JNI शामली टैक्सेशन बार एसोसिएशन की चेम्बर बनवाने की मांग पक्का मकान बनवाने की मांग तप, वैराग्य, ध्यान से तपस्या करने पर होगा जीवन सार्थक जैन स्थानक में चातुर्मास व पयूर्षण पर्व का दूसरा दिन शामली(चौहान)। जैन संत राजेन्द्र मुनि महाराज ने कहा है कि तप, वैराग्य, ध्यान, तपस्या करने से ही हमारा जीवन सार्थक होगा। जैन मुनि राजेन्द्र महाराज बुधवार को जैन स्थानक में चातुर्मास व पयूर्षण पर्व के दूसरे दिन श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे अंदर आराधना की भावना रहनी चाहिए। जैन धर्म में पयूर्षण पर्व का विशेष महत्व होता है, इसलिए हमें तप, वैराग्य, ध्यान एवं तपस्या करनी चाहिए तभी हमारा जीवन सार्थिक व निर्मल होगा। उन्होंने कहा कि हमें साधुओं के आहार में शुद्धता बरतनी चाहिए। साधु शंका वाली कोई चीज नहीं लेते। भावपूर्वक आहार कराने से मन निर्मल होता है और आत्मा को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि जो संतों का अपमान करता है उसकी दुर्गति होती है, इसलिए साधुओं का कभी अपमान न करो। संत ही राष्ट्र का भविष्य है, संतों के चरण पडने से धरती पवित्र हो जाती है। जब जवानी का नशा चढता है तो व्यक्ति कुछ भी नहीं कर सकता इसलिए जवानी के कदम फूंक-फंूककर रखना चाहिए। इस मौके पर अशोक जैन, विजय जैन, नानकचंद जैन, जेके जैन एडवोकेट, राजीव जैन, पंकज जैन, विपुल जैन, सतीशचंद जैन, शरद जैन, अमोल जैन, सतेन्द्र जैन आदि भी मौजूद रहे। Posted by जेएनआई डेस्क on September 1, 2016. Categories: Uncategorized 0 Responses Leave a Reply  Name (required)  Email (required, but never shared)  Web  Submit comment  Search Recent Posts Pages तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी जबरदस्त टक्कर शामली में पकड़े चोर ने झिंझाना से बरामद कराई बाइकें हार्डवेयर व्यापारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता लापरवाही के चलते महिला की प्रसव के दोरान मौत खनन की सूचना पर तहसीलदार ने की छापेमारी, आरोपी फरार पति पर कुकर्म और देवर पर बलात्कार के प्रयास का आरोप शातिर ने पासवर्ड जानकार खाते से उड़ाए १७ हजार कार नही मिलने पर विवाहिता को जलाकर मारने का आरोप जर्जर तार टूटने से किशोर झुलसा, पशु की मौत ज्ञान से होती है इंसान की पहचान- अभिप्सा महाराज JNI शामली Registered Switch to our desktop site
No comments:
Post a Comment