Thursday, 13 July 2017

मंत्रों का जप आपको तबाह भी कर सकता ह

तब मंत्रों का जप आपको तबाह भी कर सकता है  Rakesh Jha Updated Sat, 30 Aug 2014 08:37 AM IST  ईश्वर की पूजा आराधना और जब ध्यान करना हो तो राम, शिव, राधेकृष्ण, भगवते वासदेवाय या नम: शिवाय जैसे नाम अथवा सहज मंत्र ही काफी हैं। किसी और मंत्र, बीज मंत्र या वैदिक मंत्र की महिमा सुन पढ़ कर मनमाने ढंग से जप करने लगना ठीक नहीं है। उनका या तो कोई असर नहीं होता अथवा कई बार उलटा असर भी हो जाता है। मंत्र-तंत्र अनुसंधान केंद्र के निदेशक पं-गोविद शास्त्री का मानना है कि किसी मंत्र का जप, साधन या अनुष्ठान अपने आप करना ही नहीं चाहिए। वैदिक और तांत्रिक मंत्रों का तो कतई नहीं। शास्त्रीजी ने पैंतीस वर्ष से अधिक समय तक इस काम को करने आद और इससे प्राप्त अनुभवों के आधार पर अपने मत को सिद्ध किया है। कैसा लगा

No comments:

Post a Comment