ⓘ Optimized 6 hours agoView original http://hindi.speakingtree.in/allslides/acupressure-points-on-hand Speaking Tree  होम / स्लाइड शो / अपने हाथ की तरफ ध्यान से देखें.... इन्हीं में छिपा है हर परेशानी का हल अपने हाथ की तरफ ध्यान से देखें.... इन्हीं में छिपा है हर परेशानी का हल TAMANNA, JUL 05, 2017 12:28PM 79K 3  1/8 1 समस्याओं का समाधान जरा एक बार अपने हाथ के तरफ अच्छी तरह देखिए...... क्या नजर आया आपको? इस सवाल के जवाब में बहुत से लोग कहेंगे हाथ की तरफ देखने से हाथ ही नजर आएगा। बात भी सही है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आपके यही दो हाथ आपकी बहुत सी समस्याओं का समाधान हैं।  2/8 2 हमारी किस्मत ये बात तो हम जानते ही हैं, जो कि पूरी तरह सच भी है कि हमारी किस्मत हमारे इन्हीं हाथों में छिपी है। लेकिन क्या आप जानते हैं, आपके हाथ की अंगुलियों में कुछ ऐसे बिंदु होते हैं जिन्हें दबाने से ना सिर्फ आपके शरीर को बल्कि आपके मस्तिष्क को भी शक्ति महसूस होती हैं। ये बिंदु आपके मानसिक और शारीरिक संतुलन के साथ भी संबंध रखते हैं।  3/8 3 अंगूठा सबसे पहले बात आपके हाथ के अंगूठे की। अंगूठे का संबंध सिरदर्द और मस्तिष्क में चल रही चिंताओं से है। अगर आपको भीतरी तौर पर उत्कंठा या बेताबी महसूस हो रही है या सिर में बहुत तेज दर्द है तो आप करीब 5 मिनट तक अपने अंगूठे को अपनी मुट्ठी से पकड़ें। विशेषज्ञों का कहना है कि यह आपकी समस्या अवश्य सुलझा देगा। 4/8 4 तर्जनी अंगुली अब बात तर्जनी अंगुली की। डर, भय और नाउम्मीदी या शर्मिंदगी जैसी भावना अगर आपके भीतर आने लगी हैं या फिर आपको कमर के दर्द से जूझ रहे हैं तो आप 5 मिनट तक अपनी तर्जनी अंगुली को दबाकर रखें। आपकी ये परेशानी जल्द ही दूर हो जाएगी। 5/8 5 मध्यमा अंग़ुली मध्यमा अंग़ुली को 5 मिनट तक दबाकर रखने से आप अपनी थकान को कम कर सकते हैं। इसके अलावा बढ़े हुए रक्तचाप के अलावा क्रोध को कम करने में भी यह क्रिया फायदेमंद साबित होती है। 6/8 6 अनामिका अंगुली अनामिका अंगुली की खास बात यही है कि इसे दबाने से आपके भीतर चल रही नकारात्मक बातें छूमंतर हो जाएंगी। अगर किसी तरह की नकारात्मक भावनाएं घर कर गई है तो उनसे भी छुटकारा मिलेगा। शांत रहिए और अपनी सांसों को गिनते हुए अपनी अनामिका अंग़ुली को 5 मिनट तक दबाकर रखें। 7/8 7 पिंक फिंगर कनिष्ठिका या पिंक फिंगर, इसका संबंध आपके आत्मसम्मान, तनाव और घबराहट या अधीरता से है। अगर आपको लगता है कि इनमें से आपको कोई भी समस्या है तो आपको अपने हाथ की इस अंगुली को दबाकर रखना चाहिए। 8/8 8 हथेली की मालिश दूसरे हाथ की अंगुली से अपनी हथेली की अच्छी तरह से मसाज कीजिए, साथ-साथ लंबी सांसें भी लें। विशेषज्ञों का कहना कि आपकी हथेला का मध्य भाग भावनाओं और संवेदनाओं से संबंध रखता है। नियमित तौर पर अपनी हथेली के मध्य भाग की मालिश करने से आपको तनाव और कब्ज आदि पेट संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। } 3 कमेंट  संबंधित लेख  महाभारत: अमीरों को इन बातों से लगता है भय  क्या वाकई इंसानी दुनिया में हैवानों का अस्तित्व मौजूद है?  मंदिर में दीपक जलाते समय उसमें डालें ये एक चीज, मिलेगी हर तरह की बीमारियों से मुक्ति  पूरे जीवन में इन पांच किस्म के लोगों से जरूर मिलेंगे आप और देखें समग्र स्पीकिंग ट्री मेरी प्रोफाइल आज विगत सप्ताह विगत माह  Navjot Mehta SILVER 1 क्रम 1000 प्वाइंट  Apail Kapoor SILVER 2 क्रम 622 प्वाइंट Ps Murthy SILVER 3 क्रम 546 प्वाइंट Dinesh SILVER 4 क्रम 515 प्वाइंट Jyoti SILVER 5 क्रम 515 प्वाइंट Nihar Ranjan Pradhan SILVER 6 क्रम 513 प्वाइंट Abhinav Agrawal SILVER 7 क्रम 512 प्वाइंट Tejveer Yadav SILVER 8 क्रम 512 प्वाइंट Paresh Redkar SILVER 9 क्रम 510 प्वाइंट Akash Roy SILVER 10 क्रम 1163 प्वाइंट और जानें सबसे प्रसिद्ध  भगवान शिव ने हर देवता को सौंपी है एक विशिष्ट जिम्मेदारी  19 अगस्त राशिफल: कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेंगे  हर महीने बनता है ‘शनि-चंद्रमा विष योग’, बचाव हेतु अवश्य करें ये उपाय  इन दो कमियों के कारण पल-पल अपमान सहता है व्यक्ति  इन 6 तरह के दोस्तों को खुद से दूर ही रखें तो ही बेहतर हैं और देखें अन्य रोचक कहानियां  तो इसलिए कुरुक्षेत्र युद्ध के एक भी योद्धा का शव नहीं मिला आज तक.... विभीषण की पत्नी क्यों बनी थी मंदोदरी? अगर आपको भी मिलने लगे हैं ऐसे संकेत, तो समझ जाइए एक दैवीय शक्ति आपके साथ है पागलपन की हद तक प्यार करते हैं इन 5 राशियों के लोग इस समय कुल 5 राशियां हैं शनि देव के घेरे में, इन्हें तुरंत करने चाहिए ये उपाय अगर आपको भी है सुंदर पत्नी की चाहत, तो जानें आचार्य चाणक्य क्या कहते हैं इस बारे में  कमेंट  फेसबुक कमेंट  3 स्पीकिंग ट्री कमेंट कोई टिप्पणी जोड़े  Saranathan Lakshminarasimhan थी उपयोग है 1 माह पहले Ramesh Kumar Kumar बढ़िया 1 माह पहले Jai Shree Raam बहुत बढ़िया जानकारी 1 माह पहले Home | About Us | Terms of Use | Privacy Policy | FAQ | English Site | Sitemap | Speaking Tree Print Articles | Contact Us © 2017 Times Internet Limited. All rights reserved   Share with 
No comments:
Post a Comment