Friday 31 March 2017

ब्रह्मचर्य पालन की शक्ति

  ENG  +91 8882540540Toggle navigation  मेष वृषभ मिथुन कर्क सिंह कन्या  तुला वृश्चिक धनु मकर कुम्भ मीन Our Store एस्‍ट्रो उपाय, रूद्राक्ष, यंत्र, रत्‍न संसार, प्रभावी रत्‍न Home Blog Hindi  असीम शक्तियां है ब्रह्मचर्य में जानकर दंग रह जायेंगे आप… आजकल काम भावना व सेक्स के बढते प्रभाव के कारण समाज में अनेक अपराध होने शुरु हो गये है। युवाओं की मानसिकता अश्लिल साहित्य व इंटरनेट के प्रभाव के कारण खराब होती जा रही है। इनके कारण युवाओं में मानसिक व शारीरिक दुर्बलताये पनपने लगी है। ब्रह्मचर्य को जानकर आप इन दुर्गुणों से मुक्त हो सकते है। हिंदू धर्म में ब्रह्मचर्य का अत्यधिक महत्व है। ब्रह्मचर्य को सभी तपों में सर्वोपरी तप कहा गया है। ब्रह्मचर्य हमारी आत्मिक शक्ति है। छांदोग्योपनिषद् में ब्रह्मचर्य के विषय में कहा गया है कि ब्रह्मचर्य के पालन का फल चारों वेदों के उपदेश के समान है। ब्रह्मचर्य अमरत्व प्रदान करने वाला है। अमर होने का अर्थ सिर्फ मृत्यु न होने से ही नही है अपितु कर्मो के द्वारा अपने नाम को अमर करने से भी है। भीष्म पितामह, स्वामी विवेकानन्द, हनुमान जी, परशुराम और नारद मुनि इन सभी ने ब्रह्मचर्य का पालन कर अमरत्व को प्राप्त किया है। हनुमान जी की कृपा पाने के लिए इसे रखें अपने पास ब्रह्मचर्य व बिंदु शक्ति… प्राचीन समय में बडों के द्वारा आशीरर्वाद प्राप्त होने पर कहा जाता था वीर्यवान बनो। वीर्य रूपी बिंदु के सम्बंध में पुराणों में कहा गया है मरणं बिंदु पातेन, जीवनं बिंदु धारणम। बिंदु का पतन मृत्यु तथा धारण करना ही जीवन है। स्वामी रामतीर्थ जी ने वीर्य के सम्बंध में कहा है- वीर्य का संचय करने से यह सुषुम्ना नाडी द्वारा प्राण बनकर ऊपर चढता हुआ ज्ञान में परिवर्तित हो जाता है। आपकी हर मुश्किल करे आसान मूंगा हुनमान  शक्तिवान बनाता है ब्रह्मचर्य… वीर्य से वीर शब्द की उत्पति भी झलकती है। वीर्य के अंदर अदभुत शक्ति है। जब ब्रह्मचर्य के द्वारा वीर्य रक्षण किया जाता है तब व्यक्ति के अन्दर आश्चर्य जनक शक्ति बनती है। ऐसा जातक परमवीर होता है और हमेशा विजयी रहता है। वैधक शास्त्र में ब्रह्मचर्य को परम बल कहा गया है- ब्रह्मचर्यं परं बलम। मुहुर्त ज्योतिष में कहा जाता है की सम्भोग के पश्चात युद्ध व यात्रा नहीं करनी चाहिये अन्यथा हानि होती है। सरकारी नौकरी चाहते हैं तो यहां पूरी हो सकती है आपकी ये मनोकामना ब्रह्मचर्य से चेहरे का तेज बढता है… ब्रह्मचारी जातकों के चेहरे पर हमेशा एक तेज व चमक बनी रहती है। ऐसे व्यक्ति अपना एक अलग प्रभाव रखते है हजारों की भीड में इन्हे अलग से पहचाना जा सकता है। गुरुगोविन्द सिंह जी ने कहा है ‘‘इंद्रिय संयम करो, ब्रह्मचर्य पालो, इससे तुम बलवान रहोगे और चमकोगे।” ब्रह्मचर्य से मिलती है प्रसिद्धि व कीर्ति… ब्रह्मचर्य का पालन करने वाले दोष मुक्त होते हैं। ऐसे लोगों की बुद्धि सदमार्गो में प्रयोग होती है। ये धार्मिक प्रवृति के होते हैं और अपने परिवार का नाम रोशन करने वाले होते हैं। महात्मा बुध को ब्रह्मचर्य पालन करने के पश्चात ही बुद्धत्व प्राप्त हो पाया था। स्वामी विवेकानंद, भीष्म पितामह, हनुमान जी अपने कुल को शोभायमान करने वाले चमकदार सितारे बने। लाल किताब के उपायों से संवारें अपना भविष्‍य ब्रह्मचर्य की शक्ति को जानते हुये ही भीष्म पितामह ने कहा था- ‘‘तीनों लोक के साम्राज्य का त्याग करना, स्वर्ग का अधिकार छोड़ देना, इससे भी कोई उत्तम वस्तु हो, उसको भी छोड़ देना परन्तु ब्रह्मचर्य को भंग न करना।’’  Annual Report will help you to plan your coming year according to your stars. You can set your targets in Finance, Health, Love, Family, Career etc by Vedic Guidance. ₹1500.00 Buy it Now Mahadasha is one of the most important factor to decide quality of our present time. Mahadasha analysis report will tell you about your current time and remedies for obstacles you will face in future. ₹1400.00 Buy it Now RELATED ARTICLESMORE FROM AUTHOR  Blog Hindi मां दुर्गा के 32 चमत्कारी नाम लेने से दूर होंगें सारे कष्‍ट  Blog Hindi नवरात्र के दिनों में भूलकर भी न खाएं ये चीज़ें वरना…  Blog Hindi इस समय सूर्य का जल चढ़ाने से लाइफ में कभी नहीं होते फेल  Blog Hindi कई कष्टोंं को दूर करता है वास्तुशास्त्र का ये उपाय  Blog Hindi नवरात्र में स्‍वास्तिक के ये उपाय बना सकते हैं आपको धनवान  Blog Hindi जानिए क्‍यों‍ करते हैं मां लक्ष्‍मी के साथ शालिग्राम की पूजा   Download Your Free Prediction Name * Enter Name Email * Enter Email Date of Birth *Time of Birth *Place of birth * Enter Birth Place  I allow astrovidhi to call me for further consultation. Get Free Horoscope

No comments:

Post a Comment