क्या आप जानते हैं कैसे हुई ब्रह्मा, विष्णु, व शिव जी की उत्पत्ति । सृष्टी रचना May 05, 2017 • श्री ब्रह्मा जी, श्री विष्णु जी व श्री शिव जी की उत्पत्ति  Previous Post :- जानिये रहस्य : आत्माऐं काल के जाल में कैसे फंसी । सृष्टी रचना Next Post :- जानिये तीनों गुण क्या हैं ? प्रमाण सहित । सृष्टी रचना काल (ब्रह्म) ने प्रकृति (दुर्गा) से कहा कि अब मेरा कौन क्या बिगाडेगा? मन मानी करूंगा प्रकृति ने फिर प्रार्थना की कि आप कुछ शर्म करो। प्रथम तो आप मेरे बड़े भाई हो, क्योंकि उसी पूर्ण परमात्मा (कविर्देव) की वचन शक्ति से आप की (ब्रह्म की) अण्डे से उत्पत्ति हुई तथा बाद में मेरी उत्पत्ति उसी परमेश्वर के वचन से हुई है। दूसरे मैं आपके पेट से बाहर निकली हूँ, मैं आपकी बेटी हुई तथा आप मेरे पिता हुए। इन पवित्र नातों में बिगाड़ करना महापाप होगा। मेरे पास पिता की प्रदान की हुई शब्द शक्ति है, जितने प्राणी आप कहोगे मैं वचन से उत्पन्न कर दूंगी। ज्योति निरंजन ने दुर्गा की एक भी विनय नहीं सुनी तथा कहा कि मुझे जो सजा मिलनी थी मिल गई, मुझे सतलोक से निष्कासित कर दिया। अब मनमानी करूंगा। यह कह कर काल पुरूष (क्षर पुरूष) ने प्रकृति के साथ जबरदस्ती शादी की तथा तीन पुत्रों (रजगुण युक्त - ब्रह्मा जी, सतगुण युक्त - विष्णु जी तथा तमगुण युक्त - शिव शंकर जी) की उत्पत्ति की।  जवान होने तक तीनों पुत्रों को दुर्गा के द्वारा अचेत करवा देता है, फिर युवा होने पर श्री ब्रह्मा जी को कमल के फूल पर, श्री विष्णु जी को शेष नाग की शैय्या पर तथा श्री शिव जी को कैलाश पर्वत पर सचेत करके इक्ट्ठे कर देता है। तत्पश्चात् प्रकृति (दुर्गा) द्वारा इन तीनों का विवाह कर दिया जाता है तथा एक ब्रह्मण्ड में तीन लोकों (स्वर्ग लोक, पृथ्वी लोक तथा पाताल लोक) में एक-एक विभाग के मंत्री (प्रभु) नियुक्त कर देता है। जैसे श्री ब्रह्मा जी को रजोगुण विभाग का तथा विष्णु जी को सत्तोगुण विभाग का तथा श्री शिव शंकर जी को तमोगुण विभाग का तथा स्वयं गुप्त (महाब्रह्मा - महाविष्णु - महाशिव) रूप से मुख्य मंत्री पद को संभालता है। एक ब्रह्मण्ड में एक ब्रह्मलोक की रचना की है। उसी में तीन गुप्त स्थान बनाए हैं। एक रजोगुण प्रधान स्थान है जहाँ पर यह ब्रह्म (काल) स्वयं महाब्रह्मा (मुख्यमंत्री) रूप में रहता है तथा अपनी पत्नी दुर्गा को महासावित्राी रूप में रखता है। इन दोनों के संयोग से जो पुत्र इस स्थान पर उत्पन्न होता है वह स्वतः ही रजोगुणी बन जाता है। दूसरा स्थान सतोगुण प्रधान स्थान बनाया है। वहाँ पर यह क्षर पुरुष स्वयं महाविष्णु रूप बना कर रहता है तथा अपनी पत्नी दुर्गा को महालक्ष्मी रूप में रख कर जो पुत्र उत्पन्न करता है उसका नाम विष्णु रखता है, वह बालक सतोगुण युक्त होता है तथा तीसरा इसी काल ने वहीं पर एक तमोगुण प्रधान क्षेत्र बनाया है। उसमें यह स्वयं सदाशिव रूप बनाकर रहता है तथा अपनी पत्नी दुर्गा को महापार्वती रूप में रखता है। इन दोनों के पति-पत्नी व्यवहार से जो पुत्र उत्पन्न होता है उसका नाम शिव रख देते हैं तथा तमोगुण युक्त कर देते हैं। (प्रमाण के लिए देखें पवित्र श्री शिव महापुराण, विद्यवेश्वर संहिता पृष्ठ 24-26 जिस में ब्रह्मा, विष्णु, रूद्र तथा महेश्वर से अन्य सदाशिव है तथा रूद्र संहिता अध्याय 6 तथा 7, 9 पृष्ठ नं. 