Friday, 13 October 2017
रामबाण प्रयोग
YouTubeFacebookGoogle+TwitterPinterestInstagramBlogger
Menu
वीर्य की कमी को दूर करेंगे यह रामबाण प्रयोग | Home Remedies to Increase Sperm Count
Previous Next
View Larger Image
वीर्य की कमी को दूर करेंगे यह रामबाण प्रयोग | Home Remedies to Increase Sperm Count
वीर्य एक जैविक तरल पदार्थ है, जिसे धातु के नाम से भी जाना जाता है। यह बहोत से शुक्राणुओं के मेल से बना होता है। वीर्य शरीर की बहुत मूल्यवान धातु है। भोजन से वीर्य बनने की प्रक्रिया बड़ी लम्बी है। जो भोजन पचता है, उसका पहले रस बनता है। पांच दिन तक उसका पाचन होकर रक्त बनता है, उसमें से 5-5 दिन के अंतर से मेद, मेद से हड्डी, हड्डी से मज्जा और मज्जा से अंत में वीर्य बनता है। इस प्रकार वीर्य बनने में करीब 30 दिन व 4 घण्टे लग जाते हैं। वैज्ञानिक बताते हैं कि 32 किलो भोजन से 800 ग्राम रक्त बनता है और 800 ग्राम रक्त से लगभग 20 ग्राम वीर्य बनता है।
कारण :
वीर्य की कमी के कई कारण होते है। जैसे हस्तमैथुन, अधिक सहवास, खान-पान में सही देखभाल न करना, स्वप्नदोष, कमजोरी, मानसिक कमजोरी, चिन्ता करना आदि।
लक्षण :
हमेशा उदास सा रहना, किसी काम में मन का न लगना, सुस्ती, कमजोरी, अपंगता और मानसिक कमजोरी आदि के लक्षण वीर्य की कमी में देखे गये हैं।
परहेज :
गर्म मिर्च मसालेदार पदार्थ और मांस, अण्डे आदि, हस्तमैथुन करना, अश्लील पुस्तकों और चलचित्रों को देखना, बीड़ी-सिगरेट, चरस, अफीम, चाय, शराब, ज्यादा सोना आदि बन्द करें।
चिकित्सा :
पहला प्रयोगः सफेद प्याज का 10 से 20 मि.ली. रस 5 से 10 मि.ली. शहद, अदरक का 5 से 10 मि.ली. रस और 1 से 2 ग्राम घी मिलाकर प्रातःकाल 21 दिन सेवन करके वीर्यवृद्धि होती है।
दूसरा प्रयोगः “अच्युताय हरिओम अश्वगंधा “के 2 ग्राम चूर्ण को घी-मिश्री के साथ खाने से तथा ऊपर से दूध पीने से अथवा कौंचबीज एवं खसखस का समान मात्रा में चूर्ण मिलाकर, उसमें से आधा तोला (6 ग्राम) चूर्ण रोज दूध के साथ सुबह-शाम लेने से कभी-भी धातु क्षीण नहीं होती एवं वीर्यविकार मिटते हैं।
तीसरा प्रयोगः प्रतिदिन 1 हरड़ का सेवन करने से या एक पके केले में 6 ग्राम घी डालकर रोज सुबह-शाम खाने से धातुक्षीणता एवं प्रदर रोग में लाभ होता है।
चौथा प्रयोगः सुखाये हुए सिंघाड़े एवं मखाने को समान मात्रा में लेकर उसका चूर्ण बना कर रखें। उसमें से 1 तोला (करीब 12 ग्राम) चूर्ण मिश्री के साथ खाकर ऊपर से ताजा दूध पीने से अथवा 2 से 5 ग्राम गुड़ के साथ श्याम तुलसी के आधा से 1 ग्राम बीज खाने से यौवनसुरक्षा होती है।
छठा प्रयोग : तुलसी के बीज-
तुलसी के बीज आधा ग्राम (पीसे हुए), पान के साथ सादे या केवल कत्था चुना लगाये पान के साथ नित्य सुबह एवं शाम खाली पेट खाने से वीर्य पुष्टि एवं रक्त शुध्दि होती है।
