Saturday, 19 August 2017

साईंबाबा

मुख्य मेनू खोलें  खोजें संपादित करेंइस पृष्ठ का ध्यान रखेंकिसी अन्य भाषा में पढ़ें शिरडी के सांई बाबा साईंबाबा (जन्म: १८३५ , मृत्यु: १५ अक्टूबर १९१८) जिन्हें शिरडी साईंबाबा भी कहा जाता है एक भारतीय गुरु, योगी और फकीर थे जिन्हें उनक121 े भक्तों द्वारा संत कहा जाता है। उनके सत्य नाम, जन्म, पता और माता पिता के सन्दर्भ में कोई सूचना उपलब्द्ध नहीं है। जब उन्हें उनके पूर्व जीवन के सन्दर्भ में पुछा जाता था तो टाल-मटोल उत्तर दिया करते थे। साईं शब्द उन्हें भारत के पश्चिमी भाग में स्थित प्रांत महाराष्ट्र के शिरडी नामक कस्बे में पहुंचने के बाद मिला। शिरडी के सांई बाबा जन्म २८ सितंबर, १८३५ शिरडी, भारत मृत्यु 15 अक्टूबर 1918 युग १९वीं और २०वीं शताब्दी क्षेत्र भारत पूर्व जीवन संपादित करें भक्तों और ऐतिहासकार इस बात से सहमत हैं कि जन्म स्थान और तिथि के सन्दर्भ में कोई भी विश्वनीय स्रोत उपलब्द्ध नहीं है। यह ज्ञात है कि उन्होंने काफ़ी समय मुस्लिम फकीरों संग व्यतित किया लेकिन माना जाता है कि उन्होंने किसी के साथ कोई भी व्यवहार धर्म के आधार पर नहीं किया। उनके एक शिष्य दास गनु द्वारा पथरी गांव पर तत्कालीन काल पर शोध किया जिसके चार पृष्ठों में साईं के बाल्यकाल का पुनःनिर्मित किया है जिसे श्री साईं गुरुचरित्र भी कहा जाता है। दास गनु के अनुसार उनका बाल्यकाल पथरी ग्राम में एक फकीर और उनकी पत्नी के साथ गुजरा।[1] लगभग सोलह वर्ष की आयु में वो अहमदनगर, महाराष्ट्र के शिरडी ग्राम में पहुंचे और मृत्यु पर्यंत वहीं रहे।[2] शिरडी गाँव की वृद्धा जो नाना चोपदार की माँ थी उसके अनुसार एक युवा जो अत्यन्त सुन्दर नीम वृक्ष के नीचे समाधि में लीन दिखाई पड़ा| अति अल्प आयु में बालक को कठोर तपस्या में देख कर लोग आश्चर्य चकित थे| तपस्या में लीन बालक को सर्दी-गर्मी व वर्षा की जरा भी चिंता न थी| आत्मसंयमी बालक के दर्शन करने के लिए अपार जन समूह उमड़ने लगा| यह अदभुत बालक दिन में किसी का साथ नहीं करता था| उसे रात्रि के सुनसान वातावरण में कोई भय नहीं सताता था| "यह बालक कहाँ से आया था?" यह प्रश्न सबको व्याकुल कर देता था| दिखने में वह बालक बहुत सुन्दर था| जो उसे एक बार देख लेता उसे बार बार देखने की इच्छा होती| वे इस बात से हैरान थे कि यह सुन्दर रूपवान बालक दिन रात खुले आकाश के नीचे कैसे रहता है| वह प्रेम और वैराग्य की साक्षात् मूर्ति दिखाई पड़ते थे| उन्हें अपने मान अपमान की कभी चिंता नहीं सताती थी| वे साधारण मनुष्यों के साथ मिलकर रहते थे, न्रत्य देखते, गजल व कवाली सुनते हुए अपना सिर हिलाकर उनकी प्रशंसा भी करते| इतना सब कुछ होते हुए भी उनकी समाधि भंग न होती| जब दुनिया जागती थी तब वह सोते थे, जब