100 से, 105 तथा 110 पर अनुवाद कर्ता श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार, गीता प्रैस गोरख पुर से प्रकाशित तथा पवित्र श्रीमद्देवीमहापुराण तीसरा स्कंद पृष्ठ नं. 114 से 123 तक, गीता प्रैस गोरखपुर से प्रकाशित, जिसके अनुवाद कर्ता हैं श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार चिमन लाल गोस्वामी) फिर इन्हीं को धोखे में रख कर अपने खाने के लिए जीवों की उत्पत्ति श्री ब्रह्मा जी द्वारा तथा स्थिति (एक-दूसरे को मोह-ममता में रख कर काल जाल में रखना) श्री विष्णु जी से तथा संहार (क्योंकि काल पुरुष को शापवश एक लाख मानव शरीर धारी प्राणियों के सूक्ष्म शरीर से मैल निकाल कर खाना होता है उसके लिए इक्कीसवें ब्रह्मण्ड में एक तप्तशिला है जो स्वतः गर्म रहती है, उस पर गर्म करके मैल पिंघला कर खाता है, जीव मरते नहीं परन्तु कष्ट असहनीयहोता है, फिर प्राणियों को कर्म आधार पर अन्य शरीर प्रदान करता है) श्री शिव जी द्वारा करवाता है। =जैसे किसी मकान में तीन कमरे बने हों। एक कमरे में अश्लील चित्रा लगे हों। उस कमरे में जाते ही मन में वैसे ही मलिन विचार उत्पन्न हो जाते हैं। दूसरे कमरे में साधु-सन्तों, भक्तों के चित्रा लगे हों तो मन में अच्छे विचार, प्रभु का चिन्तन ही बना रहता है। तीसरे कमरे में देश भक्तों व शहीदों के चित्र लगे हों तो मन में वैसे ही जोशीले विचार उत्पन्न हो जाते हैं। ठीक इसी प्रकार ब्रह्म (काल) ने अपनी सूझ-बूझ से उपरोक्त तीनों गुण प्रधान स्थानों की रचना की हुई है। विडियोज देखने के लिये आप हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइव करें ।  Kabir Sahib Mythology (पौराणिक कथाएं) True Spiritual Knowledge सृष्टी रचना  Top 10 Trending 🔥 This Month संत रामपाल जी महाराज पर दर्ज दो झूठे मुकदमों में फैसला अब 29 अगस्त को आएगा August 24, 2017  संत रामपाल जी महाराज पर दर्ज दो झूठे मुकदमों में फैसला अब 29 अगस्त को आएगा हिसार : सतलोक आश्रम के मुखिया सन्त रामपाल जी महाराज पर आज आने वाला फैसला सुरक्षित रख लिया है। थाना में दर्ज मुकद्दमा नंबर 426 व 427 में फैसला सुनाना था लेकिन माननीय अदालत ने आज अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए आगे की तारीख दे दी है। कोर्ट अब इस मामलों पर 29 अगस्त को अपना फैसला सुनाएगी। कल डेरा प्रमुख का फैसला आना है इसलिए यह फैसला सुरक्षित रख लिया गया है ताकि हिसार में सुरक्षा व्यवस्था न चरमराए अौर पुलिस के सुरक्षा इंतजाम बने रहे। उल्लेखनीय है कि 2 झूठे केसों में सन्त रामपाल जी महाराज और अन्य के खिलाफ जे.एम.आई.सी. मुकेश कुमार की अदालत में सुनवाई के दौरान गत दिवस बहस पूरी हो गई थी। अभियोग नं. 426 में धारा 323, 353, 186, 426 के तहत और अभियोग नं. 