Tuesday, 29 August 2017

64 कलाएं

 FORUM| SHOPPING  सेहत प्रजनन स्वास्थ्य मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य संपूर्ण स्वास्थ्य हेल्‍दी टिप्‍स जीवनशैली फैशन ट्रेंड ब्यूटी परिधान | आभूषण रहन सहन | पॉप कल्‍चर करियर शिक्षा रोजगार सशक्‍त महिला सच हुए सपने शख्सियत जीवन मंत्र पर्यटन भारत यात्रा विदेश यात्रा तीर्थ यात्रा फन | फूड | टूर | ट्रैवल बाजार अर्थ जगत निवेश | बचत सूझबूझ शॉपिंग मॉल | ऑनलाइन शॉपिंग ब्रांड प्रमोशन देश और समाज सरकार और योजनाएं राजनीति अपराध | सुरक्षा अधिकार | कानून मीडिया खोज | खबर | समाचार साहित्‍य जीवनी संस्मरण | यात्रा वृत्‍तांत भाषा | साहित्‍य | रचना पुस्‍तक हस्तक्षेप नारीवाद विचार विमर्श आधी आबादी ब्‍लॉग सामाजिक कार्य आयोजन ज्ञान-विज्ञान इतिहास रीति रिवाज रोचक नई जानकारी | शोध अध्यात्म धर्म | दर्शन आस्था पर्व त्यौहार धर्म गुरु ओशो वाणी घर-आँगन रिश्ते नाते लालन पालन रसोई साज सज्जा अंतरंग यौन स्वास्थ्य | यौन शिक्षा प्रेम वैवाहिक जीवन कामसूत्र तंत्र सेक्‍स और मनोविज्ञान आपबीती कामुकता यौन समस्‍या और समाधान मनोरंजन छोटा पर्दा सिनेमा सेलिब्रिटिज लाइफ विज्ञापन जगत बिग इवेंट SKIP TO CONTENT JUMP TO MAIN NAVIGATION AND LOGIN JUMP TO ADDITIONAL INFORMATION Nav view searchNavigationSearch You are here: Home  कामसूत्र  कामसूत्र के मुताबिक स्त्रियों के लिए 64 कलाएं  Search...  कामसूत्र के मुताबिक स्त्रियों के लिए 64 कलाएं   Category: कामसूत्र Published on Monday, 14 January 2013 14:57 Written by Aadhiabadi Bureau आचार्य वात्‍स्‍यायन ने कामसूत्र की रचना इसलिए की थी ताकि गृहस्‍थी से अनजान स्‍त्री-पुरुष इसके हर पक्ष को समझ सकें और इसका ज्ञान व प्रशिक्षण प्राप्‍त करने के उपरांत ही इसमें प्रवेश करें। इससे तनाव से मुक्‍त एक स्‍वस्‍थ्‍य गृहस्‍थी की रचना हो सकती है। लेकिन आजकल जिस तरह से पैसे के लेने-देन (देहज प्रथा), स्‍टेटस(पैसे वालों को प्राथमिकता) सिंबल, वासना या आकांक्षा (आकर्षण को प्‍यार समझ प्रेम विवाह करना) जैसे कारण विवाह का आधार बन रहे हैं, जिससे गृहस्‍थी की सारी नींब ही कमजोर पड़ रही है। आचार्य की यह 64 विद्या स्‍त्री पुरुष को व्‍यवहारिक बनाने के उद्देश्‍य से बताए गए हैं।  पुरुष के लिए आचार्य का संदेश पुरुष को धर्म, अर्थ, दंडनीति आदि का अध्‍ययन करते हुए कामसूत्र से संबंधित सभी कलाओं का अध्‍ययन करना चाहिए। वात्‍स्‍यान के अनुसार, कामशास्‍त्र के ज्ञाता बहुत थोड़े से पुरुष होते हैं। वैसे व्‍याकरण या ज्‍योतिष एक शास्‍त्र है उसी तरह काम का भी एक शास्‍त्र है। इसकी शिक्षा लेने वाले लोगों की संगत में आकर दूसरे लोग भी बिना पढ़े ही काम में कुशल हो सकते हैं और यह जानना जरूरी है कि काम जीवन का बेहद महत्‍वपूर्ण पक्ष है। इसकी शर्म, संकोच आदि की वजह से इसकी उपेक्षा जीवन में कुंठा बढ़ाता है और गलत मार्ग की ओर प्रेरित करता है। स्त्रियों के लिए वात्‍स्‍यायन की शिक्षा स्त्रियों को काम की शिक्षा देना बेहद जरूरी है, क्‍योंकि इस ज्ञान का प्रयोग पुरुषों से अधिक स्त्रियों के