Friday 31 March 2017

हिन्दी

 विकिमीडिया 2030: विकीमीडिया आंदोलन और इसके परियोजनाओं के भविष्य के बारे में बातचीत में भाग लें। बंद करें [अनुवाद प्रक्रिया में हमारी मदद करें!] मुख्य मेनू खोलें  खोजें मेरी अधिसूचनाएँ दिखाएँ १ संपादित करेंदेखना बंद करेंकिसी अन्य भाषा में पढ़ें हिन्दी  हिन्दी को विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोश में देखें। हिन्दी व्युत्पत्ति फ़ारसी के هندی (हेन्दी) < هند (हेन्द) भारत < संस्कृत का सिन्धु + फ़ारसी का विशेषणात्मक प्रत्यय ی-। उच्चारण अ॰ध॰व॰: [ɦɪn̪d̪iː] नामवाचक संज्ञा भारत में बोली जाने वाली एक प्रमुख भाषा जो देश की आधिकारिक प्रथम राजभाषा भी है। विशेषण हिन्दी लोगों का या से सम्बन्धित। अन्य भाषाओं में अफ़्रीकान्स: Hindoes, Hindi af:Hindoes अम्हारी: ሐንድኛ अरबी: هندية आर्मीनियाई: Հինդի अज़ेरी: Һинд बास्क: Hindi eu:Hindi बेलारूसी: хіндзі बुल्गारियाई: хинди कातलान: Hindi चिरूकी: ᎯᏅᏗ चीनी: 印地语 zh:印地语 क्रोएशियाई: Indijski चेक: hindský डैनिश: hindi da:hindi अंग्रेज़ी: Hindi en:Hindi एस्पेरान्तो: hindia एस्तोनियाई: Hindi फ़ारसी: هندى फ़िनिश: hindi फ्रांसीसी: hindi पु. fr:hindi जॉर्जियाई: ჰინდი जर्मन: Hindi de:Hindi यूनानी: Χιντού, Χίντι गुजराती: હિન્દી स्त्री. gu:હિન્દી इब्रानी: הינדית हंगेरियाई: Hindi आइसलॅनडिक: Hindí बहासा इण्डोनेशिया: Hindi आयरिश: Hiondúis इतालवी: hindi it:hindi जापानी: ヒンディー語 ja:ヒンディー語 कोरियाई: 힌디어 कन्नड़: ಹಿಂದಿ लातवी: Hindu लिथुआनियाई: Hindi मकदूनियाई: хинду मलय: Hindi माल्टी: Ħindi मराठी: हिन्दी mr:हिन्दी साँचा:mdf: хинди मंगोलियन: Энтхэг नेपाली: हिन्दी ne:हिन्दी Hindi nl:Hindi नार्वेजियाई: Hindi ऑक्सीटन: Indi पोलिश: Hindi, Hinduski पुर्तगाली: Hindi रूमानियाई: hindusă रूसी: хинди पु. ru:хинди सर्बियन: хинди साँचा:wen: Hindišćina स्पेनी: hindi es:hindi स्वाहिली: Kihindi स्वीडियाई: hindi sv:hindi तागालॉग: Wikang Bumbáy तमिल: இந்தி(indhi) तातार: хинди थाई: ชาวฮินดู, ภาษาฮินดู तुर्कीयाई: Hintçe tr:Hintçe यूक्रेनी: хiндi उर्दू: ہندي वियतनामी: Tiếng Hin-đi वलून: Hindi वेल्श: Hindi यह भी देखें हिंदुस्तान प्रकाशितकोशों से अर्थ शब्दसागर हिंदी ^१ वि॰ [फा़॰] हिंद का । हिंदुस्तान का । भारतीय । हिंदी ^२ संज्ञा पुं॰ हिंद का रहनेवाला । हिंदुस्तान या भारतवर्ष का निवासी । भारतवासी । उ॰—मालिक व आदम व जिन्नो परी । हबशी हिंदी व खैबर और ततरी ।—कबीर सा॰, पृ॰ ९७९ । हिंदी ^३ संज्ञा स्त्री॰ १. हिंदुस्तान की भाषा । भारतवर्ष की बोली । २. हिंदुस्तान के उत्तरी या प्रधान भाग की भाषा जिसके अंतर्गत कई बोलियाँ हैं और जो बहुत से अंशों से सारे देश की एक सामान्य भाषा मानी जाती है । विशेष—मुसलमान पहले पहल उत्तरी भारत में ही आकर जमे और दिल्ली, आगरा और जौनपुर आदि उनकी राजधानियाँ हुई । इसी से उत्तरी भारत में प्रचलित भाषा को ही उन्होंने 'हिंदवी' या 'हिंदी' कहा । काव्यभाषा के रूप में शौर- सेनी या नागर अपभ्रंश से विकसित भाषा का प्रचार तो मुसल- मानों के आने के पहले ही से सारे