राजकोट (Rajkot) गुजरात
Last Modified: Mon, Oct 10 2016. 22:15 IST
इसे हनुमान की उपासना की सबसे आसान विधि कहा जाताहै। इसमें चालीस लाइनें होती हैं। इसका पाठ काफी प्रभावशाली होता है। मंगलवार को बजरंग बली को खुश करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। आइए जानते हैं हनुमान चालीसा पढ़ने की विधि:
सही विधि: हनुमान चालीसा को पढ़ने का सही तरीका है कि सुबह हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बैठें। रोज कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। पाठ करने से पहले सामने जल भर कर रखें और चालीसा पूरा होने पर उसे प्रसाद की तरह ग्रहण करें। कोशिश करें कि रोज सुबह-सुबह एक ही समय पूजा करें। अगर सुबह पूजा न कर पाएं तो रात को सोते समय भी चालीसा का पाठ कर सकते हैं। चालीसा को बोलकर ही करना चाहिए।
HOME ASTROLOGY DHARMA KARMA   हनुमान चालीसा का यह प्रयोग तुरन्त संवारेगा बिगड़ी किस्मत SUNIL SHARMA Publish: Feb, 21 2015 06:22:00 (IST) DHARMA KARMA हनुमानचालीसा के कुछ विशेष तांत्रिक प्रयोग करने पर तुरंत प्रभाव होता है और व्यक्ति के बिगड़े कार्य बनते हैं यूं तो सभी हनुमान भक्त हनुमान चालीसा की शक्ति से परिचित हैं और आवश्यकतानुसार इसका अनुष्ठान करते हैं। आमतौर पर हनुमानचालीसा को वैदिक सूक्त मान कर भगवान से अर्जी लगाई जाती है। परन्तु इसके कुछ विशेष तांत्रिक प्रयोग भी हैं जिन्हें शुरू करने पर तुरंत प्रभाव होता है और व्यक्ति के बिगड़े कार्य बनने लगते हैं। हनुमानचालीसा के विशिष्ट प्रयोगों में से एक प्रयोग है कि किसी भी मंगलवार या शनिवार के दिन से इस स्त्रोत को कम से कम 11 बार पाठ करना शुरू करें। यह पाठ किसी हनुमान मंदिर में या शिव मंदिर में हो तो बेहतर रहेगा। मंदिर न होने की स्थिति में रामदरबार की फोटो अपने घर पर ले आएं। पाठ करने के पहले हनुमानजी तथा भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मणजी को हाथ जोड़कर प्रणाम करें। संभव हो तो उन्हें पुष्प, दीप तथा प्रसाद अर्पण करें। इसके बाद शांत चित्त से एकाग्र होकर हनुमानजी का ध्यान क रते हुए पूरे मनोयोग से हनुमानचालिसा का 11 बार पाठ करें। इसके बाद प्रसाद खुद भी खाएं और दूसरों को भी बांट दें। इस उपाय को तब तक करना चाहिए जब तक कि आपकी समस्या पूर्ण रूप से दूर न हो जाएं। यदि समस्या बहुत ही विकट हो जाएं और आप हर तरफ से फंस जाएं तो हनुमानचालीसा का 11 बार पाठ करने की बजाय प्रतिदिन 108 बार पाठ करें। इस प्रयोग में इतनी शक्ति है कि एक बार मरते हुए व्यक्ति को भी जीवन दान दिया जा सकता है। चालीसा के इस पाठ से न केवल बिगड़े हुए काम ही संवरते हैं वरन भूत-प्रेत भी दूर भागते हैं। यदि किसी ने कोई जादू-टोना करवा रखा है और उससे आपका जीवन दुश्वार हो गया है तो इस प्रयोग को करने के पहले दिन से ही आपकी समस्याएं समाप्त होना शुरू हो जाएंगी। बेहद सावधानी चाहिए इस प्रयोग में ध्यान रखें यह दिखने में बेहद साधारण और सरल हैं परन्तु अत्यधिक उग्र तांत्रिक प्रयोग हैं। इसका उपयोग अति आवश्यकता होने पर ही करना चाहिए। उपयोग के समय मन में किसी प्रकार का विकार न हों और न ही कोई गलत कार्य करना चाहिए। समस्या का समाधान होने के बाद यदि आप चाहे तो इस प्रयोग को निरंतर चालू रख सकते हैं परन्तु मन में किसी प्रकार की इच्छा नहीं होनी चाहिए। भगवान मारूति स्वयं ही प्रसन्न होकर बिना मांगे आपको देते रहेंगे। विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मॅट्रिमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !  RELATED NEWS DHARMA KARMA सूर्य के इस उपाय से होता है तुरंत प्रमोशन, मिलता है राजपाट RELIGION AND SPIRITUALITY इस मंत्र के जाप से दिखने लगेगा भूत, भविष्य और वर्तमान DHARMA KARMA भोलेनाथ की उपासना से बनेंगे सारे बिगड़े काम  COMMENTS   ADVERTISEMENT  ADVERTISEMENT  astrology article in hindi religious article how to worship hanumanji powerful hanuman mantra jai sri ram mantra sundarkand ramcharitmanas religious article in hindi SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER Never miss any news  Email Address NEXT NEWS  हनुमान जी के ये टोटके दिलाएंगे आपको सफलता Rajasthan Patrika Live TV Play Video LATEST NEWS Home About Us Advertise Careers Newsroom Archive Privacy Policy Sitemap © 2017 Patrika Group 
Hawan kaise karu kya ek ek chaupai ke baad aahuti deni hai sath Mein chaupai ke baad baad Jo aapne bataya hai jai siya ram wo bhi kehna hai tab aahuti Dena hai na kripya batayein jai siya ram
Reply