SEARCH
संस्कृतिOCTOBER 28, 2013
क्यों पूजे जाते हैं कुल देवता?
क्यों पूजे जाते हैं कुल देवता?
2k
Shares
FacebookTwitterWhatsappPinterestMail
भारतीय संस्कृति बहुत जटिल है और एक जबर्दस्त घालमेल-सी लगती है। लेकिन इस घालमेल-सी दिखने वाली हजारों साल पुरानी संस्कृति की बुनियाद विज्ञान पर आधारित है। इस लेख में सद्गुरु बता रहे हैं गोत्र और कुल का वैज्ञानिक पहलु :
सद्गुरु, लिंग भैरवी में अभिषेक करते समय अपना नाम, नक्षत्र और गोत्र बताने की क्या अहमियत है?
सद्गुरु: जिस समय देवी-देवताओं को एक खास तरह से रचा गया था, ये सब चीजें बहुत अहमियत और मायने रखती थीं। जिंदगी की जबरदस्त जटिलताओं के प्रति हमारी गहरी समझ के अनुसार भारतीय संस्कृति को रचा गया था। लेकिन आज यह एक जबरदस्त घालमेल बन गई है। इसका कारण रहा है- पिछले 1800 सालों में इस देश पर बार-बार हुए हमले। इन हमलों में उन साधनों और संस्थाओं के साथ बहुत बुरी तरह से छेड़-छाड़ किया गया जो इस ज्ञान को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचाने वाले थे। अगर समझा जाए तो यह एक बहुत प्रभावशाली विज्ञान है।
आपके कुल में हरेक को मंदिर जाने की जरूरत नहीं, आप अकेले वहां जा कर वह खास पूजा-विधि पूरी करें, हर किसी को उसका लाभ मिलेगा, क्योंकि आपके कुल के सारे लोग आपस में जुड़े हुए हैं।
पुराने समय में जो भी मंदिर बनाए जाते थे, उनमें जीवन होता था। वे बड़े जीवंत होते थे, किसी दिखावटी गुड़िया जैसे नहीं, कि आप बस दर्शन और पूजा कर लें। वहां अलग-अलग क्षमता, किस्म, और गुणों वाली एक जीवंत शक्ति पैदा की जाती थी। लोग हर मंदिर में नहीं जाते थे। कुछ मंदिर सबकी सामान्य भलाई के लिए बने होते थे, जहां सभी लोग जाया करते थे। पर खास मकसद के लिए वे अपने कुल-देवता के मंदिर में ही जाते थे। यह आनुवंशिकी यानी जेनेटिक्स की उनकी गहरी समझ की ओर इशारा करता है।
आजकल ये संभव है कि किसी खुदाई में मिली सौ साल पहले मरे किसी इंसान की हड्डी को वैज्ञानिक, प्रयोगशाला में ले जा कर उसके डीएनए की जांच करें और फिर आपके डीएनए के साथ मेल कर के बता दें कि वे आपके परदादा की हड्डी है। यह किसी दस हजार साल पुरानी हड्डी के साथ भी किया जा सकता है। विज्ञान ने आपको इतनी जानकारी उपलब्ध करा दी है। इसी तरह हजारों साल तक लोगों ने अपने तरीके से अपने जेनेटिक चिह्नों को गोत्र और कुल के रूप में बनाए रखा। इन वंश-चिह्नों को कभी बिगड़ने नहीं दिया, कभी कोई मिलावट नहीं की– तकि उनकी संतान अच्छी होती रहे। इतना ही नहीं, कुछ इस तरह की खास ऊर्जा भी आप तैयार कर सकते हैं जो उन वंश-चिह्नों के सहारे पूरे कुल में फैल सके। आपके कुल में हरेक को मंदिर जाने की जरूरत नहीं, आप अकेले वहां जा कर वह खास पूजा-विधि पूरी करें, हर किसी को उसका लाभ मिलेगा, क्योंकि आपके कुल के सारे लोग आपस में जुड़े हुए हैं। अब मेडिकल साइंस भी इस दिशा में आगे बढ़ रहा है। वैज्ञानिक ऐसा भी कुछ ढूंढ़ सकते हैं, जो आपके डीएनए के लिए काम करेगा और उससे उन सबको फायदा मिलेगा जिनमें वह डीएनए है।
