Wednesday, 19 July 2017

छन्दशास्त

मुख्य मेनू खोलें  खोजें संपादित करेंइस पृष्ठ का ध्यान रखेंकिसी अन्य भाषा में पढ़ें छन्दशास्त्र छन्दः शास्त्र पिङ्गल द्वारा रचित छन्द का मूल ग्रन्थ है। यह सूत्रशैली में है और बिना भाष्य के अत्यन्त कठिन है। इस ग्रन्थ में पास्कल त्रिभुज का स्पष्ट वर्णन है। इस ग्रन्थ में इसे 'मेरु-प्रस्तार' कहा गया है। दसवीं शती में हलायुध ने इस पर 'मृतसंजीवनी' नामक भाष्य की रचना की। अन्य टीकाएं- लक्ष्मीनाथसुतचन्द्रशेखर -- पिंगलभावोद्यात चित्रसेन -- पिंगलटीका रविकर -- पिंगलसारविकासिनी राजेन्द्र दशावधान -- पिंगलतत्वप्रकाशिका लक्ष्मीनाथ -- पिंगलप्रदीप वंशीधर -- पिंगलप्रकाश वामनाचार्य -- पिंगलप्रकाश इन्हें भी देखें संपादित करें पिंगल हलायुध मेरु प्रस्तार (पास्कल त्रिभुज) बाहरी कड़ियाँ संपादित करें पिङ्गलछन्दःसूत्रम (संस्कृत विकिपुस्तकानि) पिङ्गलछन्दःसूत्रम् (संस्कृत विकिस्रोत) पिङ्गल छन्दःसूत्र (आर्काइव) छन्दःशास्त्र, कविरत्न अखिलानन्द शर्मा द्वारा टीका सहित पिङ्गल छन्दःसूत्र, हलायुधकृत मृतसंजीवनी टीका एवं हिन्दी टीका सहित Last edited 3 months ago by अनुनाद सिंह RELATED PAGES पिङ्गल हलायुध मेरु प्रस्तार  सामग्री CC BY-SA 3.0 के अधीन है जब तक अलग से उल्लेख ना किया गया हो। गोपनीयताडेस्कटॉप

No comments:

Post a Comment