लिए जरूरी है। स्‍त्री को विवाह से पहले पिता के घर में और विवाह के पश्‍चात पति की अनुमति से काम की शिक्षा लेनी चाहिए। वात्‍स्‍यायन का मत है कि स्त्रियों को बिस्‍तर पर गणिका की तरह व्‍यवहार करना चाहिए। इससे दांपत्‍य जीवन में स्थिरता बनी रहती है। पति अन्‍य स्त्रियों की ओर आकर्षित नहीं हो पाता और पत्‍नी के साथ उसके मधुर संबंध बने रहते हैं। इसलिए स्त्रियों को यौन क्रिया का ज्ञान होना आवश्‍यक है ताकि वह कामकला में निपुण हो सके और पति को अपने प्रेमपाश में बांध कर रख सके। स्त्रियों के लिए उचित यह है कि विश्‍वासपात्र व्‍यक्ति से एकांत में कामशास्‍त्र का ज्ञान व प्रयोग सीखे। इसके पश्‍चात 64 प्रयोगों का अभ्‍यास कन्‍या को एकांत में अकेले करना चाहिए ताकि उन्‍हें इसमें निपुणता हासिल हो। कौन लोग हो सकते हैं विश्‍वासपात्र? आचार्य वात्‍स्‍यान के अनुसार एक कन्‍या के लिए विश्‍वसनीय निर्देशक निन्‍नलिखित लोग हो सकते हैं- * धाय की ऐसी कन्‍या जो साथ में खेली हो और विवाहित होने के पश्‍चात पुरुष समागम से परिचित हो * विवाहिता सखी, जिसे संभोग का आनंद प्राप्‍त हो चुका हो। साथ में उसका सही बोलने वाली और मधुरबोलने वाली होना जरूरी हो ताकि वह काम का सही-सही ज्ञान दे सके। * हम उम्र मौसी यानी मां की छोटी बहन * अधेड़ या बुढि़या दासी * बड़ी बहन, ननद या भाभी वात्‍स्‍यान द्वारा स्त्रियों के लिए सुझाई गई कामसूत्र की 64 विद्याएं- गीत, वाद्य, नृत्‍य, चित्र बनाना, बिंदी व तिलक लगाना सीखना, रंगोली बनाना, घरों को फूलों से सजाना, दांतों, वस्‍त्रों, केश, नख आदि को सलीके से रखना, घर के फर्श को साफ रखना, बिस्‍तर बिछाना, जलतरंग बजाना, जलक्रीड़ा करना, नए सीखने के लिए हमेशा उत्‍साहित रहना, माला गूंथना सीखना, सिर के ऊपर से नीचे की ओर मालाएं लटकाना व सिर के चारों ओर माला धारण करना, समय एवं स्‍थान आदि के अनुरूप शरीर को वस्‍त्रादि से सजाना, शंख, अभ्रक आदि से वस्‍त्रों को सजाना, सुगंधित पदार्थ का उचित प्रयोग, गहने बनाना, चमत्‍कारी व्‍यक्तित्‍व, सुंदरता बढ़ाने के नुस्‍खे अपनाना, बेहतरीन ढंग से काम करना, स्‍वादिष्‍ट भोजना बनाना, खाने के बाद की सामग्री जैसे पान, सोंठ, गीला चूर्ण आदि बनाना, सीना, बुनना और कढाई, चीणा व डमरू बजाना, धागों की सहायता से चित्रकारी बनाना, पहेलियां पूछना और हल करना, अंत्‍याक्षरी करना, ऐसी बातें जो शब्‍द व अर्ध की दृष्टि से दोहराने में कठिन हो, पुस्‍तक पढना, नाटक व कहानियों का ज्ञान, काव्‍य का ज्ञान, लकड़ी के चौखटे, कुर्सी आदि की बुनाई, विभिन्‍न धातुओं की आकृतियां बनाना, काष्‍ठ कला, भवन निर्माण कला, मूल्‍यवान वस्‍तुओं व रत्‍नों की पहचान, धातुओं का ज्ञान, मणियों व रंगों का ज्ञान, उद्यान लगाना, बटेर लडाने की विधि का ज्ञान, तोता मैना से बोलना व गाना सिखाना, पैरों से शरीर की मालिश, गुप्‍त अक्षरों का ज्ञान, कोड भाषा में बात करना, कई भाषाओं का ज्ञान, फूलों की गाडी बनाना, शुभ अशुभ शकुनों का फल बताना, यंत्र बनाना, सुनी हुई बात, पुस्‍तक आदि को स्‍मरण करना, मिलकर पढना, गूढ कविता को स्‍पष्‍ट करना, शब्‍दकोश का ज्ञान, छंद का