विशेष :- अच्युताय हरिओम अश्वगंधा पाक ,अच्युताय हरिओम सुवर्ण वसंत मालती ,अच्युताय हरिओम बल्य रसायन ,अच्युताय हरिओम रजत मालती” वीर्यवृद्धि कर शरीर को पुष्टि करते है |
अन्य घरेलु उपचार :
1. चोब चीनी : चोब चीनी को दूध में उबालकर 3 से 6 ग्राम को मस्तगी, इलायची और दालचीनी के साथ सुबह-शाम खाने से धातु (वीर्य) की कमी दूर होती है।
2. छोटी माई : छोटी माई का चूर्ण 2 से 4 ग्राम सुबह-शाम खाने से धातु (वीर्य) की कमी व कमजोरी दूर होती है।
3. गुरुच : गुरुच का चूर्ण आधे से एक ग्राम सुबह-शाम शहद के साथ खाने से लाभ होता है।
4. बेल : बेल की जड़ की छाल को जीरे के साथ पीसकर घी में मिलाकर सुबह-शाम पीने से वीर्य का पतलापन दूर होता है।
4. गुंजा : गुंजा की जड़ 2 ग्राम को दूध में पकाकर रोज रात को खाना खाने से पहले खाने से वीर्य के सभी रोग खत्म हो जाते हैं।
5. गुलशकरी : गुलशकरी की जड़ 6 ग्राम से 10 ग्राम को मिश्री मिले दूध के साथ दिन में सुबह और शाम खाने से वीर्य की कमी दूर होती है।
6. शतावरी : शतावरी का चूर्ण 10 ग्राम से 20 ग्राम चीनी और दूध के साथ पेय बना कर सुबह-शाम सेवन करने से धातु (वीर्य) का पतलापन मिट जाता है।
7. सिरस :
1*सिरस के बीजों का चूर्ण 1 से 2 ग्राम मिश्री मिले गाय के दूध के साथ सुबह-शाम खाने से लाभ मिलता है।
2* सिरस की छाल और फूल बराबर मात्रा में पीसकर 30 दिनों तक रोज 1 चम्मच सुबह-शाम गर्म दूध के साथ फंकी लेने से वीर्य गाढ़ा होकर मर्दाना ताकत बढे़गी तथा शुक्राणुओं की वृद्धि होती है।
3* सिरस के बीजों का 2 ग्राम चूर्ण, दोगुनी चीनी मिलाकर रोज गरम दूध के साथ सुबह-शाम लेने से वीर्य बहुत गाढ़ा हो जाता है।
8. मखाना : मखाना की खीर बराबर रूप से खाने से वीर्य की कमी दूर होती है।
9. मुनक्का : मुनक्का खाने से धातु में वृद्धि होती है।
10. छुहारा : छुहारा बराबर रूप से दूध में उबालकर खाने से वीर्य बढ़ता है
11. कलम्बो (करनी) : कलम्बो (करनी) का साग रोज खाने से शुक्र की कमी दूर होती है और जल्द लाभ नजर आता है
12. काहू : काहू के बीज का चूर्ण 1 से 3 ग्राम की मात्रा में सुबह और शाम मिश्री मिले दूध के साथ खाने से वीर्य गाढ़ा होता है
13. प्याज : प्याज और अदरख का रस बराबर भाग में लेकर रोज सुबह-शाम शहद के साथ खाने से खोयी हुई जवानी लौट आती है।
14. हत्था जोरी : हत्था जोरी के पंचांग (जड़, तना, फल, फूल, पत्ती) के मिश्रण 40 ग्राम से 80 ग्राम की मात्रा में सुबह-शाम खाने से वीर्य की कमी और वीर्य की कमजोरी दूर होती है।
15. उड़द : उड़द की दाल को पीसकर नमक, कालीमिर्च, जीरा, हींग, लहसुन अदरक आदि को डालकर घी में तलकर दही में मिलाकर खाने से वीर्य बढ़ता है।