427 में धारा 147, 149, 188, 342 के तहत केस दर्ज है। इन दोनों केसों में सन्त रामपाल जी महाराज के अलावा प्रीतम सिंह, राजेंद्र, रामफल, विरेंद्र, पुरुषोत्तम, बलजीत, राजकपूर ढाका, राजकपूर व राजेंद्र को आरोपी बना रखा है। Or more news keep visiting. Follow on Twitter Subscribe on YouTu… NEXT..PAGE रक्षाबंधन स्पेशल : सुनिए रक्षाबंधन का अद्भुत सच | Listen to the wonderful truth of Rakshabandhan August 07, 2017  रक्षाबंधन स्पेशल : सुनिए रक्षाबंधन का अद्भुत सच | Listen to the wonderful truth of Rakshabandhan एक समय कि बात है #रक्षा बंधन की। एक #बहन बहुत खुशी से अपने #भाई की प्रतीक्षा कर रही थी कि मेरा भाई आएगा और मै उसे राखी #बाँधूगी। किंतु उसे खबर मिली की उसके भाई का #ऐक्सीडेंट हो गया और #घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। उस बहन की #खुशी पल में ही #शोक में बदल गई। #रक्षा_बंधन एक धागा है बहन और भाई के #प्रेम का जहां भाई बहन को उसकी #रक्षा का #वचन देता है कि मैं जीवन तक सदा तेरी #सहायता करुंगा पर ये कहां तक संभव है। #विचार_करे_आखिर_क्या_कोई_ऐसा_भाई_अपनी_बहन_की_रक्षा_जिसे_खुद_को_पता_नही_उसके_साथ_अगले_पल_क्या_होगा??? For More Videos Subscribe Our Youtube Channel जिनमे जितनी बुद्धि है, तितनो देत बताय वाको बुरा ना मानिये, और कहां से लाय।। #हर साल कितने ही भाई बहन मृत्यु को प्राप्त होते हैं एकदुसरे की #रक्षा करने का वचन देने के बाद भी । #यदि बहन के भाई को #बांधे गए धागे में इतनी शक्ति होती तो #बार्डर पर देश की रक्षा कर रहा भाई कभी भी #शहीद नहीं होता । #यदि धागे में इतनी शक्ति होती तो किसी #मॉं की क… NEXT..PAGE अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय : इस चमत्कारी किताब को घर मे रखने से होंगे सभी क्लेश दूर June 25, 2017  • मात्र पुस्तक पढ़ने से होंगे घर के सब क्लेश दूर , अभी डाउनलोड करे और पढ़े अनमोल पुस्तक "जीने की राह" "जीने की राह" यह एक अनमोल पुस्तक है, इस पुस्तक को पढ़ने से उजड़े परिवार बस जायेंगे, जिस परिवार में यह पुस्तक रहेगी उनके नशे विकार बुराईयां अपने आप छूट जायेंगे, आपके सांसारिक क्लेश दूर होंगे। डाउनलोड करे:- यह पुस्तक मानव को गलत व रुढ़िवादी परम्पराओं से हटकर वास्तविक व सुखपूर्वक जीवन जीने का मार्ग बतायेगी। यह पुस्तक मनुष्य को सरलता से जीवन जीने का तरीका बतायेगी, इस पुस्तक से आपके जीने की राह आसान, सरल और सुगम हो जायेगी। यह पुस्तक आपको बतायेगी कि जीवन कैसे जिया जाये? ★ यह पुस्तक लोगों को जाने-अनजाने में हो रहे पापों और दुखों से बचायेगी, ★ यह पुस्तक मनुष्य को उनके दुखो को सुखो में बदलने का उपाय बतायेगी, ★ यह पुस्तक घर-घर में रखने योग्य है इसको पढ़ने तथा अमल करने से लोक तथा परलोक दोनों सुखी होंगे और पापों से बचोगे। 👉 कृप्या दुखों व अशांति से वास्तव में छुटकारा पाने के लिए एक अवसर इस पुस्तक को अवश्य दें। "जीने की राह" पुस्तक फ्री डाउनलोड़ करें > ।।जाने संसार के हर आद… NEXT..PAGE संत रामपाल जी महाराज का चमत्कार, सिपाही बंद नहीं कर पाया कारागार के द्वार June 21, 2017  ★ संत रामपाल जी महाराज का चमत्कार, सिपाही बंद नहीं कर पाया कारागार के द्वार 20, Nov 2014 पंचकूला | चमत्कारी संत रामपाल जी महाराज दो दिन तक पुलिस को चमत्कार दिखाने के बाद एक और चमत्कार सामने आया है, संत रामपाल जी महाराज को गिरफ्तार करके जब पंचकूला जेल ले जाया गया तो थाने में तैनात हवलदार बहादुर सिंह ने उन्हें बैरक मे डाल कर के दरवाजा बंद करने की कोशिश की तो वो दरवाजा बंद