ज्ञान, काव्‍य रचना, नकली रूप धरना, ढंग से वस्‍त्र पहनना, विशेष प्रकार के जुए, बच्‍चों के खिलौने बनाना,व्‍यवहार ज्ञान, विजयी होने का ज्ञान, व्‍यायाम संबंधी विद्या आचार्य वात्‍स्‍यायन का मत है कि इन कलाओं को जानने वाली नारी पति वियोग में भी इन कलाओं की मदद से रहना सीख जाती है, उसका पति उसके गुणों पर मोहित रहता है और अन्‍य स्त्रियों से संबंध नहीं बनाता, ऐसे स्‍त्री पुरुष का दांपत्‍य सदा सफल रहता है। नोट- आज के संदर्भ में इनमें से कई कलाएं सीखने योग्‍य नहीं है, लेकिन इसका तात्‍पर्य व्‍यवहार कुशलता से जरूर है। एक व्‍यवहार कुशल स्‍त्री अव्‍यवहारिक स्‍त्री से हमेशा श्रेष्‍ठ मानी गई है और यही दांपत्‍य जीवन की सफलता का सबसे बड़ा राज है। 'नारी कामसूत्र' दृष्टिकोण से उपलब्‍ध कुछ महत्‍वपूर्ण लेख... * स्‍त्री स्‍ट्रोक ड्राइव: जब संभोग के समय ऊपर हो स्‍त्री * सेक्‍स के दौरान स्‍त्री को कब और कैसे होता है चरम तृप्ति का अहसास? * स्‍त्री और पुरुष के संभोग की अनुभूति है बिल्‍कुल अलग * खड़े होकर संभोग से मिलेगी नई अनुभूति * कामसूत्र के मुताबिक स्त्रियों के लिए 64 कलाएं * कामसूत्र के अनुसार खेलें प्‍यार में चुंबन का जुआ * यौन‍ क्रिया को तीव्र बनाता है ऊपरी होठों का चुंबन * संभोग में सीधे प्रवेश की जगह करें चुंबन से शुरुआत * संभोग में उतरने से पहले फोर प्‍ले में करें दंतक्षत का प्रयोग * स्त्रियां कैसे करें संभोग में पहल * विभिन्‍न प्रदेशों की नारियां और उनका यौन जीवन * संभोगरत स्‍त्री अपनी यौन उत्‍तेजना नाखुनों के खरोंच और गहरे दबाव से दर्शाती है * सेक्‍स को आनंददायक बनाता है आसन * स्‍त्री, संभोग और सच्‍चाई * गर्भावस्‍था के दौरान संभोग में बरतें सावधानी * परिचय से लेकर संभोग तक आलिंगन सुख * स्‍त्री कामोत्‍तेजना का केंद्र क्‍लाइटोरिस * जी स्‍पॉट: योनि की आंतरिक दीवार पर ऑर्गेज्‍म! * स्त्री-पुरुष श्रेणी और संभोग * कामसूत्र और प्रेम * स्‍त्री-पुरुष में कामोत्‍तेजना के लक्षण Keywords: Sex Position - Woman On Top | woman on top sex positions| Woman on top|Best sex positions for women| cowgirl or riding position| sex positions| woman straddles man| best woman on top sex positions|TOP G SPOT SEX POSITIONS for FEMALE| G SPOT ORGASM|Woman Orgasm|Easy Sex Positions|Sex Positions| hot sex positions| love moves| love making| Love Making Positions|Best Sex Positions to Make Her Orgasm| Women Sex Tips| Great Sex Positions|Great Sexual Positions for Women| कामसूत्र| कामसूत्र आसन| सेक्‍स आसन| सेक्‍स पोजीशन|सेक्स आसन - जब महिला ऊपर हो| बेस्ट कामसूत्र सेक्स पोजिशन| कामसूत्र के आसन| कामसूत्र काम आसन वात्स्यायन का कामसूत्र| बेहतर सेक्स के लिए कामसूत्र के आसन| क्‍या है संभोग करने का सही तरीका| यौन आसन |यौन क्रिया| सेक्स के हॉट पोजीशंस| काम कला| रति क्रिया| मैथुन| संभोग| सेक्‍स| बेहतरीन सेक्‍स पोजीशन| सहवास| < Prev Next > Bollywood, Hollywood News & Gossip  क्‍वांटिको में प्रियंका चोपड़ा का बोल्‍ड…  अमित शाह और गडकरी ने लॉन्च किया 