Thursday, 13 July 2017

संवर्ग विद्या

webdunia.com  कस्टम खोज Search संवर्ग विद्या का नया अवतार अथर्ववेद में हैं विद्याओं का वर्णन ND|   ND - कैलाश वाजपेयी अथर्वा ऋषि प्रणीत अथर्ववेद सचमुच विलक्षण है। इस वेद में तरह-तरह की विद्याओं का वर्णन मिलता है। इन विद्याओं में कुछ के नाम हैं- प्राण विद्या, मधु विद्या, सम्मोहन विद्या, विकर्षण विद्या एवं संवर्ग विद्या आदि। पिछले कुछ वर्षों से अपने देश में जगह-जगह एक शब्द सुनने को मिलता है, नाम है रेकी। इसे करने वाले लोग 'रेकी मास्टर्स' कहलाते हैं। इन तथाकथित मास्टर्स का कहना है कि यह विद्या जापान से आई जो सरासर झूठ है। दरअसल, इस विद्या का जिक्र हमें अथर्ववेद के तेरहवें अध्याय में मिला। जिस तरह श्री श्री रविशंकर पिछले कुछ वर्षों से 'आर्ट ऑफ लिविंग' का जो प्रचार अपने नाम से कर रहे हैं, वह दरअसल महर्षि महेश द्वारा लिखित और सन्‌ 1963 में प्रकाशित कृति 'द सायंस ऑफ बीइंग एंड द आर्ट ऑफ लिविंग' से उठाई गई कला है, ठीक वही स्थिति रेकी मास्टर्स की भी है। अस्तु अब हम अथर्ववेद की संवर्ग विद्या की ओर आते हैं जो अंतःकरण की क्षमताओं की ओर संकेत करती है। अथर्ववेद कहता है कि किसी षड्यंत्रकारी ने यदि उत्कोच अर्थात घूस देकर अथवा फिर किसी अन्य उपाय से आपका अहित किया है तो आप किसी यक्ष का स्मरण कर ध्यानावस्था में रहते हुए यह आभास पा सकते हैं कि आपके खिलाफ कहां कौन-सा कुचक्र हो रहा है। कुछ इसी तरह की विधायक विद्या है संवर्ग-विद्या जो उपनिषद् युगीन गाड़ीवान को आती थी। इस श्रमजीवी का नाम था- सयुग्वा रैक्व। सयुग्वा का अर्थ होता है गाड़ीवाक्ता। सयुक्वा रैक्व अपनी बैलगाड़ी पर ही रहता था और पागलों की तरह यहां-वहां गाड़ी लिए भागता-फिरता था। × आज की 'रेकी' का उत्स दरअसल उसी रैक्व ऋषि से हुआ जिसमें आप दूर बैठे हुए भी कल्पना की आंखों से अपने सुहृद अथवा सगे-संबंधी के लिए मंगल कामना कर सकते हैं। इसमें आप अपनी आंखों के समक्ष धवल गोल वृत्त बनाकर फिर ऊर्जा के उस गोले को अपनी बंद पलकों अथवा अपने वक्ष में तिरोहित होने देते हैं।  ND अच्छा तो यह है कि आप इसे आधी रात के बाद करें। रेकी कोई अजूबा नहीं। रैक्व ऋषि ने विराट से झरती ऊर्जा को सीधे-सीधे ग्रहण करने की विधि अपनाई थी ऐसा इसलिए भी कि वह अपनी गाड़ी में ही सोता था। असल में हम लोगों को पता नहीं कि हम पर हजारों तरंगें लगातार बरस रही हैं। View more खबर-संसार ज्योतिष बॉलीवुड श्रावण मास क्रिकेट वीडियो अन्य Professional Courses PMP Certification Six Sigma Certification ITIL Certification Digital Marketing Services Technology Courses AngularJs 2.0 Training Frontend Web Development Training समाचार राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रादेशिक मध्यप्रदेश पर्यावरण आतंकवाद क्रिकेट व्यापार शेयर बाजार मोबाइल मेनिया आज का जन्मदिन आज का मुहूर्त राशियां तंत्र-मंत्र-यंत्र ज्योतिष 2017 पत्रिका मिलान रामशलाका चौघड़िया टैरो भविष्यवाणी जन्मकुंडली आलेख सितारों के सितारे मिर्च मसाला मूवी रिव्यू आलेख आने वाली फिल्म फोकस खुल जा सिम सिम सलमान सनी लियोन शाहरुख खान टीवी मुलाकात श्रावण मास विशेष धर्म-संसार जय हनुमान व्रत-त्योहार धर्म-दर्शन ज्योतिष श्रीरामचरितमानस आलेख सनातन धर्म Fantasy क्रिकेट आलेख अन्य खेल क्रिकेट समाचार खेल संसार वर्तमान/पिछली श्रृंखलाएँ आईपीएल 2017 स्कोरकार्ड आईसीसी रैंकिंग शेड्यूल क्रिकेट टिकर हिंदी தமிழ் मराठी తెలుగు മലയാളം ಕನ್ನಡ ગુજરાતી English ध्यान व योग

No comments:

Post a Comment