नहीं कर पाये । पर्त्यक्षदर्शियो का कहना है की थाने मे तैनात सभी पुलिसकर्मियों के जोर आजमाइश के बाद भी दरवाजा बंद नहीं हुआ. यह सब देखने के बाद थानाध्यक्ष का चेहरा सफ़ेद पद गया जब उन्होंने संत रामपाल जी महाराज के पैर पकडे तब कही जाकर वो उन्हें लॉकअप मे लॉक कर पाये। इसके बाद सभी पुलिसकर्मी संत रामपाल जी महाराज के भक्त बन गए। हालाँकि थानाध्यक्ष् ने यह बाद मीडिया के आगे नाकारी है, किन्तु आज ही जेल से रिहा हुए पॉकेट मार सुरेश अकल्माड़ी ने मीडिया को सच्ची घटना बताई. अकल्माड़ी जी भी संत रामपाल जी महाराज के भक्त बन चुके है और पॉकेट मारी छोड़ कर संत रामपाल जी महाराज के बताये सत्य मार्ग पे आगे चलके वो भी भक्त बनना चाहते ह… NEXT..PAGE संत रामपाल जी महाराज पर दर्ज मर्डर केस में बोलें दोनों गवाह - पुलिस है हत्या की जिम्मेंवार May 02, 2017  • संत रामपाल जी महाराज पर दर्ज मर्डर केस में मुकरे दोनों गवाह, पुलिस पर उठे सवाल सतलोक आश्रम के मुखिया संत रामपाल जी महाराज पर दर्ज मर्डर केस में दो गवाह मुकर गए हैं। एडीजे अजय पराशर की कोर्ट में दोनों गवाह ने कहा कि हमारी मां का मर्डर करने वालों में संत रामपाल जी महाराज सहित 15 लोगों में से कोई नहीं है, जिन पर आरोप लगाया गया है। मां संतोष की मौत का कारण ये लोग नहीं, बल्कि पुलिस रही है। क्योंकि पुलिस ने उन्हें आश्रम से बाहर नहीं निकलने दिया। पुलिस ने दबाव बनाकर बयान लिखवाए थे। उधर, संत रामपाल जी महाराज की पेशी की सूचना पर संत रामपाल जी महाराज के अनुयायी शहर में आए हुए थे। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे अनुयायियों को पुलिस पूरा दिन इधर से उधर खदेड़ती रही। ⇨ संत रामपाल जी महाराज को भी वीसी के जरिये गवाह दिखाये रोहतक के भगवतीपुर निवासी पवन और संदीप को उनकी मां संतोष के मर्डर मामले में गवाह बनाया हुआ था। कोर्ट में दोनों के सामने राजकपूर, सतबीर बलजीत, वीरेंद्र, बबीता, पूनम सहित उन 15 को सामने लाया गया। यहां तक की वीसी के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज को भी उनके सामने लाया गया, लेकिन दोनों न… NEXT..PAGE पहली बार एक ही रिपोर्ट में संत रामपाल जी महाराज से जुड़ी 3 खबरें एक साथ July 06, 2017  Exclusive : वेबसाइट के इतिहास में पहली बार एक ही रिपोर्ट में संत रामपाल जी महाराज से जुड़ी 3 खबरें एक साथ। News no. 1 जेल में एक पुलिसकर्मी सहित 38 कैदियों ने लिया संत रामपाल जी महाराज से नाम उपदेश बैतूल | 5 जुलाई 2017 ये शायद चमत्कार को नमस्कार करने वालों के लिए संत रामपाल जी महाराज का साधारण सा संकेत ही कहा जायेगा। पढ़ कर हैरानी हो रही होगी ,और अविश्वास की स्थिति निर्मित हो रही होगी आपके दिमाग में। पर ऐसा हुआ है सघन वनों के लिए विश्वविख्यात सतपुड़ा के समीप ,बैतूल में । बात हो रही है मध्य प्रदेश के जिला बैतूल की जहां पर कई वर्षों से अपने गुनाहों की सजा काट रहे कैदियों की जो जेल में भी अध्यात्म की सर्वोत्तम राह पर अपना पहला पड़ाव रख चुके हैं। खबर कुछ इस प्रकार है कि बैतूल जिला जेल में पिछले हफ्ते हरियाणा की जेल में बंद निर्दोष संत, संत रामपाल जी महाराज का सत्संग LED के माध्यम से हुआ। उस सत्संग का ऐसा अभूतपूर्व असर