उत्तरी भारत में था । मुसलमानों ने आकर दिल्ली और मेरठ के आसपास की भाषा को अपनाया और उसका प्रचार बढ़ाया । इस प्रकार वह भी देश के एक बड़े भाग की शिष्ट बोलचाल की भाषा हो चली । खुसरो ने उसमें कुछ पद्यरचना भी आरंभ की जिसमें पुरानी काव्यभाषा या ब्रजभाषा का बहुत कुछ आभास था । इससे स्पष्ट है कि दिल्ली और मेरठ के आसपास की भाषा (खड़ी बोली) को, जो पहले केवल एक प्रांतिक बोली थी, साहित्य के लिये पहले पहल मुसलमानों ने ही लिया । मुसलमानों के अपनाने से खड़ी बोली शिष्ट बोलचाल की भाषा तो मानी गई, पर देश को साहित्य की सामान्य काव्यभाषा वह ब्रज (जिसके अंतर्गत राजस्थानी भी आ जाती है) और अवधी रही । इस बीच में मुसलमान खड़ी बोली को अरबी फारसी द्वारा थोड़ा बहुत बराबर अलंकृत करते रहे, यहाँ तक कि धीरे धीरे उन्होंने अपने लिये एक साहित्यिक भाषा और साहित्य अलग कर लिया जिसमें विदेशी भावों और संस्कारों की प्रधानता रही । ध्यान देने की बात यह है कि यह साहित्य तो पद्यमय ही रहा, पर शिष्ट बोलचाल की भाषा के रूप में खड़ी बोली का प्रचार उत्तरी भारत के एक कोने से दूसरे कोने तक हो गया । जब अँगरेज भारत में आए, तब उन्होंने इसी बोली को शिष्ट जनता में प्रचलित पाया । अतः उनका ध्यान अपने सुबीते के लिये स्वभावतः इसी खड़ी बोली की ओर गया और उन्होंने इसमें गद्य साहित्य के आविर्भाव का प्रयत्न किया । पर जैसा ऊपर कहा जा चुका है, मुसलमानों ने अपने लिये एक साहित्यिक भाषा उर्दू के नाम से अलग कर ली थी । इसी से गद्य साहित्य के लिये एक ही भाषा का व्यवहार असंभव प्रतीत हुआ । इससे कलकत्ते के फोर्ट विलियम कालेज के प्रोत्साहन से खडी़ बोली के दो रूपों मे गद्य साहित्य का निर्माण आरंभ हुआ—उर्दू में अलग और हिंदी में अलग । इस प्रकार 'खड़ी बोली' का ग्रहण हिंदी के गद्य साहित्य में तो हो गया, पर पद्य की भाषा बहुत दिनों तक एक ही—वही ब्रजभाषा—रही । भारतेंदु हरिश्चंद्र के समय तक यही अवस्था रही । पीछे हिंदी साहित्यसेवियों का ध्यान गद्य और पद्य की एक भाषा करने की ओर गया और बहुत से लोग 'खड़ी बोली' के पद्य की ओर जोर देने लगे । यह बात बहुत दिनों तक एक आंदोलन के रूप में रही; फिर क्रमशः खड़ी बोली 'में भी बराबर हिंदी की कविताएँ लिखी जाने लगीं । इस प्रकार हिंदी साहित्य के भीतर अब तीन बोलियाँ आ गईं—खड़ी बोली, ब्रजभाषा और अवधी । हिंदी साहित्य की जानकारी के लिये अब इन तीनों बोलियों का जानना आवश्यक है । साहित्यिक खड़ी बोली की हिंदी और उर्दू दो शाखाएँ हो जाने से साधारण बोलचाल की मिलीजुली भाषा को अँगरेज हिंदुस्तानी कहने लगे । यौ॰—हिंदीदाँ = हिंदी भाषा का जानकार । हिंदी का ज्ञाता । हिंदीदानी = हिंदी लिखना और पढ़ना जानना । हिंदीसाज = हिंदी को सँवारनेवाला । हिंदी का तुकबाज । उ॰—कोई हिंदीसाज इनके नाच और बाजे की तारीफ में योँ कह गया है कि बंपारन बाजा लगा बजने झार मन ।—प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ १५२ । चर्चा Last edited २६ days ago by UT-interwiki-Bot  सामग्री CC BY-SA 3.0 के अधीन है जब तक अलग से उल्लेख ना किया गया हो। गोपनीयताडेस्कटॉप

No comments:

Post a Comment