Tuesday, 22 August 2017

ज्ञान, कर्म एवं उपासना योग की त्रिवेणी

 1 ट्रेंडिंग देश बॉलीवुड वीडियो नो फेक न्यूज़ जीवन मंत्र स्पोर्ट्स क्विज़ नया विदेश खबरें जरा हटके गैजेट्स मूवी रिव्यु ऑटो हेल्थ खाना खज़ाना Advertisement   ज्ञान, कर्म एवं उपासना योग की त्रिवेणी : रामदेव Bhaskar News Network | Oct 22,2015 3:35 AM IST जिसप्रकार शरीर पर नशाखोरी जैसी बुराइयों का असर दिखाई देता है, उसी प्रकार योग योग से होने वाले लाभ का असर भी प्रदर्शित होता है। योग चेहरे पर चमक लाता है और चमकता हुआ चेहरा हर किसी को आकर्षित करता है। इसलिए अपनी दिनचर्या में कम से कम एक घंटा योग के लिए जरूर निकालना चाहिए। यह बात योगऋषि स्वामी रामदेव जी ने कही। वे महाबीर स्टेडियम में योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर के दूसरे दिन बुधवार को साधकों को योगाभ्यास के दौरान संबोधित कर रहे थे। शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ भारत स्वाभिमान न्यास के राज्य प्रभारी ईश आर्य, पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी संजीव धीमान, केंद्रीय प्रभारी राकेश कुमार, जयदीप आर्य, महिला राज्य प्रभारी बहन सत्या, सह राज्य प्रभारी डाॅ. प्रवीन पूनिया, राज्य कार्यालय प्रभारी दीपक शर्मा, राज्य वाहन प्रभारी सतबीर सिंह, राज्य संवाद प्रभारी देवेंद्र सिंह ने दीप प्रज्जवलित करते हुए किया। वहीं मंच संचालन बहन सत्या ने किया। साधकों को संबोधित करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि मां सरस्वती के ज्ञान योग के तीन सूत्र हैं। शुद्ध ज्ञान, शुद्ध कर्म और शुद्ध उपासना ही योग की त्रिवेणी है। भगवान हनुमान को अपना आईकॉन बताते हुए स्वामी जी ने कहा कि योग करने से मन पवित्र होगा है और मन अगर पवित्र है तो कर्म भी पवित्र होंगे। इसलिए अगर मन और कर्म पवित्र होंगे तो उसकी उपासना भी सफल होगी। यही सफलता का सूत्र है। स्वामी जी ने कहा कि गुरु केवल मार्ग बताते हैं। इन मार्गों पर चलना आप लोगों को ही है। गीता में भी यही लिखा है कि जो कर्म करेगा, दंड या इनाम भी उसे ही मिलेगा। इसलिए बच्चों में बचपन से ही अच्छे संस्कार डालो। अगर बच्चे चरित्रवान होंगे तो देश समाज का नवनिर्माण होगा। पुलिस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बाबा ने खानपान पर विशेष ध्यान देने को कहा। कहा कि सात्विक खानपान शुद्ध विचार आत्मा को पवित्र बनाते हैं। सुबह दही, दिन में छाछ और शाम को दूध का सेवन सेहत के लिए वरदान बताते हुए स्वामी जी ने पेट की अधिकांश बीमारियों की जड़ खानपान को ही बताया। उन्होंने लोगों से प्रतिक्रिया भी ली। शिविर में सुरेंद्र हिंदुस्तानी, डॉ. अशोक गर्ग, वीरसैन जैन, गीता भूटानी, त्रिभुवन, मुनीराम खटक, शकुंतला, सतबीर मौजूद रहे। महावीर स्टेडियम में किशोरों बच्चों को अासन सिखाते योग गुरू बाबा रामदेव। फोटोसुभाष टाक।  RECOMMENDED 1500 रुपए का फ्री फोन लेकर अंबानी को 3 साल में आप देंगे इतने रुपए Lifestyle गड्ढे से आ रही थी आवाजें, जैसे ही लोगों ने देखा मच गई अफरा-तफरी Khabre Zara Hat ke  इस खूबसूरत रेसलर को सरेआम किस कर चुके हैं 'द ग्रेट खली', हुई थी Crazy Sports 15 साल की लड़की के पेट में दर्द, डॉक्टर ने बताई वजह तो चौंक गई भाभी Uttar Pradesh Lenovo K8 Note देता है 20 घंटे का बैटरी बैकअप,डुअल रियर कैमरा, 4GB रैम Lifestyle भोजपुरी एक्टर ने शो के पैसे से कराया भंडारा, इस एक वजह से था बेहद दुखी Bihar पार्टी में ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर पहुंची श्रीदेवी की बेटी, ये सेलेब्स भी दिखे Entertainment छुट्टी लेकर आया फौजी पति तो प्रेग्नेंट मिली पत्नी, फिर ऐसे खत्म हुई कहानी Chhatisgarh इस डॉक्युमेंट के बिना नहीं मिलेगा Jio फोन, प्री बुकिंग से पहले जान लें ये Lifestyle 6 घंटे की तेज बारिश में तैरता दिखा चंडीगढ़, कार के अंदर दिखा ऐसा नजारा Union Territory इवेंट में रिवीलिंग टॉप पहन पहुंच गईं जैकलीन, तापसी ने भी कैरी की शॉर्ट ड्रेस Entertainment लड़की बनी लड़का और लड़का बना लड़की, अब दोनों मिलकर करेंगे ये काम Maharashtra New TRICK: अब ऐसे निकलेगी Jio नंबर की Call डिटेल Lifestyle मरने से पहले हड्डियों का ढांचा रह गया था ये एक्टर, ऐसी हो गई थी हालत Entertainment टेबल के नीचे घुस गईं लड़कियां-कुछ ने छुपाया मुंह, ऐसा था कॉल सेंटर का हाल Uttar Pradesh Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे! Web Title: 'ज्ञान, कर्म एवं उपासना योग की त्रिवेणी : रामदेव' (News in Hindi from Dainik Bhaskar) DOWNLOAD APP Other Mobile Sites:GujaratiEnglishMarathiVideos Copyright © 2017 - 18 DB Corp ltd., All Rights Reserved. 

No comments:

Post a Comment