16. शिलाजीत : थोड़ी मात्रा में गाय के दूध में घोल कर रोज सुबह-शाम 2-3 महीने तक खाने से धातु (वीर्य) की कमजोरी और अन्य बीमारी दूर हो जाती है।
17. दालचीनी :
1* दालचीनी के तेल में 3 गुना जैतून का तेल मिलाकर शिश्न पर लगाने से मर्दानगी लौट आती है। ध्यान रहे इस पर ठंड़ा पानी न पड़े।
2* दालचीनी का चूर्ण कर एक चम्मच की मात्रा में खाना खाने के बाद रोज 2 बार दूध के साथ लेने से लाभ होता है।
18. आंवला : रोजाना एक बड़े आंवले के मुरब्बे को खाने से मर्दाना ताकत आती है।
19. खजूर : खजूर रोज गर्म दूध के साथ खाने से कुछ ही दिनों में वीर्य बढ़ जाता है।
20. केसर : केसर को दूध में कुछ दिनों तक डालकर खाने से शीघ्रपतन दूर हो जाता है।
21. अनार : अनार के छिलके का रस शहद के साथ रोज सुबह-शाम लेने से स्वप्नदोष दूर हो जाता है।
22. सिंघाड़ा : सिघाडे़ के आटे मे बबूल का गोंद, देशी घी और मिश्री मिलाकर लगभग 30 ग्राम मात्रा में गर्म दूध के साथ लेने से धातु (वीर्य) की कमी दूर होती है।
23. बादाम : कालीमिर्च और बादाम की गिरी बराबर भाग में लेकर थोड़ा-सा सोंठ मिलाकर चूर्ण कर लें। भोजन के बाद गर्म दूध के साथ खाने से यह रोग दूर हो जाता है।
24. शीशम : रात में एक मिट्टी के बर्तन में पानी रखें शीशम के हरे और कोंमल पत्तों को रखकर ढ़क दें। सुबह इन्हें निचोड़कर छान लें और ताल मिश्री को मिलाकर खाने से लाभ होता है।
25. शीतलचीनी : 2 चम्मच शीतल चीनी पानी के साथ लेने से स्वप्नदोष में लाभ होता है।
26. तुलसी :
1*तुलसी के बीजों को पीसकर पानी के साथ या बीजों को गुड़ के साथ कुछ दिनों तक लेने से धातु (वीर्य) की कमी दूर होती है।
2*तुलसी के बीजों का चूर्ण 2 ग्राम की मात्रा में लेकर पुराने गुड़ के साथ बराबर मात्रा में खाने के बाद एक कप दूध सुबह-शाम नियमित रूप से कुछ महीनों तक लेने से सेक्स सम्बन्धी सभी समस्याएं दूर हो जाती है।
3* 3 ग्राम तुलसी के बीज या जड़ का चूर्ण बराबर की मात्रा में पुराने गुड़ में दूध के साथ सेवन करने से पुरुषत्व की वृद्धि होती है। इससे पतला वीर्य गाढ़ा होता है तथा वीर्य की वृद्धि होती है।
4* तुलसी के बीज 60 ग्राम और मिश्री 75 ग्राम लें। इन दोनों को पीसकर सुरक्षित रख लेते है। इसमें प्रतिदिन 3 ग्राम चूर्ण गाय के दूध से सेवन करना चाहिए।
27. कसेरू : कसेरू के छिलके को हटाकर रस निकालें और दूध, मिश्री के साथ रोज पीने से वीर्य की वृद्धि होती है।
28. सोंठ : सोंठ को गर्म पानी में उबालकर काढ़ा बना लें। उसमें थोड़ी हल्दी और गुड़ को डालकर पीने से धातु (वीर्य) की कमजोरी दूर होती है।
29. लाजवन्ती : लाजवन्ती के बीजों का चूर्णकर के दूध के साथ खाने से लाभ होता है।
30. धनिया : धनिया का चूर्ण बनाकर ईसबगोल की भूसी और मिश्री मिलाकर गर्म दूध के साथ खाने से स्वप्नदोष, कब्जियत और शीघ्रपतन दूर होता है।
