Wednesday, 18 October 2017
यंत्र” रूप मे विराजमान हैं भगवती दुर्गा
svyambanegopal.com
खोजने के लिए टाइप करें
Search
परम सिद्ध मन्दिर जहाँ दुर्भाग्य की मार से तड़पते भक्त के सभी दुखों को भस्म करने के लिए चरम सत्ता ईश्वर साक्षात निवास करते
“यंत्र” रूप मे विराजमान हैं भगवती दुर्गा इस विश्व प्रसिद्ध मन्दिर में
· February 20, 2016
बनारस में अस्सी रोड से कुछ ही दूरी पर आनन्द बाग के पास दुर्गा कुण्ड नाम का अति प्रसिद्ध मन्दिर है। यह आदि शक्ति माँ दुर्गा जी का मंदिर है। वैसे तो यहां हर समय दर्शनार्थियों का आना लगा रहता है पर नवरात्रि व सावन के महीने में तो यहाँ भक्तों की अनगिनत भीड़ रहती है।
इसी मन्दिर के पास राम चरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसी दास जी द्वारा स्थापित हनुमान जी का विश्व प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर भी है।
शारदीय नवरात्र के चौथे दिन माँ को कुष्माण्डा माता के रूप में पूजा जाता है।
दुर्गा मंदिर काशी के सबसे पुरातन मंदिरो में से एक है। इस मंदिर का उल्लेख ” काशी खंड” में भी मिलता है। लाल पत्थरों से बने अति भव्य इस मंदिर के एक तरफ “दुर्गा कुंड” स्थित है !
लोगों का कहना है इस कुण्ड में पानी पाताल से आता है इसलिए इस कुण्ड का पानी कभी नहीं सूखता है !
ऐसे सैकड़ो अबूझ रहस्य है इस मन्दिर में जिसके बारे में आज के वैज्ञानिक भी मौन हैं !
इस मंदिर मे माँ दुर्गा “यंत्र” रूप मे विराजमान है। इस मंदिर मे बाबा भैरोनाथ, माँ लक्ष्मी जी, माँ सरस्वती जी, एवं माता काली जी भी मूर्ति रूप में स्थित है। यहाँ मांगलिक कार्य एवं मुंडन इत्यादि के लिए भी लोग आते है। मंदिर के अंदर हवन कुंड है, जहाँ रोज हवन होते है।
इस मंदिर में यंत्र रूप में विराजमान माँ दुर्गा का तेज इतना भीषण है की माँ के सामने खड़े होकर दर्शन करने भर से ही कई जन्मों के पाप भस्म होते हैं !
पुराणों के अनुसार दुर्गा मंदिर में माँ दुर्गा की जो मूर्ति स्थापित है वह दुर्गाकुण्ड से प्राप्त हुई थी।
मनोकामना पूर्ति के लिये प्रसिद्ध इस मंदिर में तो पूरे वर्ष भर लोगों की भीड़ लगी रहती है। सावन महिने मे एक माह का बहुत मनमोहक मेला लगता है।
ये भी पढ़ें :-
जब घूँघट में अपनी दाढ़ी मूछ छिपा ना सके भगवान भोले नाथ
भक्त दुःख से छटपटायेगा, तो मैहर वाली माँ बेचैन हो उठेगी
जीवन उपयोगी दुर्लभ ज्ञान
प्रथम पुरुष भगवान शिव द्वारा निर्मित महान ज्ञान आयुर्वेद की अमृतमयी जड़ीबूटियां
मन को दिव्य शान्ति और जीवन का मार्गदर्शन करने वाली पुण्यवर्धक मोक्षदायिनी धार्मिक कथायें
शरीर की हर बीमारी का नाश कर सकने में सक्षम प्राणायाम व ध्यान से करिये पूरे शरीर को फिर से नया और युवा
जगदम्बा स्वरूपा, कृष्ण माता अर्थात भारतीय देशी गाय माता के सैकड़ों आश्चर्य जनक सत्य फायदे
मिनटों में आराम पहुचाये एक्यूप्रेशर
असम्भव को सम्भव करने वाले प्रचण्ड तेजस्वी भारतीय सन्त
वैज्ञानिकों के लिए भी अबूझ पहेली योग, आसन व क्रियाओं के रहस्यमय लाभ
परम सिद्ध मन्दिर जहाँ दुर्भाग्य की मार से तड़पते भक्त के सभी दुखों को भस्म करने के लिए चरम सत्ता ईश्वर साक्षात निवास करते
महान लेखकों की सामाजिक प्रेरणास्पद कहानियां, कवितायें और साहित्य का अध्ययन, प्रचार व प्रसार कर वापस दिलाइये मातृ भूमि भारतवर्ष की आदरणीय राष्ट्र भाषा हिन्दी के खोये हुए सम्मान को
शाश्वत सत्य अनुभव
सभी बीमारियो को दूर करने का बहुत लाभप्रद तरीका
10 ऐसे काम जो आज नहीं तो कल आपको बीमार और परेशान करके ही छोड़ेंगे
सिर्फ 2 काम जो किसी को भी निश्चित धनवान बना दे
पारस पत्थर का रहस्य
Older Posts
होम
भारत माँ
अदभुत जानकारियाँ
आपबीती सच्चे अनुभव
About Us
Contact Us
Privacy Policy
स्वयं बने गोपाल © 2017. All Rights Reserved.
होम
भारत माँ
विशेष लेख
अदभुत जानकारियाँ
आपबीती सच्चे अनुभव
About Us
Contact Us
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment