Friday, 19 January 2018

शाम्भवी मुद्रा 

हिन्दी / Hindi खबर-संसारज्योतिष 2018बॉलीवुडआईना 2017ज्योतिषधर्म-संसारक्रिकेटलाइफ स्‍टाइलवीडियोसामयिकफोटो गैलरीअन्यProfessional Courses चमत्कारिक शाम्भवी मुद्रा अनिरुद्ध जोशी 'शतायु' आंखें खुली हों, लेकिन आप देख नहीं सकते। ऐसी स्थिति जब सध जाती है तो उसे शाम्भवी मुद्रा कहते हैं। ऐसी स्थिति में आप नींद का मजा भी ले सकते हैं। यह बहुत कठिन साधना है। इसके ठीक उल्टा कि जब आंखें बंद हो तब आप देख सकते हैं यह भी बहुत कठिन साधना है, लेकिन यह दोनों ही संभव है। असंभव कुछ भी नहीं। बहुत से ऐसे पशु और पक्षी हैं जो आंखे खोलकर ही सोते हैं।   विधि-यदि आपने त्राटक किया है या आप त्राटक के बारे में जानते हैं तो आप इस मुद्रा को कर सकते हैं। सर्वप्रथम सिद्धासन में बैठकर रीढ़-गर्दन सीधी रखते हुए पलकों को बिना झपकाएं देखते रहें, लेकिन ध्यान किसी भी चीज को देखने पर ना रखें। दिमाग बिल्कुल भीतर कहीं लगा हो।   सलाह-शाम्भवी मुद्रा पूरी तरह से तभी सिद्ध हो सकती है जब आपकी आंखें खुली हों, पर वे किसी भी चीज को न देख रही हो। ऐसा समझें की आप किसी धून में जी रहे हों। आपको खयाल होगा कि कभी-कभी आप कहीं भी देख रहें होते हैं, लेकिन आपका ध्यान कहीं ओर रहता है।   अवधि-इस मुद्रा को शुरुआत में जितनी देर हो सके करें और बाद में धीरे-धीरे इसका अभ्यास बढ़ाते जाएं।   लाभ-शाम्भव मुद्रा को करने से दिल और दिमाग को शांति मिलती है। योगी का ध्यान दिल में स्थिर होने लगता है। आंखें खुली रखकर भी व्यक्ति नींद और ध्यान का आनंद ले सकता है। इसके सधने से व्यक्ति भूत और भविष्य का ज्ञाता बन सकता है। विज्ञापन अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर- निःशुल्क रजिस्ट्रेशन! सभी देखेंजरुर पढ़ें यह 8 चीजें खाना, खून की बॉटल चढ़ाने के समान है 8 तरह के तेल बेहद गुणकारी, इनके आगे हर बीमारी हारी एक कप गर्मागर्म चाय, सेहत का जायकेदार उपाय गोलगप्पे का शौक फरमाते हैं तो..... एक बार इसे जरूर पढ़ें यह 4 बुरी आदत हैं सेहत के लिए खतरे की घंटी सभी देखेंनवीनतम सबसे ज्यादा प्रभावी है गायत्री मंत्र, जानिए कैसे पाएं शुभ फल... जब सरस्वती की कृपा से 3 भक्त बन गए महाविद्वान 26 जनवरी : गणतंत्र दिवस पर हिन्दी निबंध गुप्त नवरात्रि की पंचमी तिथि पर प्रकट हुई थीं मां सरस्वती आश्चर्य, शंख की आवाज से रोग भाग जाते हैं मुख पृष्ठ | हमारे बारे में | विज्ञापन दें | अस्वीकरण | हमसे संपर्क करें Copyright 2016, Webdunia.com

No comments:

Post a Comment