Tuesday, 1 August 2017

हमेशा याद रखें पूजा करने के ये 12 नियम...

 Loading ...

View original

https://m.aajtak.in/lifestyle/gallery/important-rules-to-worship-gods-in-hindu-religion-pujan-vidhi-10525-2016-06-16

AajtakMenu

x

?

ADVERTISEMENT

हमेशा याद रखें पूजा करने के ये 12 नियम...

1/14

\

s

$

अगर आप रोज पूजा करते हैं और आपका मन अशांत रहता है तो इसका मतलब है कि आप कि पूजा-पाठ में कहीं कुछ गलत हो रहा है. मन की शांति और जिस भी मनोकामना से पूजा की जा रही है, उसकी पूर्ति के लिए परे विधान से पूजा का किया जाना जरूरी है. 
यहां जानते हैं कि पूजा के दौरान किन बातों का ध्यान रखें और कुछ जरूरी नियमों का पालन कैसे करें...

2/14

\

s

$

1. शिवजी, गणेशजी और भैरवजी को तुलसी नहीं चढ़ानी चाहिए.

3/14

\

s

$

2. तुलसी का पत्ता बिना स्नान किए नहीं तोड़ना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार यदि कोई व्यक्ति बिना नहाए ही तुलसी के पत्तों को तोड़ता है तो पूजन में ऐसे पत्ते भगवान द्वारा स्वीकार नहीं किए जाते हैं.

4/14

\

s

$

3. तुलसी के पत्तों को 11 दिनों तक बासी नहीं माना जाता है. इसकी पत्तियों पर हर रोज जल छिड़कर पुन: भगवान को अर्पित किया जा सकता है.

5/14

\

s

$

4. रविवार, एकादशी, द्वादशी, संक्रान्ति तथा संध्या काल में तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ना चाहिए.

6/14

\

s

$

5. सूर्य देव को शंख के जल से अर्घ्य नहीं देना चाहिए.

7/14

\

s

$

6. दूर्वा (एक प्रकार की घास) रविवार को नहीं तोड़नी चाहिए.

8/14

\

s

$

7. बुधवार और रविवार को पीपल के वृक्ष में जल अर्पित नहीं करना चाहिए.

9/14

\

s

$

8. प्लास्टिक की बोतल में या किसी अपवित्र धातु के बर्तन में गंगाजल नहीं रखना चाहिए. अपवित्र धातु जैसे एल्युमिनियम और लोहे से बने बर्तन. गंगाजल तांबे के बर्तन में रखना शुभ रहता है.

10/14

\

s

$

9. केतकी का फूल शिवलिंग पर अर्पित नहीं करना चाहिए.

11/14

\

s

$

10. किसी भी पूजा में मनोकामना की सफलता के लिए दक्षिणा अवश्य चढ़ानी चाहिए.

12/14

\

s

$

11. मां लक्ष्मी को विशेष रूप से कमल का फूल अर्पित किया जाता है. इस फूल को पांच दिनों तक जल छिड़क कर पुन: चढ़ा सकते हैं.

13/14

\

s

$

12. घर के मंदिर में सुबह एवं शाम को दीपक अवश्य जलाएं. एक दीपक घी का और एक दीपक तेल का जलाना चाहिए.

14/14

\

s

$

13. सूर्य, गणेश, दुर्गा, शिव और विष्णु, ये पंचदेव कहलाते हैं, इनकी पूजा सभी कार्यों में अनिवार्य रूप से की जानी चाहिए. प्रतिदिन पूजन करते समय इन पंचदेव का ध्यान करना चाहिए. इससे लक्ष्मी कृपा और समृद्धि प्राप्त होती है. Loading ...

https://m.aajtak.in/dharma/gallery/rules-and-rituals-in-worship-10464-2016-06-13
?
ADVERTISEMENT
पूजा करने के ये 7 नियम आपको जरूर पता होने चाहिए...
1/8
यूं तो कहते हैं कि ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए मन में सच्ची भक्ति होनी चाहिए. फिर भी हमारा मन कई बार पूजा-पाठ के सही या गलत विधि-विधानों में उलझ जाता है. ऐसे में आपकी उलझनों को कुछ हद तक दूर कर सकते हैं ये सुझाव...
2/8
1. भूलकर भी न चढ़ाएं:
विष्णु भगवान को चावल, गणेश जी को तुलसी, देवी को दूर्वा और सूर्य को बिल्व पत्र कभी नहीं चढ़ाना चाहिए.
3/8
2. इससे प्रसन्न होंगे भगवान:
शिव जी को बिल्व पत्र (बेल पत्र), विष्णु को तुलसी, गणेश जी को हरी दूर्वा, सूर्य भगवान को लाल कनेर के फूल और मां दुर्गा को लौंग व लाल फूल बेहद प्रिय होते हैं.
4/8
3. पूजा में कहां, क्या रखें:
पूजा में दीपक सही जगह रखना चाहिए. घी का दीपक हमेशा दाईं तरफ और तेल का दीपक बाईं ओर रखना चाहिए. जल पात्र, घंटा, धूपदानी जैसी चीजें हमेशा बाईं तरफ रखनी चाहिए.
5/8
4. इस तरह करें तिलक:
भगवान को स्नान कराने के बाद चंदन-टीका करते हैं. इस दौरान ध्यान रहे कि देवी-देवताओं को हमेशा अनामिका (हाथ की तीसरी उंगली) से तिलक या सिंदूर लगाएं.
6/8
5. यह न करें:
गणेश जी, हनुमान जी, दुर्गा माता या किसी भी मूर्ति से सिंदूर लेकर माथे पर नहीं लगाना चाहिए.
7/8
6. इस तरह जलाएं धूप-दीप:
भगवान की आरती की तैयारी करते समय एक दीपक से दूसरा दीपक, धूप या कपूर कभी न जलाएं.
8/8
7. अगर छूट जाए कोई पूजा सामग्री:
पूजा में अगर किसी सामग्री की कमी रह जाए तो परेशान न हों या पूजा बीच में न छोड़ें. ऐसे में भगवान को चावल और फूल चढ़ाएं और मन में उस चीज का ध्यान करें.
Posted by: vanadana
NEXT PHOTO GALLERY
ADVERTISEMENT
NEXT PHOTO GALLERY
अगर आप कर्ज के बोझ तले दबे हैं तो...
1/6
कर्ज लेना जितना आसान होता है कई बार उसे चुकाना उतना ही मुश्किल हो जाता है. शास्त्रों के अनुसार अगर कर्ज के लेन-देन में कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो इस बोझ से बचा जा सकता है... 
2/6
1. कर्ज हमेशा बुधवार को लें और कर्ज उतारने का सबसे अच्छा दिन मंगलवार है.
3/6
2. प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में नारियल का दान करें.
4/6
3. हरे रंग के गणपति मुख्य द्वार पर आगे-पीछे दोनों तरफ लगाएं और वास्तु के अनुसार ईशान कोण को साफ और स्वच्छ रखें. 
5/6
4. हनुमान जी के चरणों में मंगलवार व शनिवार के दिन तेल-सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं. हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करें.
6/6
5. गणेश स्तोत्र का शुक्ल पक्ष के बुधवार से पाठ करना शुरू करें. बुधवार को सवा पाव मूंग उबालकर घी-शक्कर मिलाकर गाय को खिलाने से भी कर्ज से जल्द मुक्ति मिलती है.
Posted by: Medha Chawla
NEXT PHOTO GALLERY
ADVERTISEMENT
NEXT PHOTO GALLERY
SECTIONS
Copyright ©2017 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
Internet connection established
GO ONLINE

Posted by: Medha Chawla

NEXT PHOTO GALLERY

अनार के दानों जैसी खूबसूरती चाहिए तो इसे जरूर पढ़ें...

ADVERTISEMENT

NEXT PHOTO GALLERY

SECTIONS

Live TV

न्यूज़

राज्यों से

खेल

करियर

स्त्री

फोटो

वीडियो

मूवी मसाला

गैजेट्स

जुर्म

धर्म

कार्यक्रम

इंडिया टुडे

किताबों की दुनिया

लाइफस्टाइल

सो सॉरी

चकल्लस

एक्सक्लूसिव

दिल्ली आजतक

V

\

s

Copyright ©2017 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Internet connection established

GO ONLINE

Hindi Newsफोटोलाइफस्‍टाइल

No comments:

Post a Comment