2018

जय गुरुबन्दे

स्वामी जय गुरुबन्दे जी का जन्म भारत में उत्तरप्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद स्थित तेतारपुर नामक गांव में १५ जनवरी १९७२ का हुआ. स्वामी जय गुरुबन्दे जी की माँ एक धर्मपरायण महिला व उनके पिताश्री दासबाबू एक कर्तव्यनिष्ठ गृहस्थ है . बचपन से ही स्वामी जय गुरु बन्दे जी धार्मिक विचारधारा के रहे है. बालपन से ही धार्मिक एवं जनसेवा का कार्य करते रहे है. गोरखा इण्टरमीडिएट कालेज से शिक्षा प्राप्त करने के बाद ****** में नौकरी करने लगे. लेकिन नौकरी मे मन न लगने के कारण पुनः धार्मिक व आध्यात्मिक तथा जनसेवा के कार्य मे लग गए. जनसेवा के कार्य के दौरान उनकी मुलाकात बाबा जय गुरुदेव जी से हुयी. उनसे प्रभावित हो कर नामदीक्षा प्राप्त कर ध्यान भजन करने लगे. अपनी अखंड साधना के बल पर व गुरुकृपा से ज्ञान प्राप्त कर जीवो के उध्दार के लिए कार्य करने लगे. वर्तमान समय में एक सन्त महापुरुष के रूप में अपने शिष्यों को नाम दीक्षा देकर जीवो के उद्धार के लिए कार्य कर रहे है. स्वामी जी जगह-जगह स्वयं जाकर अपने सत्संग के माध्यम से जनता को धर्मं और कर्म के प्रति जागरूक करते है साथ ही लोगो को ध्यान-भजन और सुमिरन के बारे में बताते है. स्वामी जी ने शब्द-योग साधना केंद्र (जय गुरुबंदे आश्रम) की स्थापना कर मानव कल्याण की दिशा में कार्यरत है. स्वामी जी धयान भजन के साथ-साथ तमाम तरह के असाध्य रोगों का इलाज भी अपने सेवा कार्यक्रम के तहत करते है, स्वामी जी की कृपा से हजारो-हजारो रोगियो को लाभ मिल चूका है. स्वामी जी का अध्यात्यिक मिशन है ” चलो ईस्वर की ओर एवं सनातन धर्म का बोध “

No comments:

Post a Comment