Wednesday, 12 July 2017

पादुका सहस्रम्

मुख्य मेनू खोलें  खोजें संपादित करेंइस पृष्ठ का ध्यान रखें पादुका सहस्रम पादुका सहस्रम् वेदान्त देशिक की संस्कृत चित्रकाव्य है। इसमें १००८ श्लोकों में श्रीराम की पदुका (खड़ाऊँ) की वन्दना-आराधना की गयी है। यह पुस्तक उन कुछ पुस्तकों में से एक है जिसे श्रीवैष्णव सम्प्रदाय के लोग प्रतिदिन पाठ करते हैं। ऐसा कहा जाता है वेदान्त देशिकर ने कि इस पुस्तक की रचना मात्र एक रात में कर दी थी। यह रचना श्रीरंगम स्थित भगवान रंगनाथ के प्रति देशिकर की अगाध भक्तिभावना की भी परिचायक है। इसमें एक श्लोक ऐसा है जो संगणक विज्ञान में प्रसिद्ध घोड़े की चाल () नामक समस्या का समाधान है। इन्हें भी देखें संपादित करें कटपयादि प्रत्याहार मेरु प्रस्तार बाहरी कड़ियाँ संपादित करें श्री रंगनाथ पादुकासहस्रम् Knight's tour Last edited 3 months ago by an anonymous user RELATED PAGES हिंदू साहित्य सांख्यकारिका आदि शंकराचार्य की कृतियाँ  सामग्री CC BY-SA 3.0 के अधीन है जब तक अलग से उल्लेख ना किया गया हो। गोपनीयताडेस्कटॉप

No comments:

Post a Comment