Sunday, 17 September 2017

संकल्प शक्ति

अपना ब्लॉग Log In Search for:  अपना ब्लॉग रजिस्टर करें  मौजूदा ब्लॉगर्स लॉग-इन करें संकल्प शक्ति- सुपर चेतन मन -विज्ञान October 3, 2012, 10:08 AM IST गीता झा in दृश्य और अदृश्य जगत | साइंस-टेक्नॉलजी मानव – मस्तिष्क इतनी विलक्षणताओं का केंद्र है जिसके आगे वर्तमान में अविष्कृत हुए समस्त मानवकृत उपकरण एवं यंत्रों का एकत्रीकरण भी हल्का पड़ेगा. अभी तक मस्तिष्क के 1/10 भाग की ही जानकारी मिल सकी है, 9 /10 भाग अभी तक शरीर शास्त्रियों और वैज्ञानिकों के लिए चुनौती बना हुआ है. मस्तिष्क के इस 9/10 भाग में असीमित क्षमताएं भरी पड़ी हैं. मस्तिष्क में अगणित चुम्बकीय केंद्र हैं जो विविध-विधि रिसीवरों और ट्रांसफ़ॉर्मरों का कार्य सम्पादित करती हैं. मानव मस्तिष्क में असीमित रहस्यात्मक असीम शक्ति हैं जिसके विषय में हमें हलकी-फुलकी सतहीय सत्तर की जानकारी हैं. योग साधना का एक उदेश्य इस चेतना विद्युत -शक्ति का अभिवर्धन करना भी है. इसे मनोबल, प्राणशक्ति और आत्मबल भी कहते हैं. संकल्प शक्ति और इच्छा शक्ति के रूप में इसके चमत्कार देखे जा सके हैं. मनोविज्ञान के समूचे खजाने में दो चीजें भरी हैं सूत्र [ Formula ] और तकनीक [Technique ] . सूत्रों में स्थिति का विवेचन होने के साथ तकनीकों के संकेत भी हैं.तकनीकों द्वारा स्थिति को ठीक करने के प्रयास किये जातें हैं. संकल्प शक्ति संकल्प शक्ति मस्तिष्क के वे हाई momentum वाले विचार हैं जिनकी गति अत्यंत तीब्र और प्रभाव अति गहन होतें हैं और अत्यंत शक्तिशाली होने के कारण उनके परिणाम भी शीघ्रः प्राप्त होतें है. मन के तीन भाग या परतें भावना, विचारणा और व्यवहार मानवीय व्यक्तितिव के तीन पक्ष हैं उनके अनुसार मन को भी तीन परतों में विभक्त किया जा सकता है : भौतिक जानकारी संग्रह करने वाले चेतन – मस्तिष्क [Conscious– Mind ] और ऑटोनोमस नर्वस सिस्टम को प्रभावित करने वाले अचेतन – मस्तिष्क [Sub– Conscious – Mind] अभी अभी विज्ञान की परिधि में आयें हैं. पर अब अतीन्द्रिय – मस्तिष्क [Super–Conscious –Mind] का अस्तित्व भी स्वीकारा जाता हैं . हुना [Huna] हुना [Huna] का अर्थ हवाई द्वीप [ Phillippines ] में गुप्त या सीक्रेट है. शरीर , मन और आत्मा के एकीकरण पर आधारित हुना -तकनीक लगभग 2000 वर्ष पुरानी परामानोविज्ञानिक रहस्यवादी स्कूल हैं. इस गूढ़ और गुप्त तकनीक के प्रयोग से एक साधारण मनुष्य अपनी संकल्प शक्ति द्वारा अपने अन्तराल में प्रसुप्त पड़ी क्षमताओं को जगा कर और विशाल ब्रह्माण्ड में उपस्थित शक्तिशाली चेतन तत्त्वों को खीचकर अपने में धरण कर अपने आत्मबल को इतना जागृत कर सकता हैं की वह अपने व्यक्तिगत और सामाजिक परिस्थितिओं में मनचाहा परिवर्तन ला सके . हुना के अनुसार मन की तीन परतें Llower –Self [Unconsious– Mind]—– यह Rib-Cage में स्थित है. Middle –Self [Consious –Mind] ——यह भ्रूमध्य में पीनल ग्लैंड में स्थित है. Higher –Self [Super–Consious–Mind] ——-यह सर से लगभग 5 फीट की उच्चाई पर स्थित है.  Lower –Self : यह हमारा अचेतन मन है.