'सरबजीत'…  बोलने की आजादी का मतलब चुप रहने का हक भी…  आरुषि मर्डर केस पर बनी फिल्‍म 'तलवार' कस…  सेलेना गोमेज ने कमर के नीचे गुदवाया ॐ टै…  अपनी छोटी बहन अक्षरा को लेकर श्रुति हासन…  निर्देशन के क्षेत्र में फिर से वापसी करे…  बॉलिवुड को उद्योग का दर्जा एनडीए ने दिया…  दिल्ली यूनिवर्सिटी की अदिति आर्या बनी मि…  छोटे कपड़े पहनकर आइटम सांग करना मुझे पसं… PrevNext सर्वाधिक लोकप्रियसंपादक की पसंद गर्भवती महिलाओं के लिए नया कोर्स, गर्भ म...  महाभारत के पात्र अभिमन्यु ने जिस तरह गर्भ में ही चक्रव्यूह भेदने की कला सीख ली थी और पुराणों में गर्भ में ही संस्कार मिलने की बात कही गई है, उसी को आधार बनाकर भोपाल के अटल बिहारी वाजपेयी [...] बिहार चुनाव में भाजपा के खलनायक: भाजपा क...  ‪‎प देव‬।ही लिखा था, बिहार चुनाव खत्म असहिष्णुता की नौटंकी खत्म! अब कहाँ कोई पुरस्कार लौटा रहा है? किस टीवी चैनल पर बहस चल रहा है? कौन-से अखबार के पन्ने रंगे जा [...] होली हिंदुस्‍तान की गहरी प्रज्ञा से उपजा...  अमृत साधना।गहरी प्रज्ञा से उपजा हुआ त्योहार है। उसमें पुराण कथा एक आवरण है, जिसमें लपेटकर मनोविज्ञान की घुट्टी पिलाई गई है। सभ्य मनुष्य के मन पर नैतिकता का इतना बोझ होता है कि उसका [...] अर्जेंटीना में मिला दुनिया का सबसे पुरान...  स्टॉकहोम।ं के बारे में आपने सुना होगा, पर ये कहानी यहां तक बढ़ेगी, शायद ही किसी ने सोचा हो। दरअसल, स्वीडन के वैज्ञानिकों को पांच करोड़ साल पुराना शुक्राणु खोजा है। ये मिला अंटार्कटिका [...] ड्रग और हथियार इंडस्‍ट्री के लिए मानव को...  संदीप देव।थिक मंदी के दुष्‍चक्र में फंसता है, दुनिया में दो घटनाएं निश्चित रूप से होती है। एक, कोई न काई नया वायरस महामारी का रूप लेता है और दूसरा आतंकवाद और युद्ध की [...] 'धर्मनिरपेक्ष भारत' में हिंदू की शराब खर...  संदीप देव। चर्च और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग देश में सरकार गिराने की खुली धमकी दे रहे हैं और इस पर न तो कहीं चर्चा है और न ही किसी तरह की सुगबुगाहट! तो यही है [...] पुरुष ही नहीं, महिलाएं भी होती हैं स्‍वप...  स्वप्नदोष का नाम सुनते ही शर्मिंदा हो जाने वाले पुरुष अब राहत की सांस ले सकते हैं. इस बीमारी के बारे में माना जाता रहा है कि यह सिर्फ पुरुषों को ही होता है. लेकिन अध्‍ययनों से पता [...] योग गुरु से बिजनस टाइकून बने बाबा रामदेव...  नई दिल्ली। भले ही योग और एफएमसीजी का संयोजन एक-दूसरे से एकदम उलट हो (योग आंतरिक शांति के लिए और एफएमसीजी बाहरी सौंदर्य के लिए) लेकिन बाबा रामदेव ने इन दोनों ही क्षेत्रों में एकदम सटीक ' [...] संदीप देव ब्‍लॉग राजनीति ओशो वाणी नारी विमर्श कामसूत्र ब्यूटी पॉप कल्‍चर प्रजनन स्वास्थ्य यौन स्वास्थ्य बॉलिवुड | हॉलिवुड Hot Photos Photo Gallery Archived वीडियो गैलरी Lingerie Beauty Products Sexual Health Womens Health Sitemap About Us Associate with us Contact Us © Copyright 2009 AADHIABADI.COM. All rights reserved. | A Unit of Kapot Media Network LLP      

No comments:

Post a Comment