इन कैदियों पर हुआ कि उन्होंने संत जी से नाम दीक्षा लेने के लिए अपने नाम दर्ज कराए जिसके लिए आज बैतूल में नाम दीक्षा दिलाने की व्यवस्था की गई, एक पुलिस वाले समेत 38 कैदियों … NEXT..PAGE संत रामपाल जी महाराज पर आरोप लगाने वालों को संत रामपाल जी का करारा जबाव May 28, 2017  • संत रामपाल जी महाराज पर आरोप लगाने वालों को संत रामपाल जी का करारा जबाव || Sant Rampal Ji Maharaj If Your Browser Does Not Support Video Here..Go This Link... ⚓ https://youtu.be/xB3rpoXkrbM सभी भक्त जरूर देखे ये विडियो "संत रामपाल जी महाराज पर आरोप लगाने वालों को संत रामपाल जी का करारा जबाव || Sant Rampal Ji Maharaj"``` 👉 लाइक कमेंट और शेयर जरूर करें । नोट- बंदीछोड जी से संबंधित नयी वीडियोज् (videos) देखने के लिये हमारे youtube चैनल को subscribe 🔴 करना ना भुलें । More Videos ➤ ➤कलयुग के 5500 वर्ष बीतने पर - पृथ्वी पर आया एक महापुरूष || Kabir Sahib's Messenger || ➤https://youtu.be/dmew9jZHr4w ➤भक्ति का चोर मधु परमहंस || Madhu Paramhans Exposed By Sant Rampal Ji Maharaj || BKPK VIDEO ➤https://youtu.be/Tci1iqKeILk ➤Journey to Satlok || सतलोक की यात्रा || Sant Rampal Ji Maharaj || BKPK VIDEO ➤https://youtu.be/metiHsrpVSM ➤Path Prakash by Jagat Guru Sant Rampal Ji Maharaj in Full HD ।। Sant Rampal Ji Maharaj ➤https://youtu.be/S58Zr6trde0 ➤सच्चाई बताना निन्दा नही होती हैं - संत … NEXT..PAGE जानिए सतभक्ति से क्या लाभ होते है और क्या है मूल उद्देश्य July 05, 2017  • जानिए सतभक्ति से क्या लाभ होते है और क्या है मूल उद्देश्य | Know what is the benefit of true worship and What is the original purpose सतभक्ति करने का उद्देश्य, और सतभक्ति से क्या लाभ होते है । किस उद्देश्य से नाम लेकर सतभगति करनी चाहिए ? सतभगति का मूल लाभ क्या है ? सन्त रामपाल जी महाराज ने इस वीडियो में बहुत अच्छा स्पस्टीकरण किया है । सच्ची भक्ति करने और पूरा लाभ प्राप्त कैसे करे ये जानने के लिए इस वीडियो को पूरा देखे । संक्षेप में, मोक्ष प्राप्ति के उद्देश्य से भक्ति की जानी चाहिए । सांसारिक लाभ, समृद्धि, अच्छा स्वास्थ्य ये तो सच्ची साधना में फ्री मिलते है । लेकिन संत रामपाल जी महाराज द्वारा बताई गई सच्ची पूजा में विश्वास की जरूरत है ।भक्ति मर्यादा में रहो और फिर देखो निश्चित रूप से आपको को लाभ मिलेगा । Note: यदि आपका ब्राउज़र इस वीडियो को यहां दिखाने में असमर्थ है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें । https://youtu.be/9MgiiZ7IV4s Aim of Doing True Worship, its Benefits & its By ProductWhat should be the motive behind doing True Worship? With what aim should one take naam and do Tr… NEXT..PAGE रहस्य : दुर्गा और ब्रह्म के योग से हुआ हैं ब्रह्मा, विष्णु और शिव का जन्म - श्रीमद्देवी महापुराण May 30, 2017  • पवित्र श्रीमद्देवी महापुराण में सृष्टी रचना का प्रमाण ब्रह्मा, विष्णु तथा शिव के माता-पितादुर्गा और ब्रह्म के योग से ब्रह्मा, विष्णु और शिव का जन्म Previous Post जानिये ऋग्वेद के अनुसार कैसे हुई सृष्टी रचना Next Post : पवित्र शिव महापुराण में सृष्टी रचना का प्रमाण पवित्र श्रीमद्देवी महापुराण तीसरा स्कन्द अध्याय 1.3(गीताप्रैस गोरखपुर से प्रकाशित, अनुवादकर्ता श्री हनुमानप्रसाद पोद्दार तथा चिमन लाल गोस्वामी जी, पृष्ठ नं. 