समस्त अनुभवों और भावनाओं का केंद्र है. Middle –Self द्वारा इसे निर्देश और आदेश देकर कार्य करवाया जा सकता है. समस्त जटिल गिल्ट , कोम्प्लेक्सेस , तरह – तरह की आदतें, आस्थाएं, सदेव Lower –Self में संचित रहतें हैं. Lower –Self स्वयं कोई भी तार्किक या बुद्धि पूर्ण निर्णय लेने में पूर्ण रूप से असमर्थ है. Middle –Self : यह हमारा चेतन मन है जिससे हम सोच-विचार करते हैं और निर्णय लेते हैं. यह हमारे बुद्धि के स्तर को दर्शाता है. Higher– Self : मानव मस्तिष्क का वह भानुमती का पिटारा है जिसमें अद्भुत और आश्चर्य जनक क्षमताएं भरी पड़ी हैं, , जिन्हें अगर जीवंत-जागृत कर लिया जाए तो मनुष्य दीन -हीन स्थिति में न रह कर अनंत क्षमताओं को अर्जित कर सकता है. Higher-Self में किसी भी समस्या या परिस्थिति का समाधान करने की असाधारण क्षमता है. यह तभी संभव हो पाता है जब हम उससे मदद मांगें. Higher – Self कभी भी मानव के साधारण क्रिया-कलापों में दखलांदाजी नहीं करा है जब तक विशेष रूप से उससे मदद न मांगी जाये. हुना द्वीप वासी किसी देवी-देवता की जगह अपने कार्यों या प्रयोजनों की सिद्धि के लिए अपने Higher – Self पर पूर्ण रूप से आश्रित होतें हैं और उसीसे से ही प्रार्थना करते हैं. Aka – Chord यह अदृश्य चमकीली – चाँदी की ओप्टिकल फाइबर के समान कॉर्ड या वायर है जो Lower –Self को Higher – Self से और Middle – Self को Lower –Self से जोडती है, . Higher –Self और Middle –Self प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए नहीं होते हैं. प्राण प्राण ही वह तत्व हैं जिसके माध्यम से Higher –Self हमरे अभीष्ट लक्ष्य की पूर्ति करता है. प्राण तत्व की अधिकता गहरी साँस द्वारा संभव है. चेतन मस्तिष्क या Middle–Self द्वारा प्राण तत्व वायु द्वारा ग्रहण किया जाता है. फिर इस प्राणतत्व को Lower–Self अत्यंत उच्च विद्युत –वोल्टेज़ में परिवर्तित कर देता है पुनः इस हाई – वोल्टेज़ का प्रयोग हमारा Higher– Self अभीष्ट की लक्ष्य प्राप्ति के लिए करता है. संकल्प ध्यान की Technique 1. सुख आसन या सुविधजनक जनक स्थिति में बैठ जायें. अपनी आंखें बंद करे, धीमें और गहरी 10 सांसें लें और प्रत्येक साँस के साथ प्राण शक्ति को अपने अन्दर जाता महसूस करे. 2. अब ग्रहण किये प्राण शक्ति को अपने सोलर प्लेक्सस [Rib Cage] में एक चमकीली हाई वोल्टेज सिल्वर गेंद के रूप में Visualize करें. 3. अब उस गेंद से अत्यंत तीब्र सिल्वर सफ़ेद प्रकाश निकलता देखें जिसे एक सक्रीय ज्वालामुखी से लावा निकलता है , या जैसे दिवाली के अवसर पर जलाये जाने वाले आतिशबाजी आनार से तीब्र गामी प्रकाश निकलता है. 4. सफ़ेद प्रकाश को अपने सिर से 5 फीट की ऊंचाई तक जाता देखें . 5. अब इस सफ़ेद प्रकाश को सर की ऊपर एक चमकीले सिल्वर रंग के विशाल गोले का रूप धरते देखें . 6. इस गोले में अपनी लक्ष्य की विस्तृत और इच्क्षित पूर्ति देखे. आप का लक्ष्य एकदम सपष्ट और निश्चित होना चाहिए. 7. अपने इच्क्षित लक्ष्य की अत्यंत बारीक़ और विस्तृत पूर्ति देखें. 8. उस सफ़ेद गोले में अपने लक्ष्य को पूरा हुआ देखें और विश्वाश करे की आप का वह कार्य पूर्ण रूपेण , सफलता पूर्वक सम्पादित हो चूका है. 9. मन में संकल्प करे की आपका वह इच्क्षित कार्य पूरा हो चूका है. 10. प्रक्रिया के अंत में अपने Higher–Self को अपने संकल्प की पूर्ति के लिए धन्यवाद कहें. 11. प्रतिदिन यह प्रक्रिया करें , जब तक आप का वह इच्क्षित कार्य पूर्ण नहीं हो जाता है. 