Wednesday, 25 October 2017

छोटी अंगुली में पहनें पानी में इस प्रकार रखा चांदी का छल्ला

होम स्लाइड शो छोटी अंगुली में पहनें पानी में इस प्रकार रखा चांदी का छल्ला, तुरंत दिखेगा चमत्कार छोटी अंगुली में पहनें पानी में इस प्रकार रखा चांदी का छल्ला, तुरंत दिखेगा चमत्कार OM, OCT 23, 2017 01:58PM240K 3 1/9 1 भगवान शिव के नेत्रों से उत्पन्न चांदी को भगवान शिव के नेत्रों से उत्पन्न हुआ माना गया है। शास्त्रीय मान्यता अनुसार जहां चांदी होता है वहां वैभव और संपन्नता आती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह शुक्र और चंद्रमा ग्रह से जुड़ी हुई धातु है। यह शरीर में जल तत्व और कफ को नियंत्रित करता है इसके अलावा खूबसूरती और सुख-समृद्धि बढ़ाने में भी यह चमत्कारिक रूप से फायदेमंद है। 2/9 2 चंद्रमा और शुक्र की शुभता के लिए इसलिए चंद्रमा और शुक्र के शुभ योग पाने और इनके नियंत्रण के लिए चांदी का प्रयोग किया जाता है। टॉक्सिन्स को शरीर से बाहर निकालने के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है। 3/9 3 सकारात्मक ऊर्जा के लिए इसके अलावा घर में किसी भी रूप में चांदी का होना नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है। आगे हम इसके कुछ प्रयोग बता रहे हैं जिनमें पानी रखे चांदी के छल्ले का उपाय आपको चमत्कारिक फल दे सकता है। 4/9 4 रात भर पानी में रखें चांदी का छल्ला बाजार से किसी भी डिजाइन में अपनी पसंद का चांदी का एक छ्ल्ला ले आएं। किसी भी गुरुवार की रात इसे पूरी रत के लिए पानी में डालकर रखें। सुबह इसे भगवान विष्णु के चरणों पर रखें और पूरी विधि-विधान से उनकी पूजा करें। 5/9 5 रात भर पानी में रखें चांदी का छल्ला पूजा खत्म होने के बाद छल्ले को भी चंदन लगाएं, फिर धूप दिखाकर अक्षत चढ़ाएं। आपका यह छल्ला अभिमंत्रित हो चुका है। अब इसे दाहिने हाथ की सबसे छोटी अंगुली यानि कि कनिष्ठा अंगुली में पहन लें। 6/9 6 फायदे इसके आपको कई फायदे मिलते हैं। सबसे पहले तो चंद्रमा और शुक्र से जुड़ा होने के कारण यह आपकी खूबसूरती बढ़ाता है। चेहरे की चमक बढ़ती है और दाग-धब्बे मिट जाते हैं। इसके अलावा यह आपके मस्तिष्क शांत करता है और अगर आपको बहुत अधिक गुस्सा आता है तो उसे भी नियंत्रित करेगा। 7/9 7 फायदे कमजोर चंद्रमा सबसे पहले व्यक्ति की मानसिक क्षमता को कम करता है, चांदी का यह अभिमंत्रित छल्ला चंद्रमा को मजबूत करके आपकी मानसिक क्षमताओं को बढ़ाता है। साथ ही अगर आपको कफ, अर्थराइटिस, जोड़ों या हड्डियों से जुड़ी परेशानियां हों तो यह उसमें भी आपको लाभ पहुंचाता है। सबसे बड़ी बात कि आपको इसका असर बहुत जल्दी दिखता है। 8/9 8 चांदी की चेन जिन लोगों को अंगूठी पहनना पसंद ना हो वे इसी प्रकार से अभिमंत्रित करके चांदी की चेन भी पहन सकते हैं। यह आपके वात, कफ और पित्त तीनों को ही नियंत्रित करता है। इससे आपकी वाक-क्षमता यानि की बोलने की क्षमता में अद्भुत विकास होता है। जिन्हें बोलने में परेशानी होती हो या हकलाहट की समस्या हो उन्हें यह उपाय अवश्य करना चाहिए। 