114 से) पृष्ठ नं. 114 से 118 तक विवरण है कि कितने ही आचार्य भवानी को सम्पूर्ण मनोरथ पूर्ण करने वाली बताते हैं। वह प्रकृति कहलाती है तथा ब्रह्म के साथ अभेद सम्बन्ध है जैसे पत्नी को अर्धांगनी भी कहते हैं अर्थात् दुर्गा ब्रह्म (काल) की पत्नी है। एक ब्रह्मण्ड की सृष्टी रचना के विषय में राजा श्री परीक्षित के पूछने पर श्री व्यास जी ने बताया कि मैंने श्री नारद जी से पूछा था कि हे देवर्षे ! इस ब्रह्मण्ड की रचना कैसे हुई? मेरे इस प्रश्न के उत्तर में श्री नारद जी ने कहा कि मैंने अपने पिता श्री ब्रह्मा जी से पूछा था कि हे पिता श्री इस ब्रह्मण्ड की रचना आपने की या श्री विष्णु जी इ… NEXT..PAGE इस्लामिक प्रवक्ता ज़ाकिर नाइक का भंडाफोड़, हिन्दू धर्म गर्न्थो को गलत तरीके से कर रहा है समाज के सामने पेश July 17, 2017  इस्लामिक प्रवक्ता ज़ाकिर नाइक का भंडाफोड़, हिन्दू धर्म गर्न्थो को गलत तरीके से कर रहा है समाज के सामने पेश नोट: वीडियो प्ले ना होने पर इस लिंक पर क्लिक करे । https://youtu.be/gqkytuWSnTo इस वीडियो में ज़ाकिर नाइक का अज्ञान का पर्दाफाश किया गया है । कैसे हिन्दू धर्म के पवित्र शास्त्रो के श्लोको को तरोड-मरोड़ कर मुस्लिम और हिन्दू समाज के सामने रखा है । ज़ाकिर नाइक की बेवकूफी के कई प्रमाण आपको इस वीडियो में देखने को मिलेंगे । इस वीडियो में मोहम्मद के बारे में बताया गया है । कैसे अज्ञानी ज़ाकिर नाइक ने भविष्यपुराण का हवाला देकर और वेदों का हवाला देकर मोहम्मद को ऊँचा दिखाने की कोशिश की है जो उसकी नालायकी है । ज़ाकिर नाइक ने भविष्यपुराण से एक शब्द पकड़ लिया "मलेच्छ" , और इसी "मलेच्छ" शब्द को मोहम्मद से जोड़ दिया । और संस्कृत में "मलेच्छ" का अर्थ होता है - "नीच, दुष्ट, अनार्य व्यक्ति" । अब आप अपने आप विचार कर लेना इसने अपने ही मोहम्मद की किस तरह से बेइज्जती की है । वीडियो को पूरा देखोगे तो सब बात क्लियर हो जाएगी । और अधिक वीडिओज़ के लिए आप हमारे यूट्यूब चै… NEXT..PAGE Powered by Blogger Theme images by Xaviarnau Who is God? Where is God? How is God? Who has seen God | Copyright © 2016-17 lordkabir.blogspot.com  Protected by DMCA   डाउनलोड फ्री Menu Home Gyan Ganga information Knowledge Creation of Universe Contact Us Contect For Take Naamdan About Us FAQ Downloads Books Download Download All MP3 Satsangs Download Satsangs (1997) Jind MP3 Download Satsangs (1997) Rohtak MP3 Download Satsangs (2005) MP3 Download Satsangs (2008) MP3 Download Satsangs (2009) MP3 Download Satsangs (2010) MP3 Download Satsangs (2011) MP3 Download Satsangs (2012) MP3 Download Satsangs (2013) MP3 Download Satsangs (2014) MP3 Bhakti Bodh ( भक्ति बोध ) Bhaktibodh / भक्ति बोध /Downloads Download Files Shabad नित्यनियम असुर निकंदन रमैणी संध्या आरती Categories  Lord Kabir
No comments:
Post a Comment