उस समय के लोगों ने यह बात अच्छी तरह से समझ ली थी और वे पूरी गंभीरता से आनुवंशिक चिह्नों को वंशवृक्षों में बनाए रखते थे। उस खास डीएनए और आनुवंशिक रुझान के लिए खास ऊर्जा-स्रोत तैयार किया जाता था। मंदिर जाने पर लोग ऊपर बैठे भगवान को अपने कुल का बयान नहीं सुनाते थे, वे बस अपनी उपस्थिति दर्ज करते थे, “यह मैं हूं, इस वंश का हूं, मेरा गोत्र यह है, मेरा नक्षत्र यह है, यह मेरा कुल है।” दरअसल उनकी बात का मतलब होता था, “यह मेरा डीएनए है, मेरे लिए कुछ कीजिए।” अपनी बात रखने का यह तरीका कितना वैज्ञानिक है! यह जिंदगी की बहुत गहरी और बढ़िया समझ है।
2k
Shares
FacebookTwitterWhatsappPinterestMail
संबन्धित पोस्ट
सेलेब्रिटी - क्या आप नहीं हैं
एक ही मकसद है जिंदगी का
वास्तु का खौफ
ॐ नम: शिवाय
शहद के फायदे और 12 स्वास्थ्य लाभ
अदरक के 10 फायदे और रोगों के उपचार
Tags
PREVIOUS ARTICLEमन को झकझोरना होगा
Type in below box in English and press Convert
और ब्लॉग पढ़ें
एक बहुत ही सुंदर कविता के साथ सद्गुरु इस बार के स्पॉट में बता रहे हैं कि नमक के पुतले की तरह कैसे खुद के वजूद को मिटा कर अपनी विशालता को पाया जा सकता है:
OFFERINGS
KAILASH MANASAROVARMULTI GRAIN HEALTH MIXSADHGURU ON AASTHAKAILASH MANASAROVARMULTI GRAIN HEALTH MIX
हमारे बारे में
ईशा फाउंडेशन का यह हिंदी ब्लॉग ‘आनंद लहर’ सद्गुरु के स्वप्न को पूरा करने की दिशा में बढ़ाया एक और कदम है। हमें उम्मीद है कि ‘आनंद लहर’ के पाठक इससे भरपूर लाभ उठाएंगे और अपने भीतर मौजूद परम आनंद के स्रोत से जुडक़र अपनी जिंदगी को धन्य बनाएंगे। जीवन को आनंद, प्रेम और धन्यता में जीना हर इंसान का जन्म सिद्ध अधिकार है। आगे पढ़ें..
हमारे दूसरे वेबसाइट
Isha FoundationSadhguruInternational Yoga DayIsha YogaDhyanalingaIsha KriyaConversations with the MysticIsha LiveEnglish BlogTamil BlogTelugu BlogMalayalam Blog
ईशा क्रिया
ईशा क्रिया ध्यान का निःशुल्क, सरल और आसान अभ्यास है। यह एक शक्तिशाली आध्यात्मिक प्रक्रिया है। ईशा क्रिया इस पृथ्वी पर हर व्यक्ति को आध्यात्मिकता की एक बूंद देने की कोशिश का एक अंश है। इस विधि पर अमल करके खुद को आनंदित व समर्थ बनाएं।
सद्गुरु हिंदी साहित्य उपलब्ध है
युगन युगन योगी - पढ़ें सद्गुरु की जीवनी
पुस्तक मंगाए
amazon.in
Manjulindia.com
www.flipkart.com
ishadownloads.com
© 2015 ISHA FOUNDATION – OFFICIAL HINDI BLOG. ALL RIGHTS RESERVED.
No comments:
Post a Comment