31. सफेद मूसली : सफेद मूसली और शक्कर बराबर मिलाकर चूर्ण कर लें और रोज सवेरे गाय के दूध के साथ खाने से लाभ मिलता है।
32. गाजर : गाजर का रस शहद के साथ लेने से वीर्य गाढ़ा होता है और नपुंसकता (नामर्दी) दूर होती है।
33. लहसुन : रोज रात में 1-2 कली लहसुन जरूर खायें या लहसुन का रस शहद के साथ खायें इससे धातु (वीर्य) की कमजोरी, शीघ्रपतन और नपुंसकता दूर होती है।
34. बबूल :
बबूल का पत्ता चबाकर गाय का दूध पीने से कुछ की दिनों में गर्मी के रोग में लाभ होता है।
बबूल के कच्ची फलियों के रस को दूध और मिश्री में मिलाकर खाने से लाभ होता है।
35. रीठा : रीठे की गिरी को पीसकर बराबर मात्रा में गुड़ मिलाकर एक चम्मच की मात्रा सुबह-शाम एक कप दूध के साथ सेवन करने से वीर्य बढ़ता है।
36. मूसलीकन्द : 3 से 6 ग्राम मूसलीकन्द के चूर्ण, मिश्री को मिलाकर धातु की कमी के रोग में सेवन करने से लाभ होता है।
37. गेंदा : एक चम्मच गेंदे के बीजों और इतनी ही मात्रा में मिश्री को मिलाकर एक कप दूध के साथ सुबह-शाम नियमित सेवन करने से वीर्य स्तम्भन की शक्ति बढ़ती है।
38. गन्ना : गुड़ को आंवलों के 2-4 ग्राम चूर्ण के साथ सेवन करने से वीर्यवृद्धि, श्रमनाश, तृप्ति, रक्तपित्त, दाह, शूल और मूत्रकृच्छ आदि रोग नष्ट होता है।
38. इमली :
इमली को पानी में कुछ दिन भिगोकर छिलका उतार दें। छिलके निकले बीजों को सुखाकर बारीक पीस लें। एक चम्मच की मात्रा में दिन में 3 बार दूध के साथ सेवन करने से वीर्य का पतलापन दूर होता है।
इमली के बीजों को भूनकर छिलका उतारकर चूर्ण बनाकर, बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 15 दिनों तक रोजाना सेवन करने से वीर्य का पतलापन, मूत्रकृच्छ तथा मूत्रदाह (पेशाब में जलन) दूर होती है।
39. सफेद पेठा : पेठे की मिठाई और सब्जी खाने से वीर्य बढ़ता है। इसके अलावा यह औरतों के श्वेतप्रदर को बन्द करता है और मोटापे को भी कम करता है।
40. कैथ : कैथ के पेड़ की कोंपलों का चूर्ण दूध में मिलाकर शक्कर के साथ लेने से वीर्य में वृद्धि होती है।
41. खस (पोस्त के दाना) : खस की जड़, तालमखाना और सफेद चंदन का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिलाकर 1-1 चम्मच एक कप दूध के साथ सुबह-शाम रोज 4 से 6 हफ्ते खाने से धातु की कमी दूर होती है।
42. ब्राह्मी : वीर्य दोष में 15 ब्राह्मी के पत्तों को दिन में 3 बार सेवन कर सकते हैं।
You might also like:
अस्थमा–दमा-श्वास के 170 आयुर्वेदिक घरेलु उपचार…गुणकारी अदरक के 111 औषधीय प्रयोग | Benefits of…अनार के 118 चमत्कारिक फायदे | Anar Ke Benefits in Hindiदालचीनी के 79 अमृतमय औषधीय प्रयोग | Amazing Benefits…मेथी के अदभुत 124 औषधीय प्रयोग | methi dana /…बेल फल के चौका देने वाले 88 फायदे जिसे सुन आप भी हो…केला खाने के 80 बड़े फायदे | Banana health benefits in hindiहल्दी के अदभुत 110 औषधिय प्रयोग | Health Benefits of…मुह के छाले दूर करने के 101 घरेलु उपचार | Muh ke…
Share this:
2Click to share on Facebook (Opens in new window)2Click to share on Twitter (Opens in new window)Click to share on Google+ (Opens in new window)Click to share on Pinterest (Opens in new window)Click to share on WhatsApp (Opens in new window)Click to share on LinkedIn (Opens in new window)Click to email this to a friend (Opens in new window)Click to print (Opens in new window)
Related
वीर्य को गाढ़ा व पुष्ट करने के आयुर्वेदिक उपाय | Virya Gada karne ke Ayurvedic Upay
July 29, 2017
In "Disease diagnostics"
हस्तमैथुन की बुरी आदत छुड़ाने के 9 रामबाण उपाय : Hastmaithun se Bachne ke upay
July 25, 2017
In "Disease diagnostics"
लक्ष्मीविलास रस के 14 चमत्कारिक फायदे व सेवन विधि | Laxmi Vilas ras Benefits in Hindi
October 13, 2017
In "भस्म(Bhasma)"
By admin|Disease diagnostics, शुक्राणु या वीर्य की वृद्धि(Sperm)|0 Comments
Share This Story, Choose Your Platform!
FacebookTwitterLinkedinRedditGoogle+PinterestVkEmail
Related Posts
पेट दर्द या मरोड़ दूर करने के 10 रामबाण घरेलु उपचार | Pet Dard ki Gharelu Upay in Hindi Gallery
पेट दर्द या मरोड़ दूर करने के 10 रामबाण घरेलु उपचार | Pet Dard ki Gharelu Upay in Hindi
October 11th, 2017| 0 Comments
नींद में चलने की बीमारी के 6 रामबाण घरेलु उपचार | Nind me Chalne ki Bimari ke Gharelu Upchar Gallery
नींद में चलने की बीमारी के 6 रामबाण घरेलु उपचार | Nind me Chalne ki Bimari ke Gharelu Upchar
October 10th, 2017| 0 Comments
क्रोध शान्त करने के 9 सबसे असरकारक नुस्खे | krodh shant karne ke upay in Hindi. Gallery
क्रोध शान्त करने के 9 सबसे असरकारक नुस्खे | krodh shant karne ke upay in Hindi.
October 10th, 2017| 0 Comments
बहते खून को रोकने के लिए अपनाएं ये 28 देसी आयुर्वेदिक नुस्खे |Home Remedies To Stop Bleeding Gallery
बहते खून को रोकने के लिए अपनाएं ये 28 देसी आयुर्वेदिक नुस्खे |Home Remedies To Stop Bleeding
October 9th, 2017| 0 Comments
खून की कमी दूर करने के 10 रामबाण घरेलु नुस्खे | Khoon Ki Kami Ko Dur Karne Ke Gharelu Upay Gallery
खून की कमी दूर करने के 10 रामबाण घरेलु नुस्खे | Khoon Ki Kami Ko Dur Karne Ke Gharelu Upay
October 13th, 2017| 0 Comments
Leave a Reply
Search ...