12. अपने Higher – Self पर विश्वाश करे जो आप के अन्दर ईश्वर के D.N.A. का प्रतिनिधितित्व करता है. वह आपको कभी धोखा नहीं देगा. अतीन्द्रिय विज्ञान और गूढ़ -विज्ञान में ऐसी संभावनाएं हैं जो मानवीय कष्टों को मिटा कर , किसी भी मानव की वर्तमान क्षमता में अधिक वृद्धि कर उसे अधिक सुखी और सफल बना सके. इसके लिए हमें अपना मस्तिष्क खुला रखना चाहिए. बिना अंध-विश्वास और अविश्वासी बने तथ्यों का अन्वेषण करना चाहिए. उपेक्षित और लुप्त प्रायः आत्म-विज्ञान को यदि अन्वेषण और प्रयोगों का क्षेत्र मान कर उसके लिए भौतिक-विज्ञानियों जैसी तत्परता बरती जाय तो अगले दिनों ऐसे अनेक उपयोगी रहस्य उद्घाटित हो सकते हैं , जो भौतिक अविष्कारों से भी अधिक उपयोगी सिद्ध होंगें.  डिसक्लेमर : ऊपर व्यक्त विचार लेखक के अपने हैं लेखक गीता झा मानवीय संभावना और अस्तित्व से संबंधित विषयों का अनुगमन करती. . . और FROM WEB Reach 250 mn+ customers across Times Group COLOMBIA Ciaz S - The sporty sedan is now in town! Nexa What to choose - Liquid funds vs FDs UTI MUTUAL FUND FROM NAVBHARAT TIMES 'सुंदर लड़कियों के लिए घर में घुसते थे जवान' NAVBHARATTIMES गुफा में बिन कपड़ों के रहता था राम रहीम? NAVBHARATTIMES ...तो पाक ऐसे देख रहा भारत की बुलेट ट्रेन को NAVBHARATTIMES FROM WEB  Choose your new home from 15 lac+ choices. Magicbricks.com  Baby Taimur with mommy Kareena Zoom TV  Two Wheeler Insurance - Plan starts @ Rs 999 ET INSURE  Planet Foxers-Let your kids explore the world Firefox Bikes  The Next Gen Verna with new advanced features Hyundai Verna FROM NAVBHARAT TIMES  प्रद्युम्न केस : आरोपी अशोक बोला, 'बेकसूर हूं मैं' NAVBHARATTIMES  म्यांमार में रोहिंग्या संकट की यह है पूरी कहानी NAVBHARATTIMES  जब सवाल से भड़के आसाराम ने कहा- 'मैं गधा हूं' NAVBHARATTIMES  जानें, कितना ताकतवर है किम जोंग का उ. कोरिया NAVBHARATTIMES  प्रद्युम्न मर्डर में माली के बयान से आया नया मोड़ NAVBHARATTIMES 8 COMMENTS इस पोस्ट पर कॉमेंट बंद कर दिये गये है  nirmal•165• •Ghaziabad, India•4 years ago अध्यात्मिक व वैज्ञानिक विचारो का सुन्दर व मौलिक संगम बखूबी किया है धन्यवाद लेख के लिए 0 0 •जवाब दें•शिकायत करें  keshav• •4 years ago प्रणाम गीता जी, बहुत अच्छा लेख ..."अहं ब्रह्मास्मि" का शायद यही अर्थ हो ....पर "एक विशेष" वर्ग ने अपने लाभ के लिये सनातन में अंधविश्वास को इतना बढ़ावा दिया की आत्मा और ईश्वर दोनो जुड़ा हो गये .....आत्मा लोगो को भूत बन के ड़राने लगी और ईश्वर पत्थर में जा बैठा | 0 0 •जवाब दें•शिकायत करें  raj.hyd• •Hyderabad•4 years ago महामहिम बहन गीता जी,जब सारा संसार कंपन मे है, जीव कम्पनमे है, ईश्वर कंपन का जन्मदाता है ! इसलिये ईश्वर का अंश जीव है, तब तो यहसंसार भी ईश्वर का अंश होना चाहिये ! क्या ईश्वर , जीव व प्रकृति के अणु प्रवाह से अनादि नही है? क्या जीव, प्रकृति के अणु व ईश्वर के गुणो मे भिन्नता नही है ? केवल कंपन मात्र से ईश्वर का अंश जीव हो सकता है ! ईश्वर तो सर्वव्यापी भी है तब सभी वह व्याप्त भी तो रहता है ! 