Sunday, 24 September 2017

प्रकाश (आत्मा)

 विकि लव्ज़ मॉन्युमॅण्ट्स: किसी स्मारक की तस्वीर खींचिए, विकीपीडिया की सहायता कीजिए और जीति मुख्य मेनू खोलें  खोजें संपादित करेंइस पृष्ठ का ध्यान रखेंकिसी अन्य भाषा में पढ़ें प्रकाश  सूर्य के प्रकाश से प्रकाशित एक मेघ प्रकाश एक विद्युतचुम्बकीय विकिरण है, जिसकी तरंगदैर्ध्य दृश्य सीमा के भीतर होती है। तकनीकी या वैज्ञानिक संदर्भ में किसी भी तरंगदैर्ध्य के विकिरण को प्रकाश कहते हैं। प्रकाश का मूल कण फ़ोटान होता है। प्रकाश की तीन प्रमुख विमायें निम्नवत है। तीव्रता जो प्रकाश की चमक से सम्बन्धित है आवृत्ति या तरंग्दैर्ध्य जो प्रकाश का रंग निर्धारित करती है। ध्रुवीकरण (कम्पन का कोण) जिसे सामान्य परिस्थितियों में मानव नेत्र से अनुभव करना कठिन है। पदार्थ की तरंग-द्रव्य द्विकता के कारण प्रकाश एक ही साथ तरंग और द्रव्य दोनों के गुण प्रदर्शित करता है। प्रकाश की यथार्थ प्रकृति भौतिकविज्ञान के प्रमुख प्रश्नों में से एक है। सन्दर्भ संपादित करें इन्हें भी देखें संपादित करें प्रकाश-संश्लेषण प्रकाशिकी बाहरी कड़ियाँ संपादित करें हमारा स्वास्थ्य और प्रकाश RELATED PAGES विद्युतचुंबकीय विकिरण तरंग-कण द्वैतता प्रकाश का क्वाण्टम सिद्धान्त Last edited 2 months ago by Hindustanilanguage  सामग्री CC BY-SA 3.0 के अधीन है जब तक अलग से उल्लेख ना किया गया हो। गोपनीयताडेस्कटॉप

No comments:

Post a Comment