9/9 9 चांदी के बर्तनों का इस्तेमाल अगर यह भी आप ना कर सकें तो चांदी के ग्लास में पानी पीना भी आपकी कफ की समस्या दूर कर सकती है। चांदी की कटोरी या चम्मच से शहद खाएं, इससे अगर आपको साइनस की समस्या हो या बार-बार सर्दी-खांसी होती हो, तो वह दूर हो जाएगी। इससे शरीर के विषैले तत्व भी निकल जाते हैं और आप बार-बार बीमार नहीं पड़ते हैं। 3 कमेंट Read Write संबंधित लेख आपके शुभ कामों का फल पाने से रोकती है बिंदी, पूजा के दौरान ना करें इस्तेमाल मरते हुए आदमी का यह खत लाइफ में आपके हर अनसुलझे सवाल का जवाब देगा खाने की आदतों से जानें कौन से ग्रह कमजोर हैं आपके क्या आप बता सकते हैं इस पिक्चर में अलग क्या है? सावधान रहें, सच डरा भी सकता है आपको.... मेहनत नहीं करना चाहते? सोते-सोते घटाएं वजन और देखें समग्र स्पीकिंग ट्री मेरी प्रोफाइल आज विगत सप्ताह विगत माह Navjot Mehta SILVER 1 क्रम1000 प्वाइंट Apail Kapoor SILVER 2 क्रम622 प्वाइंट Ps Murthy SILVER 3 क्रम546 प्वाइंट Dinesh SILVER 4 क्रम515 प्वाइंट Jyoti SILVER 5 क्रम515 प्वाइंट Nihar Ranjan Pradhan SILVER 6 क्रम513 प्वाइंट Abhinav Agrawal SILVER 7 क्रम512 प्वाइंट Tejveer Yadav SILVER 8 क्रम512 प्वाइंट Paresh Redkar SILVER 9 क्रम510 प्वाइंट Akash Roy SILVER 10 क्रम1163 प्वाइंट Times Point और जानें सबसे प्रसिद्ध कल से 3 सालों के लिए शनिदेव कर रहे हैं तुला राशि का रुख, इन तीन कामों को करने से बचें विपत्ति लेकर आते हैं ये 5 अतिथि, भूलकर भी इन्हें अपने घर ना बुलाएं जानिए मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2018 काल भैरव की पूजा से मिलेगी भूत-प्रेत बाधाओं से मुक्ति 26 अक्टूबर राशिफल: आपके कटु वचन क्लेश का कारण बन सकते हैं और देखें अन्य रोचक कहानियां करोड़पतियों की तरह खर्च करते हैं इन 5 राशियों के लोग, कहीं आपका नाम भी तो नहीं है इनमें! सबसे मेहनती होती हैं ये 8 राशियां, क्या आपका नाम है इनमें? ढाई सालों के लिए केतु रहेंगे मकर राशि में: 2018 में इन राशियों की बदलेगी किस्मत अगर बच्चा अचानक लगाने लगे झाड़ू, तो यह संकेत है इस बात का तो इसलिए कुरुक्षेत्र युद्ध के एक भी योद्धा का शव नहीं मिला आज तक.... इस समय कुल 5 राशियां हैं शनि देव के घेरे में, इन्हें तुरंत करने चाहिए ये उपाय कमेंट फेसबुक कमेंट 3 स्पीकिंग ट्री कमेंट Priya Sharma धन्यवाद जी 11 घण्टा पहले Sanjoy Pandey अच्छी बात हैं | 1 दिन पहले Madhurita Jha अच्छा है | 1 दिन पहले   Home   |   About Us   |   Terms of Use   |   Privacy Policy   |   FAQ   |   English Site   |   Sitemap   |   Speaking Tree Print Articles   |   Contact Us © 2017 Times Internet Limited. All rights reserved Share with

No comments:

Post a Comment