0 0 •जवाब दें•शिकायत करें  Jaikumar Rana•26• •4 years ago गीता जी प्रणाम! अच्छा लेख और उत्तम जानकारी. भिन्न-भिन्न सम्प्रदाय इन चक्रो की गिनती और स्थान के बारे में भिन्न-भिन्न मत रखते हैं लेकिन फिर भी हर साधना पथ द्वारा उस अमृत चैतन्य को पाया जा सकता है बस जरूरत है तो एक जीवित सदगुरु की जिसके बिना साधना करना करीब-करीब असंभव है, मैने कहा करीब-करीब! गुरु ही वो द्वार है जिससे होकर साधक अपने ग्रह में प्रवेश करेगा. आपने साधना की विधि बताई है जो की अच्च्चि है मगर बिना गुरु के शायद ही काम करे. और गीता जी फिर यह भी है की इस संकल्प का आदमी करेगा क्या? अगर समझ ,प्रेम और प्रज्ञा नही है तो ज्यादा चान्स हैं की व्यक्ति इस संकल्प शक्ति का गलत इस्तेमाल करेगा. :) अब अगर राज जी को संकल्प शक्ति का रहस्य पता चल गया तो वो इसका इस्तेमाल लोगों के तर्कों का खण्डन-मंडन करने में ही करेंगे :) राज जी जैसे आदमी को संकल्प कला की नही बल्कि समर्पण कला की जरूरत है. 0 0 •जवाब दें•शिकायत करें  KApil kumAR•4 years ago ओह माई गॉड क्या लिखा है सर तो चकरा गया और दिमाग हवा मे झूल गया !!! मेने सुना था इंसान अपनी बातो से , अपनी मधुर वाणी से समोहित कर लेता है आपने तो अपनी लेखनी से ही सम्मोहित कर लिया इक ही झटके मे सारा ब्लॉग पढ मारा :) आप वाकई मे बहउत प्रतिभाशाली है पहले तो मे आपके ब्लॉग पर आते हुए डर रहा था , की कंही गल्त चॅनेल तो नही लगा रहा है पर इस चॅनेल के प्रोग्राम हैं ही ऐसे के कैसे मिस कर दे ? देखते हीं आपकी बताई टेक्नीक कितना काम करती है आपको इक बार और सल्यूट!!! 0 0 •जवाब दें•शिकायत करें  leela tewani•30674• •Unknown•4 years ago प्रिय ब्लॉगर सखी गीता, एक और सशक्त व तन-मन-जीवन के लिए उपयोगी लेख के लिए आभार. 0 0 •जवाब दें•शिकायत करें  raj.hyd• •Hyderabad•4 years ago परमपूज्या बहन गीता जी, आपकी बात हम समझने मे असमर्थ है, आप तो इसकी मास्टर होंगी ही, यह संसार हिंसा से, मांसाहार से मुक्त हो जाये ! यह संकल्पित विचार आप ईश्वर की शक्ति से आराधित करे! आपके ब्लाग मे प्रस्तुत विचार की हम आलोचना व समालोचना करने मे भी असमर्थ है ! यह सत्य है की मनुष्य अपनी मस्तिष्क की उर्जा का बहुत कम इस्तेमाल कर पाता है! जैसे हम ! 0 0 •जवाब दें•शिकायत करें  dubey•4 years ago आपका एक और लेख, अद्भुत,ज्ञान से भरा पढ़कर रोमांचित हुआ, | मैने कयी बार ..........काली सतह पर बिंदु जैसे प्रकाश को बड़ा होकर अदृश्य होते हुये देखा | 0 0 •जवाब दें•शिकायत करें सबसे चर्चित पोस्ट सुपरहिट पोस्ट 1. इंसानियत के शैदाई: जन्मदिन मुबारक राजकुमार भाई 2. स्वामी विवेकानंद और नवाचार 3. 'प' से पढ़ाई, 'प' से पापा 4. मेक इन इंडिया के दो गीत 5. प्रतियोगिता के बहाने से कुछ संदेश- 1 टॉपिक से खोजें सिरसा सुरक्षा सुधार -अधिकार नेता उपयोग नियम कांग्रेस कर्तव्य समाज सरकार कार्टून कविता मोदी देश मोनिका-गुप्ता भारत हरियाणा चुनाव दुरूपयोग व्यंग्य अधिकार इस्लाम अराजकता ब्लाग नए लेखक और »  FROM WEB  Feel Perfection in every drive with Perfinza MRF  Improve your vigor,vitality & stamina.Govt approved. 45%off ZEEAYURVEDA  These mistakes are keeping you from getting abs MENSXP  Dip in, swim, splash & have fun! Godrej Properties हमें Like करें   Copyright © 2017 Bennett Coleman & Co. Ltd. All rights reserved. For reprint rights: Times Syndication Service

No comments:

Post a Comment