Monday, 24 July 2017

वेद " शब्द का अर्थ चार प्रकार से कर सकते हैँ ।

॥ वेद ॥

आचार्य शङ्कर के मतानुसार " वेद " शब्द का अर्थ चार प्रकार से कर सकते हैँ ।

* विद विचारणे
* विद सत्तायाम्
* विद ज्ञाने
* विद् लृलाभे

" विद विचारणे - अर्थात् वेद विचार के द्वारा सद्वस्तु की सिद्ध करते हैँ , इसलिए वे " वेद " हैँ ।
" वेद सत्तायाम् " - अर्थात् वेद परमार्थ सत्ता का प्रतिपादक है ।
" विद ज्ञाने " - ब्रह्म का ज्ञान आत्मरूप से कराने के कारण " वेद " वेद कहलाते हैँ ।
" वेद् लृलाभे " - ब्रह्म के अधीन आत्मा का लाभ करताते हैँ , इसलिए " वेद " हैँ ।

शिव | शिव ||

No comments:

Post a Comment