दुनिया सोती थी तब वह जागते थे| बाबा ने स्वयं को कभी भगवान नहीं माना| वह प्रत्येक चमत्कार को भगवान का वरदान मानते| सुख - दुःख उनपर कोई प्रभाव न डालते थे| संतो का कार्य करने का ढंग अलग ही होता है| कहने को साईं बाबा एक जगह निवास करते थे पर उन्हें विश्व एक समस्त व्यवहारों व व्यापारों का पूर्ण ज्ञान था| [3] नाम स्मरण संपादित करें जय ऊँ, जय ऊँ, जय जय ऊँ, ऊँ, ऊँ, ऊँ, ऊँ, जय जय ऊँ| जय साईं, जय साईं, जय साईं ऊँ, ऊँ साईं, ऊँ साईं, ऊँ साईं| [4] वन्दना संपादित करें यह सौंप दिया सारा जीवन, साईंनाथ तुम्हारे चरणों में| अब जीत तुम्हारे चरणों में, अब हार तुम्हारे चरणों में|| मैं जग में रहूं तो ऐसे रहूं, ज्यों जल में कमल का फूल रहे| मेरे अवगुण दोष समर्पित हों, हे नाथ तुम्हारे चरणो में|| अब सौंप दिया... मेरा निश्चय है बस एक यही, इक बार तुम्हें मैं पा जाऊं| अर्पित कर दूं दुनियाभर का सब प्यार तुम्हारे चरणों में|| अब सौंप दिया... जब-जब मानव का जन्म मिले, तब-तब चरणों का पुजारी बनूं| इस सेवक की एक-एक रग का हो तार तुम्हारे हाथ में|| अब सौंप दिया... मुझमें तुमसें भेद यही, मैं नर हूं, तुम नारायण हो| मैं हूँ संसार के हाथों में, संसार तुम्हारे चरणों में|| अब सौंप दिया... [5] आरती संपादित करें आरती श्री साईं गुरुवर की | परमानन्द सदा सुरवर की || जा की कृपा विपुल सुखकारी | दुःख, शोक, संकट, भयहारी || शिरडी में अवतार रचाया | चमत्कार से तत्व दिखाया || कितने भक्त चरण पर आये | वे सुख शान्ति चिरंतन पाये || भाव धरै जो मन में जैसा | पावत अनुभव वो ही वैसा || गुरु की उदी लगावे तन को | समाधान लाभत उस मन को || साईं नाम सदा जो गावे | सो फल जग में शाश्वत पावे || गुरुवासर करि पूजा - सेवा | उस पर कृपा करत गुरुदेवा || राम, कृष्ण, हनुमान रूप में | दे दर्शन, जानत जो मन में || विविध धर्म के सेवक आते | दर्शन कर इच्छित फल पाते || जै बोलो साईं बाबा की | जो बोलो अवधूत गुरु की || 'साईंदास' आरती को गावे | घर में बसि सुख, मंगल पावे || [6] प्रार्थना संपादित करें साईं कृपा से व्रत कथा लिखवाई, भक्तों के हाथों में पहुंची| साईं गुरुवार व्रत करे जो कोई, उसका कल्याण तो हरदम होई| घर बार सुख शांति होवे, साईं ध्यान करे जो सोवे| भोग लगावे निसदिन बाबा को जोई उसके घर में कमी न होई| बाबा की प्रार्थना करिए, साईं मेरे दुःख को हरिए| शिरडी में बाबा की मूर्ति है प्यारी, भक्तों को लगे है न्यारी| मेरे साईं मेरे बाबा, मेरा मन्दिर मेरा काबा| राम भी तुम शाम भी तुम हो, शिवजी का अवतार भी तुम हो| हनुमान तुम ही हो साईं, तुम्ही ने थी लंका जलाई| कलियुग में तुम आए थे साईं, भक्तों का कल्याण हो जाई| भक्तिभाव से पड़े कथा जो, उसकी इच्छा पूरी हो जाती| बाबा मेरे आओ साईं हमको दर्शन दिखलाओ साईं| तुम बिन दिल नहीं लगता, आंसू का दरिया है निकलता| जब-जब देखें तेरी मूरत, तब-तब भीग जाए मेरी मूरत| अंधन को आंखे देते, दीन दुखी के दुख हर लेते| तुम सा नहीं है कोई सहाई, जपते रहें हम साईं साईं| नाम तुम्हारा मंगलकारी, भवसागर से भक्तों को तारी| बाबा मेरे अवगुण माफ कर देना, भक्ति मेरी को ही लेना| बाबा हम पर दया करना, अपने चरणों में ही रखना| चरणों में तुम्हारे शीतल छाया, बचे रहेंगे नहीं पड़ेगी मंद छाया| हमारी बुद्धि निर्मल करना, जग की भलाई हमसे करना| हमको साधन बना लो बाबा, दया कृपा क्षमा दो बाबा| अज्ञानी हम बालक मंदबुद्धि, तेरी दया से हो मन की शुद्धि| पाप ना कोई हमसे होने पाए, दुःख कोई जीव ना पाए| हरपल भला हम करते आए, गुणगान हरपल तेरे गांए| ||दोहा|| साईं हम पर कृपा करो, बालक हैं अनजान| मंदबुद्धि हम जीव हैं, हमको लो आन संभाल||१|| व्रत आपका कर रहे, दो आशीष यह आन| विध्न पड़े न इसमें कोई, कृपा करो दीनदयाल||२|| [7] ग्यारह वचन संपादित करें जो शिरडी में आएगा| आपद दूर भगाएगा| चढ़े समाधि की सीढ़ी पर| पैर तले दुःख की पीढ़ी कर| त्याग शरीर चला जाऊँगा| भक्त हेतु दौड़ा आऊँगा| मन में रखना दृढ़ विश्वास| करे समाधि पूरी आस| मुझे सदा जीवित ही जानो| अनुभव करो सत्य पहचानो| मेरी शरण आ खाली जाये| हो तो कोई मुझे बताये| जैसा भाव रहा जिस जन का| वैसा रूप हुआ मेरे मन का| भार तुम्हारा मुझ पर होगा| वचन न मेरा झूठा होगा| आ सहायता लो भरपूर| जो माँगा व नहीं है दूर| मुझमें लीन वचन मन काया| उसका ऋण न कभी चुकाया| धन्य धन्य व भक्त अनन्य| मेरी शरण तज जिसे न अन्य| [8] लीलाएं संपादित करें काका, नाथ भागवत पढ़ो, यही एक दिन तुम्हारे काम आयेगा कर्म भोग न छूटे भाई लाओ, अब बाकी के तीन रुपये दे दो गुरु-गुरु में अंतर न करें आमों का कमाल लालच बुरी बला बाबा के सेवक को कुछ न कहना, बाबा गुस्सा होंगे माँ की पप्पी करने में क्या दोष है? सब कुछ गुरु को अर्पण करता चल हैजे की क्या औकात, जब साईं बाबा है साथ सर्प विष-निवारक था बाहरी कड़ियाँ संपादित करें साईं बाबा संस्थान का जालघर साईं बाबा शिर्डी हिंदी वेबसाइट श्री साई सच्चरित्र लेखक श्री हेमाडपंत श्री साईं बाबा जी सन्दर्भ संपादित करें ↑ Rigopoulos, The Life and Teachings of Sai Baba of Shirdi ↑ शिरडी साईं बाबा टेम्पल ↑ श्री साईं परिचय व जीवन गाथा ↑ श्री साईं नाम स्मरण ↑ श्री साईं वन्दना ↑ श्री साईं आरती ↑ श्री साईं प्रार्थना ↑ श्री साईं बाबा जी के ग्यारह वचन Last edited 19 days ago by हिंदुस्थान वासी RELATED PAGES श्री श्याम आरती खंड-६ सत्य साईं बाबा  सामग्री CC BY-SA 3.0 के अधीन है जब तक अलग से उल्लेख ना किया गया हो। गोपनीयताडेस्कटॉप

No comments:

Post a Comment