“MyBapuJi” Android App आपके फोन के लिए डाउनलोड करें
कैंसर (cancer)
नेत्रज्योति बढ़ाने के लिए
आँखों की लालिमा(Red Eyes)
आँखों से पानी बहने पर(Watering Eyes)
चश्मा उतारने के लिए(To remove glasses)
आंख आना(Conjunctivitis / pink eye)
अंजनहारी (गुहेरी)Anjanhari / Guheri
आंखों के रोहें (फूले कुकरे /Granular Trachoma)
मोतियाबिंद(Cataracts)
सर्वप्रकार के नेत्ररोग(eye disease)
नकसीर (नाक से रक्त गिरना)(Epistaxis)
कान का दर्द(ear ache)
कान में पीब(मवाद)होने पर(pus in the ear)
कान में सूजन और गांठ(Kan ki sujan aur ganth)
बहरापन(Deafness)
कान के कीड़े(Worms of the ear)
दाँत के रोग(Toothache)
मसूढ़ों से खून आना(Gum bleeding)
दांतों का हिलना ( Danton ka hilna /Loose Teeth )
मुँह में छाले(Mouth ulcers)
मुंह की दुर्गंध (Bad Breath )
प्यास अधिक लगना(गले का सूखना)Excessive Thirst
गले की सूजन एवं टॉन्सिल्स (Tonsils
स्वरयंत्र की सूजन (Laryngitis)
सर्वाइकल स्पांडिलाइसिस(cervical spondylosis)
टांसिल बढ़ना (Tonsil enlargment)
हिचकी(hiccups)
आवाज बैठ जाने पर(Hoarseness)
मंदाग्नि(Indigestion)
अरूचि(Disgust for Food)
पेटदर्द व आफरा(stomach pain)
डकारें आना (Belching)
पेट का फूलना(Pet ka fulna)
नाभि खिसकने पर(Navel SideStep)
उलटी(Vomiting)
अम्लपित्त(Acidity)
यकृत(लीवर liver)एवं प्लीहा (तिल्ली)(Spleen)के रोग
प्लीहा (तिल्ली)वृद्धि (Enlargement of spleen)
आंत्रपुच्छ शोथ(Appendicitis)
कब्जियत(Constipation)
खूनी बवासीर(Bleeding Piles Hemorrhoids)
बवासीर(मस्से)(Piles)(Hemorrhoid)
कांच निकलना (गुदाभ्रंश)(prolapsus ani)
दस्त (Loose Motion)
संग्रहणी (Sprue / Sangrahni)
पीलिया (Jaundice)
सर्दी-जुकाम(Cold and Cough)
खांसी ( cough )
श्वास-दमा(Asthama)
सांस फूलना Dyspnea (Defficult Breathing)
क्षय रोग (टी.बी)Tuberculosis
फेफड़ों में पानी भरना (Pleurisy)
फेफड़ों की कमजोरी(Lungs’ weakness)
उच्च रक्तचाप(हाई ब्लड प्रेशर)High Blood Pressure
निम्न रक्तचाप(लो ब्लड प्रेशर)(Low Blood Pressure)
मूत्र रोग(Urinary disease)
स्वप्नदोष(Nightfall)
हस्तमैथुन ( Hastmaithun )
पेशाब में जलन (Burning sensation while urination)
अण्डकोष की सूजन(Swelling of the testicles)
अण्डवृद्धि(Hydrocele) एवं अंत्रवृद्धि (Hernia)
बार-बार पेशाब (बहुमूत्र )Frequent urination
बंद पेशाब खुल जाए(Suppression of urine )
धातुस्राव(धातु गिरना)Spermatorrhea
श्वेत प्रदर (White Leucorrhoea)
रक्तप्रदर (Menorrhagia)(Metrorrhagia)
मासिक धर्म में दर्द(Pain during menstrual excretion)
मासिक धर्म की अनियमितता(Irregularity of menstrual excretion)
शुक्राणु या वीर्य की वृद्धि(Sperm)
पथरी (Stones)
पित्त की पथरी ( Gallstone )
मधुमेह(डायबिटीज)Diabetes
हृदय की कमजोरी(weak heart)
सीने में दर्द (Chest pain)
सादा बुखार(Simple Fever)
टाइफाइड बुखार(Typhoid Fever)
जीर्ण ज्वर(Jeern bukhar)Chronic Fever
मलेरिया का बुखार(Malaria fever)
डेंगू बुखार(dengue bukhar)
चिकनगुनिया (Chikungunya)
शरीरपुष्टि(strong Body)
थकावट होना (exhaustation)
सिरदर्द Sar Dard(Headache)
आधा सिर दर्द(आधासीसी)(Migraine)
अपस्मार (मिर्गी) (Epilepsy)
चक्कर आना(Dizzines)
बेहोशी (unconscious)
खुजली (Itching)
सोरायसिस(Psoriasis)
एक्जिमा (Eczema)
दाद Dad(Ringworm)
घमौरियाँ Ghamori(Heat rash)
सफेद दाग(White Spots)
कुष्ठ(कोढ)Leprosy
रक्त विकार(खून की खराबी)Blood Disorders
शीतला(बड़ी माता)(चेचक)chicken pox
त्वचा के मस्से masse(Wart)
जलने पर jalne par(Burn)
फोड़े फुन्सी (Boils and Abscesse)
गाँठ(ganth)sebaceous cysts
चोट घाव Ghav(wound)
मोच एवं सूजन(Sprain and swelling)
वातरोग(Gout)गठिया(Arthritis)
कंपवात (CHOREA -PARKINSONISM)
लकवा (पक्षाघात)(Paralysis)
चेहरे का लकवा (Facial paralysis)
बांझपन (Sterlity)
गर्भरक्षा(Garbh Raksha)बार-बार बच्चा होकर मर जाना
सुन्दर बालक के लिए(Beautiful baby)
प्रसव पीड़ा (LABOUR PAIN)
मातृ दुग्धवर्धक(increasing mother’s milk)
बच्चे को दस्त लगने पर(डायरिया Diarrhoea)
बच्चों का बुखार(Children fever)
बच्चों के दांत निकलना(Baby teething symptoms)
बच्चों का रोना (Crying Of Children)
हकलाना या तुतलाना(Stammering)
बिस्तर पर पेशाब करना(Bed wetting)
पेट के कृमि(Stomach worms)
स्मरणशक्ति बढ़ाने हेतु(To increase memory)
मानसिक रोग(mansik rog)
मुँह की खीलें (Pimples)( Acne )
बिवाई (फटी एड़िया)(Crack heel)
होंठ फटने पर(Cracked lips)
सिर की रूसी(Dandruff)
बाल झड़ने पर( Hair fall)
गंजापन(Ganjapan)
आंतरिक गर्मी(Body Heat)
पित्त की वृद्धि Pitta/Pitt(BILIOUSNESS)
तलुओं की जलन(Burning Feet)
चेहरे पर झांई(DARK FACIAL FRECKLE)
झुर्रियां ( jhuriya /wrinkles )
गोरी त्वचा (fair skin)
खून की कमी (Anemia)
पसीना (sweat)
पसीने की बदबू (Pasine ki Badbu)
पसली का दर्द (Pain of the ribs)
बौनापन (Dwarfism)
अधिक सर्दी (ठंड) लगना
स्वाइन फ्लू (swine flu)
नाखून अन्दर की ओर बढ़ना (Nails growth towards inside)
अनिद्रा ( Anidra / Sleeplessness )
खर्राटे( Kharrate / Snoring)
बहते खून को रोकना(Bleeding Rokna)
नींद में चलना(Sleepwalking)
USEFUL LINKS
Blog
Hariom Products
Videos
Audio
Pujya Asaram Bapu Ji Hd Wallpaper
Sadhana Tips
Mantra Vigyan
Vastu
Ayurveda
Health Tips
Disease diagnostics
© Copyright 2012 - 2017 | MyBapuji | All Rights Reserved | Disclaimer | Terms Of Conditions
YouTubeFacebookGoogle+TwitterPinterestInstagramBlogger
GO TO TOP
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment